मुंबई: लगता है बीसीसीआई की झोली टीमों को बेहतर खेल पर ईनाम देते-देते खाली हो जाएगी। अंडर-19 टीम को विश्वकप जीतने में बेंगलूरु में खास ट्रीट देते समय बोर्ड को सीनियरों के कारनामे की खबर मिली। नतीजतन खुशी से दोहरे हो रहे बोर्ड ने उनके लिए 10 करोड़ के ईनाम का ऐलान कर दिया।
बीसीसीआई के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ब्रिसबेन से बताया कि बोर्ड ने टीम को 10 करोड़ के ईनाम का ऐलान किया है। साथ ही 6 मार्च को दिल्ली में टीम के स्वागत के लिए एक विशाल समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
लॉस एंजिलस.
पॉप सिंगर एवं अभिनेत्री जैसिका सिंपसन, टोनी रोमो को लेकर खासी गंभीर नजर आ रही है। वह अब इस रिश्ते को आगे बढ़ाने पर आमादा लग रही है। दोनों कुछ दिनों से साथ हैं और उन्होंने एक-दूसरे को अच्छे से जान भी लिया है।
जैसिका के करीबी लोगों का कहना है कि वह किसी भी पल शादी कर सकती है। कहा जा रहा है कि जैसिका व रोमो के विचार काफी मिलते हैं, मानो दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।
मेलबोर्न: प्रसिद्ध क्रिकेट लेखक पीटर रिबोक ने सचिन तेंडुलकर के दोनों फाइनलों में किए गए यादगार प्रदर्शन पर उनकी दिल खोलकर तारीफ करते हुए कहा कि मास्टर ब्लॉस्टर क्रिकेट इतिहास के सबसे जादुई और सम्मोहक बल्लेबाजों हैं।
सिडनी मानिर्ंग हेराल्ड में अपने कॉलम में रीबोक ने लिखा पिछले 15 सालों में क्रिकेट के प्रंशसकों ने कई शानदार खिलाड़ियों को देखा, लेकिन सचिन तेंडुलकर और शेन वार्ने का क्रिकेट कैरियर सबसे विलक्षण रहा है।
ये दोनों खिलाड़ियों ने अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया, लेकिन साथ ही वे असाधारण प्रतिभा के धनी क्रिकेट के कलाकार भी थे।
वार्न की ताकत उनकी जोरदार प्रतिस्पर्धी भावना थी। तो सचिन एक बल् लेबाजी के शास्त्री थे, लेकिन वे अहम से कोशों दूर एक परिपूर्ण स्ट्रोक प्लेयर हैं।
रिबोक ने भारतीय नवजवान खिलाड़ियों की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने रिकी पोंटिंग की टीम का टेस्ट और वन डे सिरीज दोनोंे में निडर होकर सामना किया।
ब्रिसबेन:
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज कॉमनवेल्थ बैंक क्रिकेट सीरीज के दूसरे फाइनल मैच के दौरान मैदान में घुस आए एक नग्न व्यक्ति को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउण्डर एंड्रयू सायमंड्स ने धराशायी कर दिया। इस वाकये के दौरान मैदान पर पुलिस के आ जाने से अजीबोगरीब हालात पैदा हो गए जिसकी वजह से मैच थोड़ी देर के लिए रुक गया।
हुआ यूं कि मैच की दूसरी पारी में जब सायमंड्स बल्लेबाजी कर रहे थे तभी एक नग्न व्यक्ति सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए सबको आश्चर्यचकित कर मैदान में आ घुसा मगर सायमंड्स ने उसे रग्बी के मंझे हुए खिलाड़ी की तरह कंधे से धक्का मारकर धराशायी कर दिया।
बाद में मैदान पर पहुंची पुलिस ने पिच पर पहुंचे नग्न व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसे जुर्माना या फिर गाबा मैदान में प्रवेश पर आजीवन पाबंदी की सजा का सामना करना पड़ सकता है।