View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Tuesday, January 15, 2008

15000 रुपए से भी कम के लैपटाप लांच

नई दिल्ली. एचसीएल इंफोसिस्टम्स ने 15000 रुपए से भी कम कीमत वाले लैपटाप लांच किए हैं। जिन पर मोबाइल इंटरनेट कंप्यूटिंग का लुत्फ लिया जा सकता है। एचसीएल पहले ही लीपटाप नाम से लैपटाप की एक रेंज बाजार में पेश कर चुकी है।

एंट्री लेवल के लैपटाप में कोई हार्ड ड्राइव नहीं है और यह लाइनक्स पर चलता है। अब माईलीप एक्स और वाई सीरीज में से वाई सीरीज पर माइक्रोसाफ्ट विस्टा चलाया जा सकता है। इंटेल के क्लासमेट की तरह दो नए माडल पेश किए जा रहे हैं। इनमें 7 इंच की स्क्रीन का वजन एक किग्रा से भी कम है। लेकिन एचसीएल ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं ताकि इसे छात्रों के अलावा अन्य लोगों के काम भी लाया जा सके।

क्लासमेट में जहां इंटरनेट की सुविधा नहीं है, वहीं एचसीएल के लैपटाप में इंटरनेट चलाया जा सकता है। क्लासमेट के मुकाबले एचसीएल के लैपटाप की कीमत काफी कम है। माईलीप उन लोगों के लिए बनाया गया है, जो आनलाइन रहना चाहते हैं। वजन कम होने के कारण यह कहीं भी ले जाया जा सकता है।

कीमतें :

माईलीप एक्स सीरीज की कीमतें 13,990 रुपए से शुरू होती है। हाईएंड माईलीप की कीमत 30,000 रुपए है।

वजन :

केवल 960 ग्राम है। इसमें इंटेल का अल्ट्रा मोबाइल प्लैटफार्म और माइक्रोसाफ्ट का विस्टा होम प्रीमियम आपरेटिंग सिस्टम भी लगा है।

1 comments:

Unknown said...

:)इस पन्ने पर अपने बारे में कुछ अगड़म-बगड़म लिखो जी, खाली-खाली अच्छा नहीं लगता। :)

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: