View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Thursday, December 27, 2007

दुखी-दुखी है जेसीका सिम्पसन

लंदन. दुखी-दुखी है जेसिका सिम्पसन अभिनेत्री जेसीका सिम्पसन आजकल बहुत दुखी हैं। दुख की वजह उनकी फिल्म ‘ब्लॉन्ड एम्बिशन’ का बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क जाना है। अमरीका में पहले सप्ताह में इस फिल्म ने 200 पौंड की कमाई की। पहले निर्माताओं ने फिल्म की डीवीडी रिलीज करनी थी, पर बाद में इसे सिनेमाघर में रीलीज करने का फैसला किया गया।

फिल्म की नाकामयाबी से लिया सबक
उम्मीद थी कि जेसिका व ल्यूक विल्सन के होने से फिल्म को रिकॉर्ड सफलता मिलेगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। फिल्म को जेसिका के गृहराज्य टैक्सास के 8 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन वहां दर्शक मुश्किल से ही पहुंचे। फिल्म की नाकामयाबी से सबक लेते हुए अगले माह इसकी डीवीडी रिलीज करने का फैसला किया गया है।

हेडेन और कुंबले के नाम रहा पहला दीन

मेलबोर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 337 रन बना लिए। जॉनसन 10 तथा एस आर क्र्लाक 21 रन बनाकर खेल रहे है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू हेडेन ने आज शानदार शतक लगाते हुए 124 रन बनाए वहीं दूसरी तरफ भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर अकुंश लगाने में सफलता प्राप्त की।

आज सुबह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी फील जैक्स 66 व मैथ्यू हेडेन 124 ने शानदार शुरूआत करते हुए अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया । ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 135 रन के स्कोर पर फील जैक्स के रूप में गिरा वे कुंबले की गेंद पर धोनी के हाथों स्टंप आउट हुए । रिकी पॉटिंग 4 रन बाकर जहीर खान के शिकार बने और उसके कुछ देर बाद माइकल हसी भी 2 रन बनाकर अनिल कुंबले की गेंद पर आउट हो गए। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 165 रन था ।

माइकल क्लार्क और मैथ्यू हेडेन की जोड़ी खतरनाक होती लग रही थी लेकिन क्लार्क के आउट हो जानेके बाद भारतीयों को कुछ राहत मिली । सायमंडस 35 और एड्म गिलक्रिस्ट 23 के बाद हेडेन के आउट हो जानेके कारण ऑस्ट्रेलिया कुछ दबाव में आया लेकिन तब तक वह सम्मानजनक स्कोर बना चुका था ।

भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने 5, जहीर खान ने 3 व आरपी सिंह ने 1 विकेट लिया । भारत आज दो स्पिनर के साथ मैदान में उतरा था लेकिन हरभजन सिंह को कोई सफलता नही मिल सकी है । उनहोंने 20 ओवर किए है जिसमें 61 रन दिए । कुल मिलाकर पहला दिन बल् लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मिश्रित सफलता वाला रहा और विकेट जिस प्रकार से व्यवहार कर रही है उसे देखते हुए मैच के रोमांचक होने की उम्मीद बढ़ गई है ।

10 मिनट में 40 हजार

दिल्ली.आपने कई प्रकार के जॉब के बारे में सुना होगा और काम के समय और मिलने वाले वेतन के बारे में भी बहुत कुछ जानते होगें लेकिन एक ऐसा जॉब भी है जहां पर साल भर में सिर्फ 60 घंटे काम, अनुमानत: एक दिन में 10मिनट काम होता हो और इस काम के एवज में महीने का पगार रु0 40 हजार मिलता हो । आप इस बात पर थोड़ा आश्चर्य करे और शायद आपने इसके बारे में अभी तक ज्यादा नहीं सुना होगा और यदि आप दिल्ली विधान सभा के सदस्य नही हैं तो ज्याद कुछ नही जानते होगें।

२क्क्७ में दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल केवल २क् दिनों तक ही चला जिसका काम रोज के हिसाब से 4 घंटे से भी कम आता है। इन चार घंटों के काम में ४क् मिनट तो सिर्फ चाय पीने के लिए होते हैं। इनका आपस में बहस वगैरह काम इसमें शामिल नही है।

क्या कहती है दिल्ली विधानसभा की वेबसाइटदिल्ली विधानसभा की वेबसाइट पर अगर आप देखें तो एम.एल.ए. के काम करने का पूरा विवरण आपको मिल जाएगा। पहले सेशन से १७ सितबर तक सांसदो ने कुल मिलाकर 16 दिन अर्थात 3456 मिनट सदन में कामकाज किया। यह काम 59 घंटों के लगभग होता है।

१८ सितबंर तक एमएलए के कार्यो का विवरण मौजूद नही है लेकिन उस दिन भी लगभग4 घंटे तक ही कामकाज हो सका था।

और इसके अनुसार तीन दिन तक चले सत्र में कुल 12 घंटे तक ही कामकाज हुए। कुल मिलाकर जोड़ा जाए तो इस हिसाब से केलेन्डर के अनुसार पूरे साल में सिर्फ 75 घंटे ही काम हुए हैं।17 सितबंर तक में कुल 623 मिनट इन्होंने चाय पीने और अलग-अलग वाद-विवादों में खर्च किए। 18 सितबंर तक चले तीन दिन के सत्र के दौरान इन्होंने १ घंटा 30 मिनट का समय खर्च किया। इस हिसाब से देखा जाए तो 2007 में पूरे कार्यकाल के दौरान सिर्फ 62 घंटो तक ही सही तरीके से कामकाज हो सका।

दिल्ली में पहले विधानसभा सत्र 1993 से 1998 तक 930 बैठके और पूरे पांच साल तक सही तरीके से कामकाज हुआ था। 1998 तक पूरे सत्र को मिलाकर कुल 106 दिन काम हुए थे। जो कि प्रत्येक साल में 20 से २५ दिन होता है।

Tuesday, December 25, 2007

मजेदार चुटकुले

* एक डॉक्टर, वकील और गणितज्ञ के बीच प्रेमिका और पत्नी को लेकर बहस हो रही थी। वकील ने कहा- मेरे हिसाब से प्रेमिका बेहतर है, क्योंकि पत्नी के साथ तलाक़ लेना बहुत लंबी और ख़र्चीली प्रक्रिया होती है। डॉक्टर बोला- पत्नी का साथ अच्छा है, क्योंकि इससे आपके जीवन में सुकून आता है। गणितज्ञ बोला- तुम दोनों ही ग़लत हो। पत्नी और प्रेमिका, दोनों का होना फ़ायदेमंद है। आप नज़र न आएं, तो पत्नी सोचती है की प्रेमिका के पास होंगे और प्रेमिका सोचती है कि पत्नी के साथ होंगे। इस बीच आपको जो व़क्त मिलता है, उसमें आप गणित के सवाल हल कर सकते हैं।

santa and banta* संता सोढ़ी की वाइफ बड़ी जलनखोर और शक्की मिज़ाज़ की थी। एक दिन वह पति के कोट पर लंबे बाल ढूंढ़ने लगी। जब उसे बाल नहीं मिले, तो कहने लगी- अच्छा,तो तुम आजकल किसी गंजी औरत से इश्क़ फरमा रहे हो। अगले दिन वह पति के कपड़ों में महिलाओं के परफ्यूम की ख़ुशबू सूंघने लगी, पर ऐसी कोई ख़ुशबू उसे मिली नहीं। उसने हाथ नचाते हुए कहा-‍
अच्छा, तो वह गंजी औरत इतनी कंजूस है कि एक परफ्यूम भी नहीं ख़रीद सकती!

* एक मर्तबा संता सभ्रवाल पीसीओ पर फोन करने गए। वहां जाते ही उन्होंने आव देखा न ताव, पीसीओ संचालक बंता निगवाल को दो थप्पड़ जड़ दिए। बंता ने रुआंसे होते हुए पूछा- आख़िर मैंने कौन-सी ग़लती कर दी? संता सभ्रवाल ने मासूमियत से जवाब दिया- भाई, इसमें मेरी भी कोई ़लती नहीं। आपने ही यह सूचना लगा रखी है, ‘डायल करने से पहले 2 लगाएं’।

* संता को सड़क पर कोई वस्तु पड़ी दिखी। चूंकि वह विज्ञान का विद्यार्थी था, इसलिए उसने विज्ञान के सिद्धांत के अनुसार पहले देखकर, फिर छूकर, फिर सूंघकर यह पता लगाने की कोशिश की कि आख़िर वह क्या है। जब समझ में नहीं आया, तो उसने चखकर देखा। चखने पर उसे मालूम पड़ा कि यह तो गोबर है। संता ने राहत की सांस लेते हुए कहा- अच्छा हुआ कि इस पर मेरा पैर नहीं पड़ा।

ब्रिटनी का नया बॉयफ्रैंड

न्यूयॉर्क. ऐसा लगता है की पॉप गायीका ब्रिटनी स्पीयर्स विवादों से अपना पीछा छुड़ाना ही नहीं चाहतीं। अब वह अपने एक नए बॉयफैंड्र को लेकर चर्चा में हैं। वैसे ब्रिटनी स्पीयर्स का नया बॉयफ्रैंडइस शख्स को इतनी जल्दी ब्रिटनी का बॉयफैंड्र कहना शायद ठीक नहीं होगा, क्योंकि इसके बारे में ब्रिटनी ने अभी तक खुलकर कुछ भी नहीं कहा है।

फाइनलपिक्स एजैंसी के लिए काम करने वाले फोटोग्राफर अदनान के साथ शनिवार को ब्रिटनी ने पूरा दिन बिताया और रात को एक होटल में दोनों ने खूब मस्ती की। होटल जाने से पहले ब्रिटनी ने घर जाकर कपड़े बदले और गुलाबी बालों का विग लगाकर अदनान के साथ होटल गई ताकि उसे कोई पहचान न सके, लेकिन वह लोगों की नजरों से बच नहीं पाई।

सुबह करीब 4.00 बजे जब अदनान सिगरेट लेने होटल रूम से बाहर आया तो कीसी ने उससे पूछा कि उसके और ब्रिटनी के बीच क्या हुआ? इस पर अदनान का कहना था, ‘जब दो लोग लंच कर रहे होते हैं तो उनके बीच कुछ भी हो पाना संभव नहीं।’ अदनान की यह बात काफी हैरान कर देने वाली रही।

सुबह 4.00 बजे वह और ब्रिटनी कौन-सा लंच ले रहे थे, ये तो वे दोनों ही जानें, लेकिन इतना तो तय है कि इनके बीच कुछ तो है। ब्रिटनी ने लोगों के सवालों से बचने के लिए होटल भी अदनान से पहले ही छोड़ दिया था, लेकिन अदनान मीडिया के सवालों का शिकार जरूर बन गया जिसका उसके पास जवाब नहीं था। ब्रिटनी की अदनान से मुलाकात पहली बार सितंबर में हुई थी। उस वक्त उसने इतना ही कहा था कि अदनान काफी क्यूट है।

क्रिसमस डिनर पर आने से पहले ब्रिटनी को दी गईं सख्त हिदायतें
ब्रिटनी स्पीयर्स कोई ऐसी-वैसी स्टार नहीं है कि कोई भी उसके बारे में कुछ भी कह दे और वह चुपचाप सुनती रहे। क्रिसमस के उपलक्ष्य में ब्रिटनी को अपनी मां, बहन और पूर्व पति केविन फेडरलीन के साथ एक डिनर पार्टी में बुलाया तो गया है, पर कुछ सख्त हिदायतों के साथ-

* पार्टी में ब्रिटनी कोई अजीब हरकत नहीं करेगी। मालूम हो कि अपनी उल-जलूल हरकतों के लिए ब्रिटनी काफी मशहूर हैं। इस वजह से कई बार उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
* पार्टी में वह सिर्फ अपने परिवार के साथ आएगी, किसी पूर्व प्रेमी को साथ में नहीं लाएंगी।
* अपने नए बॉयफ्रैंड अदनान के साथ सुबह के वक्त लिए गए ‘लंच’ के बारे में बात नहीं करेगी।

Sunday, December 23, 2007

करीना और प्रियंका में तनातनी

एक साक्षात्कार की वजह से अमिताभ बच्चन और आमिर खान के बीच तकरार का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब बॉलीवुड की दो हॉट नायिकाएं प्रियंका चोपड़ा और kareena kapoorकरीना कपूर आमने-सामने आ गई हैं। हालांकि इन दोनों के बीच नरम-गरम संबंध तो पहले से ही चलते आ रहे हैं, लेकिन हाल में ही बात तब बिगड़ी जब करीना ने एक साक्षात्कार के दौरान प्रियंका को ‘अभिनेत्री’ मानने से इनकार कर दिया।

उनकी इस टिप्पणी से प्रियंका काफी खफा बताई जा रही हैं। प्रियंका के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि प्रियंका ने आज तक सार्वजनिक रूप से अपने साथी कलाकारों के बारे में अभद्र टिप्पणी नहीं की। यहां तक कि करन जौहर के शो ‘कॉफी विद करन’ में भी उन्होंने दूसरों के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ऐसे में आखिर करीना को उनके बारे में यह सब कहने की क्या जरूरत थी।

हालांकि प्रियंका और करीना के इस झगड़े को सुलझाने के लिए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने पहल की है। गौरतलब है की पहले भी शाहरुख ने स्टार प्लस के शो ‘कौन priyanka chopraबनेगा करोड़पति’ के एक स्पेशल एपिसोड में इन दोनों नायिकाओं को साथ आमंत्रित किया था और उनकी खातिर करीना व प्रियंका ने अपने गिले-शिकवे भुलाते हुए इसमें शिरकत की थी।

इसके अलावा शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ में हुई पार्टियों में भी ये दोनों तारिकाएं औपचारिकतावश एक-दूसरे से मिलती रही हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार भी किंग खान इन दोनों के मतभेद सुलझाने में कामयाब हो जाएंगे।

डायबिटीज पर हेली जीतीं

न्यूयॉर्क.डायबिटीज पर हेली की जीत अभिनेत्री हेली बेरी के लिए यह साल काफी बढ़िया रहा। न सिर्फ लंबे इंतजार के बाद 41 वर्षीय अभिनेत्री गर्भवती हुई बल्कि उन्होंने दावा किया कि उन्होंने टाइप-1 डायबीटीज बीमारी से मुक्ति पा ली है। हेली के इस दावे की हालांकि कई डाक्टरों ने आलोचना भी की थी लेकिन वह उन कलाकारों के लिए एक प्रेरणा है, जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं।

आसान नहीं बीमारी से छुटकारा पाना
हेली को यह बीमारी बचपन से ही थी। बचपन से ही वह इंसुलिन के इंजैक्शन लेकर जिंदा रही है लेकिन पिछले महीने उन्होंने दावा किया कि संतुलित आहार और व्यायाम के साथ उन्होंने इस बीमारी से छुटकारा पा लिया। डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी इंसान के लिए डायबिटीज से छुटकारा पाना आसान नहीं है। अगर वाकई हेली टाइप-1 डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित थीं, तो उनके लिए इंसुलिन के इंजैक्शन छोड़ना आत्महत्या करने के समान होगा।

90 फीसदी लोग मोटापे से ग्रस्त
नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हैल्थ के अनुसार कुल आबादी में से सात फीसदी लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित 90 फीसदी लोग मोटापे की समस्या से ग्रस्त हैं। वर्ष 1989 में जब हेली ‘लिविंग डॉल्स’ सीरियल में काम कर रही थीं, तब वह काफी मोटी थीं। फिलहाल हेली अपने ब्वॉयफ्रैंड ग्रैबिएल ऑब्री के बच्चे की मां बनने वाली हैं।

धूम मचा दें, रंग जमा दें

न्यू ईयर ईव के लिए कई चीजें आपने सोच रखी होंगी, लेकिन ड्रेस के मामले में महिलाएं कंफ्यूज हो जाती हैं। आइए जानते हैं उन हॉट हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पार्टी ड्रेस के बारे में, जो स्टाइल से शाम अपने नाम कर लेती हैं।

paris hiltonपेरिस हिल्टन
अगर आप लंबी हैं तथा पैर पतले हैं और पार्टी इनडोर एरिया में है तो पेरिस हिल्टन की तरह स्लीवलेस शार्ट ड्रेस पहन सकती हैं। इस तरह के ड्रेस के लिए लाइट कलर के शाइन वाले कपड़े का चुनाव करें। अगर इसके ऊपर स्टोन और सिक्वेंस वर्क हो तो क्या कहने। इसके साथ अमेरिकन डायमंड या स्टोन स्टडेड ज्वैलरी पहनी जा सकती है।

katie holmesकेटी होम्स
अगर आप स्लिम हैं और डांस की शौकीन भी, तो केटी होम्स की तरह अरमानी की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। यह ड्रेस न्यू ईयर ईव की रंगत को और बढ़ा देगी। ड्रेस के साथ ईयर रिंग्स और ब्रेसलेट पहनना ही काफी है, लेकिन डांस के हिसाब से फुटवियर का सिलेक्शन ध्यान से करें। इस ड्रेस के साथ ब्लंट हेयर बहुत ही ग्लैमरस लुक देते हैं।

reese witherरीस विदरस्पून
डांस के हिसाब से अगर आप ड्रेस का चुनाव करना चाहते हैं तो रीस विदरस्पून जैसी कॉकटेल पार्टी ड्रेस का चुनाव बेहतर होगा। रेड लो नेक ड्रेस डांस पार्टी में सेलिब्रिटी की पहली पसंद होता है, क्योंकि इसके साथ ज्यादा एसेसरीज की आवश्यकता नहीं होती। ट्रेंडी ब्रेसलेट और ईयर रिंग्स इस ड्रेस के साथ पर्याप्त हैं। डांस के हिसाब से बालों को बांधकर रखें।

catherine zeta jonesकैथरीन जेटा जोंस
पार्टी में अगर आप सेक्सी स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो परफेक्ट फिगर सेलिब्रिटी जेटा जोंस की तरह परपल कलर का ऑफ शोल्डर शार्ट ड्रेस पहन सकती हैं बशर्ते आप भी परफेक्ट फिगर की मलिका हों। रंग सांवला हो या गोरा, परपल कलर सभी पर जंचता है। सेक्सी लुक को परफेक्ट बनाना चाहते हैं तो इस ड्रेस के साथ लाइट ज्वैलरी तथा हाई हील जरूर पहनें।

सीएम हूं सीएम रहूंगा : मोदी

अहमदाबाद.गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद संभालने की तैयारी में जुट गए हैं। शुरुआती रुझानों में बढ़त के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे सीएम थे, सीएम हैं और सीमएम रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सीएम का मतलब होता है कॉमन मैन। भाजपा के अहमदाबाद स्थिति कार्यालय में जश्‍न का माहौल है। कार्यकर्ता पटाखें छोड़कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। इधर कांग्रेस प्रभारी ने राज्‍य में पार्टी की हार को स्‍वीकार कर लिया है।

दादा ने बनाया सातवां सबसे बड़ा स्कोर

मुंबई: दादा नाम से ख्यातनाम भारत के सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज के अंतिम मैच में आज 239 रनों की विशाल पारी खेल भारत का 28 साल बाद अपनी जमीन पर पाक से टेस्ट सिरीज जीतना लगभग तय कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकार्ड भी बनाए। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय का यह सातवां सबसे बड़ा स्कोर है। इसके साथ ही पाक के खिलाफ अपनी ही जमीन में किसी भी भारतीय का यह सर्वाधिक स्कोर है। गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग का रिकार्ड भंग किया। सहवाग ने इसी मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ 24 मार्च 2005 को 201 रनों की पारी खेली थी।ganguly

बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह किसी भी खिलाड़ी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। नंबर वन पर पाक टीम के अस्थाई कप्तान यूनिस खान काबिज हैं। उन्होंने मार्च 2005 को यहां 267 रन की पारी खेल अपनी टीम को हैरतंगेज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। संयोग से यह किसी भी भारतीय का अपनी ही जमीन में दूसरा ही सबसे बड़ा स्कोर है। यहां शीर्ष पर वीवीएस लक्ष्मण काबिज हैं जिनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 281 रनों की पारी क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में शुमार की जाती है।

कभी विदेशी मैदानों में भिंगी बिल्ली समझे जाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के विदेशी मैदानों में बढ़ते दबदबे का ही परिणाम है कि भारत के शीर्ष 7 में से पांच स्कोर विदेशी मैदानों पर ही बने हैं वह भी पिछले 3-4 सालों में। इस दौरान अधिकांश समय कप्तान खुद सौरव गांगुली ही थे।

दादा सचमुच लाजवाब: एक बल्लेबाज के रूप में गांगुली को उनके साथी खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण के साथ टीम में स्थान गंवा चुके वीरेंद्र सहवाग से भी उन्नीसा समझा गया, जबकि विदेशी जमीन पर लगातार दो शतक ठोककर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज करने वाला यह खिलाड़ी पहली पांत के बल्लेबाजों में निर्विवाद रूप से शामिल होने की काबिलियत रखता था। क्रिकेट कैरियर का अधिकांश समय कप्तान रहने का खामियाजा दादा को एक बल्लेबाज के तौर पर उठाना पड़ा। वर्ना उनके नाम भी आज राहुल द्रविड़ की तरह 25 टेस्ट शतक हो सकते थे। आंकड़े इस बात का गवाह हैं। गांगुली ने एक खिलाड़ी के रूप में 50 टेस्ट मैचों में 10 शतकें लगाई हैं। इस दौरान उन्होंने 47 से अधिक के औसत से 3694 रन बनाए।

टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापसी के बाद से अब तक वे 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में करीब 51 के औसत से 1034 रन बना लिए हैं। इसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान वे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के दो कठिन दौरों में सबसे सफल बल्लेबाज रहे। वहीं एक कप्तान के रूप में गांगुली 49 टेस्ट मैचो में सिर्फ 37.66 के औसत से 2561 रन ही बना सके। इस बीच उन्होंने सिर्फ 5 टेस्ट शतक ही बनाए। खुद राहुल द्रविड़ एक कप्तान के तौर पर सिर्फ 44 के औसत से 1700 रन ही बना सके हैं, जबकि उनका कैरियर औसत 56 से अधिक है। इसी के चलते उन्होंने मझधार में ही कप्तानी छोड़ दी तो दूसरी ओर गांगुली अपने निजी रिकार्ड की कीमत पर कप्तानी करते रहे। नतीजतन उन्हें टीम तक से हाथ धोना पड़ गया। बेशक कैरियर के अंत में राहुल द्रविड़ को सौरव गांगुली से बेहतर बल्लेबाज माना जाएगा, लेकिन जब एक क्रिकेटर के कैरेक्टर की बात होगी तो एक टीम के रूप में भारत को सम्मानजनक मुकाम पर ले जाने वाले गांगुली का नाम उनसे पहले लिया जाएगा।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के टॉप 10 स्कोरर: वीरेद्र सहवाग(309 रन, वि. पाकिस्तान, मुल्तान, 28 मार्च 2004)), वीवीएस लक्ष्मण(281 , वि ऑस्ट्रेलिया,11 मार्च 2001), राहुल द्रविड़(270 वि. पाकिस्तान, रावलपिंडी, 13 मार्च 2004), वीरेंद्र सहवाग(254, वि पाकिस्तान, लाहौर, 13 जनवरी 2006), सचिन तेंडुलकर(248* वि. बांग्लादेश, 10 दिसंबर 2004), सचिन तेंडुलकर(241* वि. ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2 जनवरी 2004), सौरव गांगुली(239 पाकिस्तान, बंेगलूरु, 8 दिसंबर, 2007), सुनील गावस्कर (236* वि. वेस्टइंडीज, चेन्नई, 24 दिसंबर 1983), राहुल द्रविड़(233 वि. ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 12 दिसंबर 2003), वीनु मांकड़(231, वि. न्यूजीलैंड, चेन्नई,6 जनवरी 1956)

बला की दुबली-पतली हैं पोर्न स्टार जेना

लॉसवेगास. बला की दुबली-पतली हैं पोर्न स्टार जेना सबसे ज्यादा चर्चित पोर्न स्टार जेना जैमसन पिछले दिनों यहां लैक्स नाइट क्लब में एक पार्टी में नजर आई। वे पहले की तुलना में गजब की दुबली-पतली नजर आ रही थीं। इन दोनों तस्वीरों को देखकर तो कम-से-कम यही कहा जा सकता है।

किसी वक्त जेना खूबसूरत जिस्म के लिए भी जानी जाती थीं, लेकिन जब से उन्होंने सिलिकॉन वक्षों का आकार कम कराया है, तब से उनके शरीर की बनावट भी इसी तर्ज पर तराशी हुई नजर आ रही है। जो भी हो, आज की तारीख में जेना बहुत ही कामयाब कारोबारी महिला बन गई हैं, जिनका अपना विशाल पॉर्न एंपायर है। हालांकि वे खुद अपने को-स्टार्स के साथ कैमरे के सामने नजर नहीं आतीं।

सात बार नहाते हैं सलमान

सलमान ख़ान दीन में पांच व़क्त की नमाज़ पढ़ पाएं या नहीं, पर दीन में सात बार तो वह नहाते ही हैं। सुबह उठने के बाद नहाना, फिर दोपहर में दो-तीन बार स्नान, फिर सात बार नहाते हैं सलमानशाम को और फिर डिनर से पहले और उसके बाद सोने से पहले। शरीर की सफाई को लेकर वह इतने कांशियस हैं की उन्हें जो साबुन पसंद आ गया, उसी से नहाएंगे।

पिछले दिनों मुंबई में उनके लिए एक हर्बल सोप खोजा जा रहा था, जो सलमान की ताज़ा पसंद है। बांद्रा से लेकर अंधेरी तक साबुन नहीं मिला, तो सल्लू मियां परेशान हो गए और पुराने साबुन से ही स्नान किया। जब वह जोधपुर जेल में बंद थे, तो कहते हैं कि उनकी बार-बार नहाने की आदत से जेल के अधिकारी भी परेशान हो गए थे।

यही नहीं, जेल-यात्रा के आख़िरी दिन उनके परिजनों को दो घंटे इंतज़ार करना पड़ा। कारण- सलमान बिना नहाए बाहर नहीं निकलना चाहते थे और जेल में आख़िरी स्नान उन्होंने ख़ूब मन लगाकर कीया

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: