View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Saturday, January 19, 2008

मुखौटा लगा तीहरा शतक

कोलकाता.centurian क्रिकेट में करप्शन किस हद तक प्रवेश कर चुका है इसका उदाहरण शुक्रवार को कोलकाता में देखने को मिला। यहां क्लब क्रिकेट में किसी और के नाम पर एक युवक खेला और न सिर्फ खेला बल्कि तिहरा शतक (126 गेंद 301 रन) भी ठोंक डाला।

जब खुलासा हुआ तो सबके होश उड़ गए। युवक मैदान छोड़कर भाग गया और आयोजक गफलत कैसे हुई का पता लगाने लगे। फिलहाल इस युवा प्रतिभा की खोज जारी है। दरअसल हुआ यह कि कोलकाता के एक स्टेडियम में कांचरपाड़ा क्लब और दमदम क्लब के बीच स्कूल क्रिकेट खेला जा रहा था।

इसमें कांचरपाड़ा की ओर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मसरूम ने 301 रन बना डाले। मैदान और मैदान के बाहर सब हैरान थे कि ऐसा कैसे हो सकता है। जिस मसरूम सरकार को वे जानते थे वह ऐसी धुआंधार पारी नहीं खेल सकता और यह मसरूम तो मैदान के चारों ओर रनों की आतिशबाजी कर रहा है। राज पर से पर्दा तब हटा जब मसरूम ने 300 रन बनाने के बाद अपना हेलमेट उतारा।

सभी भौंचक रह गए, उनके सामने जो शख्स बल्ला उठाए खड़ा था वह मशरूम नहीं सोमिन है। अंपायर गौतम राय ने भी पुष्टि की कि यह मसरूम नहीं। जांच के बाद पता चला कि मसरूम की जगह बल्लेबाजी के लिए कांचरपाड़ा क्लब ने सोमिन को उतार दिया था, ताकि मसरूम को आगे बढ़ाया जा सके।

इसके लिए डॉक्टरी जांच के बाद हेरफेर किया गया। जांच के बाद मसरूम के पहचान पत्र पर सोमिन का फोटो चिपका दिया गया। उधर, सोमिन का कहना है कि वह तो दुनिया के सामने अपने हुनर का प्रदर्शन करना चाहता था।

हालांकि जब सोमिन को पता चला कि यह अपराध है तो मैदान से फुर्र हो गया। अंपायर गौतम राय का कहना है कि मामले की जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल को दे दी गई है। हमें सोमिन के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार है।

उधर सोमिन का कहना है कि वह कई दिनों से मौका ढूंढ़ रहा था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला। इसी बीच उसकी कांचरपाड़ा कोचिंग क्लब से बात हुई। वह हेलमेट पहने मैदान में आया था इसलिए कोई उसे पहचान नहीं पाया।

कहर का जवाब कूची

साहित्य, कला और आतंक: बहस

चित्रकार मंजीत बावा इन दिनों कोमा में हैं। उनकी कुछ कृतियां ऐसी भी हैं जिनके विषय मनुष्य-मनुष्य और पशु-पशु के बीच शांतिपूर्ण तथा सह-अस्तित्व से सरोकार रखने वाले हैं।

बावा ही क्यों, जिंदगी और उससे जुड़े सर्जनात्मक सरोकारों के समर्थन में ऐसे अनेक मुद्दे हैं, जिन्हें चित्रकारों ने अपने विषय में शामिल किया है। निश्चित रूप से इनमें आतंकवाद और उससे जुड़ी घटनाएं शामिल हैं।

अफगानिस्तान में आतंक के हिमायतियों ने बुद्ध की अद्भुत और विशालकाय प्रतिमाओं को जब तोपों से उड़ाया तब सैकड़ों चित्रकारों ने बुद्ध की इमेज और उनके विचारों को कैनवास पर उतारा। सृजनधर्मियों का विरोध दर्ज करने का यही ढंग होता है। हालांकि यह प्रतिकार आंदोलन की शक्ल में नहीं था। बल्कि अपने-अपने स्टूडियों में खामोशी से चित्रकारों ने यह काम किया। उस घटना के बाद अगले कई महीनों में लगने वाली चित्र कृतियों की अनेक प्रदशर्नियों में बुद्ध की छवि का लगातार मौजूद रहना इस तथ्य का प्रमाण है।

यही क्यों, पंजाब में जब आतंकवाद पंजे पसार चुका था तब रघु राय, दयानिता सिंह और अर्पणा कौर जैसे चित्रकारों ने अपने भीतर के भाववेगों को कैनवास के जरिए व्यक्त किया। अतुल देहिया के बहुत सारे कामों में आतंकवाद जैसा विषय प्रबलता से मौजूद है।

उन्होंने हवाई अड्डे, सिनेमाघरों और बाजारों में हुई आतंकी घटनाओं को कैनवास पर उतारा। चित्रकारों की यह फेहरिस्त खासी लम्बी है। आतंक की तमाम घटनाएं संवेदनशील चित्रकारों को लगातार विषय बनाने को आतुर करती रही हैं। फिर दहशत किसी भी शक्ल में क्यों न हो।

धीमें रनरेट के लिए आस्ट्रेलिया पर जुर्माना

पर्थ.कहते हैं ना कि सिर मुढ़वाते ही ओले पड़ गए। वही हाल आस्ट्रेलिया का है। एक तो अपने ही घर में भारत से टेस्ट मैच हार गए और साथ ही धीमे रन रेट के लिए उन पर जुर्माना भी ठोका गया है। मैच रेफरी मैइक प्रोक्टर ने उन पर यह फाइन लगाया है।

मेजबान टीम ने तय ओवर से दो ओवर कम फेकें। इसके लिए रिकी पोंटिग को अपनी मैच फीस का 20 प्रतिशत और अन्य खिलाड़ीयों को मैच फीस का 10 प्रतिशत फाइन भरना पड़ेगा।

..तो होगी सख्त कार्रवाई

इंदौर. i क्या शहर में हर तरफ कलेक्टर और एसपी जाकर स्थिति संभालेंगे? आप लोग किस लिए हैं? अब यदि किसी थाना क्षेत्र में तनाव हुआ और कार्रवाई में ढिलाई बरती गई तो संबंधित सिपाही से लेकर एडीशनल एसपी तक को निलंबित कर विभागीय जांच करूंगा।

शुक्रवार सुबह डीआईजी वी. मधुकुमार कड़क लहजे में यह बात कहते नजर आए। अवसर था टीआई और सीएसपी मीटिंग का। एसपी अंशुमान यादव जब पुलिस कंट्रोल रूम में यह बैठक ले रहे थे तब अचानक डीआईजी आए और गुरुवार रात मोरसली गली में तनाव की घटना पर नाराजगी व्यक्त की।

वे बोले कम बल की बात कहकर व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जा सकती। मोबाइल व अन्य सुविधाएं भी पहले के मुकाबले ज्यादा हैं फिर क्यों हालात बिगड़ने के बाद ही आपको पता चलता है?

डीआईजी मात्र पांच मिनट रुके। इसके बाद एसपी ने कहा मोहर्रम के दौरान किसी भी सिपाही या अधिकारी की लापरवाही पाई जाती है तो वे विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें। उन्होंने अखाड़ों और जुलूस के दौरान सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए।

700 जवानों का अतिरिक्त बल :एसपी ने कहा मोर्हरम के दौरान आरएएफ की एक कंपनी, एसटीएफ की एक कंपनी, आरएपीटीसी के साथ एसएफ के तीन असिस्टेंट कमांडेंट सहित 700 जवानों का अतिरिक्त बल तैनात रहेगा।

जरूरत के मुताबित वॉच टॉवर और पिकेट्स भी लगेंगे। जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले धार्मिक स्थलों पर भी कड़ी निगरानी रहेगी।

नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को मिलेंगे हेलमेट और डंडे : नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को जुलूस के साथ तैनात किया जाएगा। पांच-पांच सदस्यों की टीम एडीशनल एसपी, सीएसपी तथा टीआई के निर्देशन में कार्य करगी। उन्हें सुरक्षा के लिए हेलमेट, गार्ड और डंडे भी दिए जाएंगे।

वीडियोग्राफी होगी :

जुलूस और अखाड़ों के दौरान पुलिस के कैमरामैन भी तैनात रहेंगे। इससे हर आने-जाने वाले शख्स की वीडियोग्राफी हो जाएगी और शरारती तत्वों को पकड़ लिया जाएगा।

लोहान ने मुर्दाघर में काटी सजा

लॉस एंजिल्स. lindsay नशे में धुत्त होकर गाड़ी चलाने के आरोप में दोषी पाई गईं हॉलीवुड अभिनेत्री लिंडसे लोहान को सजा के तौर पर मुर्दाघर में भी कुछ वक्त काटना पड़ा।

लोहान के वकील ब्लेयर वर्क ने एक जज को बताया कि उनकी 21 वर्षीय मुवक्किल सजा के एक ऐसे चरण में पहुंच र्गई जहां उन्होंने मुर्दाघर में दो दिन तक चार-चार घंटे गुजारे। उन्होंने दो महीने पुनर्वास केंद्र में भी बिताए और सामुदायिक सेवा भी की।

यह बातें वर्क ने प्ली वार्गेन की शर्र्तो को पूरा करने के लिए उनकी ओर से हुई प्रगति पर सुनवाई के दौरान कहीं। अदालत ने लोहान को इस कारण मुर्दाघर में सजा काटने का हुक्म दिया था ताकि चालकों को दिखाया जा सके कि नशे में धुत्त होकर वाहन चलाने के क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं।

इससे उन्हें वाकफि कराया जा सके। उन्हें दो दिन अस्पताल की इमरजेंसी में काम करके बिताना चाहिए। लोहान पिछले साल दो बार शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार हो चुकी हैं। उन्हें गत अगस्त में दोषी ठहराया गया था

पर्थ में हारा ऑस्ट्रेलिया, भारत ने चुकाया बदला

पर्थ. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेला गया मैच भारत ने 72 रनों से जीत लिया और ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को उसके घर में ही रोक दिया। पर्थ में मिली इस ऐतिहासिक जीत से जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया से एक तरफ अपना पुराना हिसाब चुकता किया है वहीं 2001 में कोलकता में मिली जीत के पलों की याद भी दिला दी है।

उस वक्त भी टीम इंडिया ही थी जिसने ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोका था और इस बार भी पहले की तरह ऑस्ट्रेलिया 16 टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत से एक बार फिर हार गया है। इतिहास ने एक बार फिर अपने आपको दोहराया है फर्क सिर्फ इतना है कि उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान स्टीव वॉ थे और इस बार रिकी पॉटिंग।

मैदान बदल गए कप्तान बदल गए पर कहानी वही की वही रही ,एक बार फिर भारतीय जाबांज खिलाड़ियों ने एक नया इतिहास रचा और ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जीत का सुनहरा अध्याय लिख दिया है जिसकी अनुगूंज क्रिकेट जगत में लंबे समय तक सुनाई देगी ।

यूं जीता भारत

ऑस्ट्रेलिया को लगातार 17 वीं टेस्ट जीत दर्ज करने के लिए413 रनों का लक्ष्य पूरा करना था । लेकिन पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 340रन बनाकर आउट हो गई। भारत की इस जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ पूरी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।

पहला विकेट :413 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट 21 रनों के योग पर खोया। भारतीय गेंदबाज इरफान पठान ने रोर्जस (15) को धोनी के हाथों कैच कराया ।

दूसरा विकेट : इरफान पठान ने फील जैक्स 16 को जाफर के हाथों आउट कर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया । इस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 9.4 ओवर में (43) रन बनाए थे ।

तीसरा विकेट : ईशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉटिंग (45) को द्रविड़ के हाथों स्लिप में कैच आउट कराकर भारत को एक बड़ी सफलता दिलाई। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया ने 33.1 ओवर में 117 रन बना लिए थे ।

चौथा विकेट : आरपी सिंह ने माइक हसी (46) को एलबी डब्लू ऑउट कर भारत को चौथी महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। ऑस्ट्रेलिया ने इस वक्त 44.6 ओवर में 159 रन बना लिए थे ।

पांचवा विकेट : एक बार फिर भारतीय कप्तान सायमंड्स पर भारी पड़े और उन्होंने सायमंड्स (12) को एल बी डब्लू आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तकड़ा झटका दिया। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 177 रन था।

छटवां विकेट : गेंद इस बार सहवाग के हाथों में थी और सहवाग ने एडम गिलक्रिस्ट (15) को बोल्ड कर भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ा दी । इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 227 रन था और गिलक्रिस्ट के आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया गहरे दबाव में आ गया ।

सातवां विकेट : सहवाग ने एक बार फिर कमाल दिखाया और ब्रेट ली (0) को लक्ष्मण के हाथों कैच कराकर ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका दिया। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60.2 ओवर में 229 रन था।

आठंवा विकेट : एम जे क्लार्क 81 रन बनाकर कुंबले की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए। और इस तरह ऑस्ट्रेलिया की रही सही उम्मीद भी खत्म हुई। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया टीम का स्कोर 253 रन था ।

नौवां विकेट : शानदार बल्लेबाजी करने के बाद ,एस ऑर क्लार्क 32 इरफान पठान की गेंद पर धोनी के हाथों कैच आउट हुए। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 326 रन था ।

दसवां विकेट (और जीत गया भारत) : शॉन टेट 4 रन बनाकर जैसे ही आरपी सिंह की गेंद पर बोल्ड हुए भारतीय खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और हो भी क्यों ना आखिर ऑस्ट्रेलिया को उसकी मांद में जाकर टीम इंडिया ने मात जो दे दी थी । इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 340 रन बनाकर आउट हो गई। जानसन ने 50* रन बनाए ।

Tuesday, January 15, 2008

माय एफएम आज से रायपुर में भी

रायपुर. भास्कर समूह का रेडियो स्टेशन 94.3 माय एफएम बुधवार से रायपुर में शुरू हो रहा है। बिलासपुर के बाद राज्य में इस दूसरे रेडियो स्टेशन की शुरुआत के साथ ही माय एफएम देशभर में समूह का पंद्रहवा रेडियो स्टेशन हो जाएगा।

एसी नेल्सन के सर्वे के अनुसार 94.3 माय एफएम जयपुर, उदयपुर, इंदौर, भोपाल व अहमदाबाद में पहले ही नंबर 1 रेडियो चैनल का दर्जा हासिल कर चुका है। रायपुर के बाद माय एफएम कोटा व जबलपुर से भी शुरू होगा, जिसके साथ ही यह लोकप्रिय रेडियो स्टेशन 7 राज्यों के 17 शहरों में सुना जा सकेगा।

बाहर होने से दुखी हैं बकनर

मोंटेगो बे(जमैका): बड़े बे आबरु होकर स्वेदश लौटे विवादास्पद अंपायर स्टीव बकनर ने मंगलवार को कहा है कि ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सिरीज के बीच में ही इस तरह लौटने से वे निराश हैं।

उन्होंने कहा, वे ऑस्ट्रेलिया में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अंपायरिंग न कर पाने से दुखी हैं। लेकिन वे आईसीसी के निर्णय का पूरा सम्मान करते हैं। भूल करना मानव का स्वभाव है तो इसे माफ करना देवत्व की निशानी है। लेकिन वे इतना ही कहना चाहेंगे 35 अपीलों में सिर्फ 2 गलत निर्णय के आधार पर ही उन्हें बाहर कर दिया गया।

सिडनी टेस्ट में भारत के खिलाफ कई निर्णय देने वाले बकनर को आईसीसी ने भारतीय खेमें की शिकायत पर बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब पर्थ में उनकी जगह न्यूजीलैंड के बिल बोडेन अंपायरिंग करेंगे।

बकनर के स्वदेश लौटने पर उनके प्रति समर्थन दर्शाने के लिए विमानतल में पत्रकारों और समूहों ने उनकी अगवानी करने की योजना बनाई थी। लेकिन इससे बचते हुए चुपचाप घर लौटे।

आईसीसी के सबसे अनुभवी अंपायर बकनर अब तक 120 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने लगातार पांच बार आईसीसी विश्वकप के फाइनल में अंपायरिंग की।

पाकिस्तान में बसेंगी ब्रिटनी स्पीयर्स!

इस्लामाबादआखिर पाकिस्तानी मर्दो में ऐसा क्या है कि पश्चिमी देशों की ग्लैमरस महिलाएं उनके साथ यहां आकर बसने से खुद को रोक नहीं पातीं? अब खबर है कि अमरीका की जानी-मानी पॉप सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स इस्लाम धर्म कबूल कर लेने वाली हैं और उन्होंने पाकिस्तान मूल के अपने नए प्रेमी अदनान गालिब के साथ नए सिरे से जिंदगी शुरू करके यहीं बस जाने का मन बना लिया है। देखने वाली बात यह है कि ब्रिटनी का यह पाक प्रेम कितने दिन चलता है।

दो बार तलाक लेने वाली ब्रिटनी इन दिनों अदनान के साथ प्यार की पींगें बढ़ाने में मशगूल हैं। दोनों देर रात तक एक साथ घूमते हैं। अदनान एक फोटो एजैंसी के लिए काम करता है और अब ब्रिटनी का उसके बगैर गुजारा नहीं है।

अदनान ब्रिटेन के बर्मिघम शहर के एक प्रतिष्ठित सुन्नी मुस्लिम परिवार से है। खबर है कि अदनान के परिवार ने उसकी हरकतों से तंग आकर उससे अपना पल्ला झाड़ लिया है। अदनान के एक दोस्त के हवाले से कहा जा रहा है, ‘उसके माता-पिता तंग आ चुके हैं।

इसी हफ्ते उसके अब्बा उसे आखिरी चेतावनी दे चुके हैं कि वह या तो ब्रिटनी को छोड़ दे, वरना उनके लिए वह मर चुका है। लेकिन अदनान को उनकी कोई परवाह नहीं।’

पहले भी हैं ऐसे किस्से

अरबपति परिवार की जैमिमा खान भी क्रिकेटर इमरान खान से शादी कर पाक में बस गई थीं। हालांकि, यह शादी कामयाब नहीं हो पाई। राजकुमारी डायना भी लंदन में रहने वाले पाक मूल के कार्डियोलॉजिस्ट हसनत खान से प्यार की पींग बढ़ा चुकी थीं, लेकिन गहरी सांस्कृतिक खाई के चलते हसनत ने डायना से दूरी बना ली। डायना से इश्क का असर यह हुआ कि हसनत ने जिस अफगान महिला से निकाह रचाया, वह भी कामयाब नहीं हो पाया।

15000 रुपए से भी कम के लैपटाप लांच

नई दिल्ली. एचसीएल इंफोसिस्टम्स ने 15000 रुपए से भी कम कीमत वाले लैपटाप लांच किए हैं। जिन पर मोबाइल इंटरनेट कंप्यूटिंग का लुत्फ लिया जा सकता है। एचसीएल पहले ही लीपटाप नाम से लैपटाप की एक रेंज बाजार में पेश कर चुकी है।

एंट्री लेवल के लैपटाप में कोई हार्ड ड्राइव नहीं है और यह लाइनक्स पर चलता है। अब माईलीप एक्स और वाई सीरीज में से वाई सीरीज पर माइक्रोसाफ्ट विस्टा चलाया जा सकता है। इंटेल के क्लासमेट की तरह दो नए माडल पेश किए जा रहे हैं। इनमें 7 इंच की स्क्रीन का वजन एक किग्रा से भी कम है। लेकिन एचसीएल ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं ताकि इसे छात्रों के अलावा अन्य लोगों के काम भी लाया जा सके।

क्लासमेट में जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वहीं एचसीएल के लैपटाप में इंटरनेट चलाया जा सकता है। क्लासमेट के मुकाबले एचसीएल के लैपटाप की कीमत काफी कम है। माईलीप उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो आनलाइन रहना चाहते हैं। वजन कम होने के कारण यह कहीं भी ले जाया जा सकता है।

कीमतें :

माईलीप एक्स सीरीज की कीमतें 13,990 रुपए से शुरू होती है। हाईएंड माईलीप की कीमत 30,000 रुपए है।

वजन :

केवल 960 ग्राम है। इसमें इंटेल का अल्ट्रा मोबाइल प्लैटफार्म और माइक्रोसाफ्ट का विस्टा होम प्रीमियम आपरेटिंग सिस्टम भी लगा है।

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: