View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Sunday, June 15, 2008

लोहान कहीं समलैंगिक तो!

लास एंजलिस.Lindsay Lohan महिला डीजे मित्र सामंथा रॉनसन के साथ सार्वजनिक तौर पर संदिग्ध स्थिति में देखे जाने के कुछ ही दिनों के बाद विवादों में रहने वाली अभिनेत्री लिंडसे लोहान को सगाई की नई अंगूठी में देखा गया है।

वेबसाइट 'पेरीज हिल्टन डॉट कॉम' के अनुसार 'कान्स फिल्म महोत्सव' के डोलसी और गैबाना पार्टियों में लोहान सगाई की नई अंगूठी में दिखीं। लोगों को शक है कि वे समलंगिक तो नहीं हैं?

इस मामले में लोहान का कहना है कि वे दोनों सिर्फ अच्छी सहेलियां हैं। पिछले साल भी लोहान के सुधार गृह जाते वक्त रॉनसन हमेशा उनके साथ नजर आती थीं।

लोहान की मां दिना के अनुसार दोनों सिर्फ अच्छी दोस्त हैं।

पाकिस्तान ने फाइनल मैच जीता

ढाका. पाकिस्तान ने भारत को 25 रन से हराकर तीन देशों के बीच खेली गई त्रिकोणिय सीरिज का फाइनल मैच में जीत लिया है। पाकिस्तान की जीत में उमरगुल 4 विकेट , यूनिस खान 108 और सलमान बट्ट 127 का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पाकिस्तान के बल्लेबॉज यूनिस खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है।

315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की पूरी टीम 290 रन बनाकर आउट हो गई । भारत की तरफ से युवराज सिंह 59 और धोनी 64 रन का स्कोर किया।

मैन ऑफ द सीरिज : सलमान बट़ट सलमान बट्ट को इस त्रिकोणिय सीरिज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है ।

माही- युवी की दोस्ती में दरार!

मुंबई.यूरो कप फुटबॉल के कारण वनडे टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उपकप्तान युवराज सिंह की दोस्ती में दरार पड़ गई है। माना जा रहा है कि यूरो कप के एक मैच में युवराज के बतौर चीफ गेस्ट जाने को लेकर धोनी उनसे नाराज हैं।

धोनी का कहना है कि युवराज को 15 जून को स्विटजरलैंड जाना है और इसी दिन किट प्लाई सीरीज के फाइनल मैच का रिजर्व डे है। ऐसे में युवराज टीम इंडिया को छोड़कर कैसे जा सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार धोनी को यूरो कप फुटबॉल के एक मैच में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार देने के लिए 15 जून को आमंत्रित किया गया था। धोनी ने आमंत्रण यह कह कर ठुकरा दिया कि 14 जून को त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज का फाइनल मैच है और 15 जून को रिजर्व डे। यदि 14 जून को बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो रिजर्व डे को मैच संभव है। ऐसे में वे टीम को छोड़ कर कैसे जा सकते हैं। जब धोनी नहीं माने तो आयोजकों ने युवराज से संपर्क साधा। युवी ने कप्तान धोनी से सलाह मशविरा किए बिना ही इस ऑफर को स्वीकृति दे दी। बस धोनी इसी बात पर युवराज से खफा हैं।

उनका कहना है, ‘युवी टीम के उपकप्तान हैं अत: जब टीम हित में मैं मना कर सकता हूं तो युवी क्यों नहीं’। बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने स्पष्ट किया है कि युवी ने स्विटजरलैंड जाने के लिए बीसीसीआई से अनुमति ली थी। उन्हें बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि यदि रिजर्व डे में मैच की जरूरत नहीं पड़े तो वे जा सकते हैं।

कप्तानी की इच्छा तो नहीं

युवी टीम के उपकप्तान हैं और कई बार वे कप्तानी की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। वैसे उन्होंने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि महेंद्र सिंह धोनी को हटाकर कप्तान बनना वे कतई नहीं चाहेंगे। युवराज सिंह और धोनी में यदि जल्दी विवादों का अंत नहीं होता है तो टीम पर इसका विपरीत असर पड़ेगा जबकि टीम के सीनियर्स सौरव, राहुल व सचिन तेंडुलकर के रहते ऐसा कभी नहीं होता था।

Monday, May 19, 2008

कॉफी घटाती व शराब बढ़ाती है स्तन कैंसर का खतरा

स्टॉकहोम. स्तन कैंसर जो महिलाएं दिन में कम से कम तीन कप कॉफी पीती हैं उनमें स्तन कैंसर की संभावना कम होती है, लेकिन शराब का अधिक सेवन इसकी संभावना बढ़ा सकती है। यह बात एक नए अध्ययन में सामने आई है।

स्वीडन के लुंड विश्वविद्यालय और माल्मो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक नए अध्ययन में पाया है कि कॉफी महिलाओं में स्तन कैंसर को बढ़ावा देने वाले उपापचयी उत्पादों (मेटाबोलिक प्रोडक्ट्स) के रिसाव की गति को धीमा करती है।

शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि कॉफी में पाई जाने वाली कैफीन भी महिलाओं में कैंसर की कोशिकाओं के विकास में बाधक होती है।

शोधकर्ताओं ने स्तन कैंसर से पीड़ित 450 महिलाओं के कॉफी और शराब पीने की आदतों का अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि कॉफी पीने से उनके कुछ खास जीन में सकारात्मक प्रभाव देखे गए। शोधकर्ताओं ने बताया कि जो महिलाएं कॉफी पीती हैं उन्हें कैंसर होने की संभावना औरों से कम होता है।

वहीं जो महिलाएं दिन में दो बार से अधिक शराब पीती हैं उनमें स्तन कैंसर होने की संभावना 30 फीसदी ज्यादा होती है।

गौरतलब है विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार हर साल स्तन कैंसर से विश्वभर में पांच लाख से अधिक महिलाओं की मौत होती है।

राखी से बेहतर डांसर हूं

मुंबई. संभावना सेठ बालीवुड आइटम गर्ल संभावना सेठ का कहना है कि वह राखी सावंत से बेहतर डांसर है।

फिल्म ‘36 चाइना टाउन’, ‘सौदा’, ‘पागलपन’ और ‘काफिला’ जसी फिल्मों में जबरदस्त डांस करके चर्चा में आईं संभावना कहती हैं कि वह राखी सावंत से कहीं बेहतर डांस करती हैं।

वह कहती हैं कि राखी किस्मत की धनी हैं। डांस करने के लिए उन्हें हमेशा अच्छे गाने मिले हैं। लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि वह एक बेहतर डांसर हैं।

स्टांप पेपर घोटाले में लिप्त रहे अब्दुल करीम तेलगी पर बनी फिल्म ‘मुद्रांक’ में दोनों ने एक-एक गाने पर डांस किया है। वह कहती हैं कि उन्हें ज्यादा प्रशंसा मिल रही है।

फिल्म के निर्देशक शाकिर शेख ने उनकी बात को सही ठहराते हुए कहा कि उन्होंने राखी सावंत से बेहतर परफॉर्म किया है। जेल में फिल्म देखने के बाद तेलगी ने भी संभावना के डांस को बेहतर बताया है।

हैट्रिक की हैट्रिक

कोलकाता. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ने रविवार को हैट्रिक ली और यह आईपीएल टूर्नामेंट की तीसरी हैट्रिक बन गई।

एंटिनी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपने तीसरे और पारी के पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर सौरव गांगुली को आउट किया फिर उसके बाद उन्होंने अपने चौथे और पारी के 17वें ओवर की पहली दो गेंदों पर देबव्रत दास और डेविस हसी को बोल्ड किया। इस तरह एंटिनी ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।

एंटिनी से पहले उनके ही टीम के एक और तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने भी टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक बनाई थी। बालाजी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी। टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक दिल्ली डेयरडेविल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने डक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाई थी। एंटिनी ने नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में महज 21 रन देकर चार विकेट झटके।

हैट्रिक की हैट्रिक बनने से एक बात तो साप्ऊ हो गई है कि ट्वेंटी 20 मैचों में गेंदबाजों के लिए भी खासा स्कोप है और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेना काफी मुश्किल होता है लेकिन इस तरह के फटाफट टूर्नामेंट में गेंदबाजों के लिए यह मौका आसानी से बना रहता है

Monday, May 12, 2008

लव शायरी

कैसे कहूं मैं तुम से, अपने इस दिल की बात,
हिम्म्म्मत तो की इतनी, लबों ने पर न दिया साथ.
अपनी यह चाहत ले कर, करूं मैं अब तुझसे क्या इजहार,
दिन तो कट जाते हैं कट ती नही यह रात.
***********
किया पता तुम्हे इस दिल की हालत,
जिस की सागर सी गहराई तक सिर्फ़ तुम हो.
किया जानो मेरी दीवानगी और जूनून,
के तुम इतनी दूर होते हुए भी,
दिल के बोहोत करीब हो.
***********
कुछ गुस्सा, कुछ नखरा, कुछ इल्तिजा भी है आप की,
हम से रूठना, हमें सताना,
तरपाने की अदा भी है आप की.
हर बात पे हँसना, हर पल मुस्कुराना,
हर बातों से दिल धर्काना.
***********
अपनी शर्मीली नज़रों से, सुर्ख होंठों से,
हर साँसों को चू लेना.
क्या क्या करे यह दिल अफ़साने बयान आप के,
आप मसीहा-ऐ-इश्क हैं,
यह बन्दा खादिम है सिर्फ़ आप का.

Thursday, May 1, 2008

Valentine Sms

हर मुलाक़ात पे निगाहें मेरी फ़र्याद करती यही
एक पलट नज़र से देखलें वह कभी
और वह बिन देखे ही अनदेखा कर जाती हैं
रह जाती हैं मेरी तमन्नाएं दिल में दबी….

क्या समझेंगी वह इस दिल की दर्द को
खोयी जो हैं वह अपने ही जहाँ में
क्या महसूस होगी उनको मेरी तड़प
शामिल जो हैं वह इस दुनिया की महफिल में…..

न ख़ुद समझे न समझा सके हम उन्हें
न पाए कभी न कभी खो सके उन्हें
यह बेखुदी तोह रब भी न जाने
इस दिल का नजराना न दिला सके हम उन्हें….

अपना प्यार को छुपा न सके,
दीवाना दिल पे काबू पा न सके,
आज इतने करीब सा गुज़र गए वो
फिर बी उनके हाथ हम थम न सके!!

शायरी

खुदा ने जब तुम्हे बनाया होगा
तू उससके दिल पे एक सरूर चाय होगा
सोचा होगा की तुझको जानत में रखूँ
फ़िर उस्सको मेरा ख्याल आया होगा

खुशबू की तरह आपके पास बिखर जायेंगे,
सकूं बन कर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश तो कीजिये,
दूर होते हुए भी पास नज़र आयेंगे

वफ़ा के रंग में डूबी हर शाम तेरे लिए ,
यह डगर, यह नगर,मेरा नाम बस तेरे लिए,
तू महेक्ति रहे चांदनी रातों की तरह,
इस नए साल का पैगाम तेरे लिए

Thursday, April 3, 2008

भारत का सातवां सबसे न्यूनतम स्कोर

अहमदाबाद: पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मोंटेरा वाटरलू साबित हुआ। अफ्रीकी तेज गेंदबाज स्टेइन और नतीनी की आंधी के आगे बड़े नामों वाली टीम ताश के पत्तों की तरह 76 रन पर ही ढह गई। यह भारत का टेस्ट क्रिकेट में सातवां सबसे न्यूनतम एक पारी का योग है।

सचिन तेंडुलकर की जगह टीम में शामिल किए गए इरफान पठान ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। उप कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(14) उनके अतिरिक्त दहाई के योग तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज रहे। विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल रहे किसी भी खिलाड़ी का स्कोर दो अंकों तक नहीं पहुंचा।

हालांकि भारत का सबसे न्यूनतम टेस्ट पारी स्कोर 42 रन है, जो उसने लार्ड्स में जून 1974 में बनाया था। जब ज्योफ्री अर्नाल्ड, क्रिस ओल्ड और माइक हैंड्रिक की तिकड़ी के सामने पूरी भारतीय टीम अपने क्रिकेट इतिहास के इस सबसे न्यूनतम योग में आउट हो गई थी।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे न्यूनतम योग:
42 वि. इंग्लैंड, लार्डस, जून 1974
58 वि. ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन नव.1947
58 वि. इंग्लैंड मैनचेस्टर जुलाई,1952
66 वि. दक्षिण अफ्रीका, डरबन दिस.1996
67 वि. ऑस्ट्रेलिया, मेलबोर्न फर.1948
75 वि. दक्षिण अफ्रीका अहमदाबाद अप्रै.2008

अली लोहान पर चढ़ा खूबसूरत दिखने का शौक

लंदन. लोहान की बहन पर चढ़ा खूबसूरत दिखने का शौक लिंडसे लोहान की छोटी बहन अली पर भी खूबसूरत दिखने की ललक सवार हुई है। खबर है कि उसने अपने होठों, बालों और आंखों की कास्मेटिक सर्जरी करवाई है।

वेबसाइट ‘द सन डॅाट को डॅाट यूके’ के अनुसार 14 वर्षीय अली एक रिएल्टी शो में काम करने जा रही हैं। यह शो लोकप्रिय होने के लिए उसके द्वारा की जा रही कोशिशों पर आधारित है।

शो के दौरान की तस्वीरों के आधार पर यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्होंने अपने होंठों की कास्मेटिक सर्जरी करवाई है।

इस शो में अली की मां भी उनके साथ होंगी। खबरों के अनुसार अली ने शायद अपने बालों और आंखों को भी संवारने की कोशिश की है। उनके बाल पहले से काफी अलग दिख रहे थे और अब वह कान्टेक्ट लैंस पहनती हैं।

कैटरीना की चांदी ही चांदी

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने फिल्म ‘वेलकम’ में अक्षय कुमार का खूब साथ निभाया। दूसरी ओर असल जिंदगी में उनका नाम सल्लू मियां यानी सलमान खान से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में भला वे कामयाब अभिनेत्री क्यों न मानी जाएं। यही वजह है कि हाल ही में उन्हें एक फिल्म में आइटम सांग करने के लिए ही उतने पैसे मिल गए, जितने कि एक संपूर्ण फिल्म करने के लिए मिलते हैं।

सूत्रों के मुताबिक अष्टविनायक फिल्म्स ने अपनी नई फिल्म ‘ब्ल्यू’ में आइटम सांग करने के लिए कैटरीना को सवा करोड़ रुपए दिए हैं। हैरत की बात है कि सामान्यत: उन्हें इतनी बड़ी रकम एक पूरी फिल्म करने पर मिलती है। माना जा रहा है कि अष्टविनायक फिल्म्स ने कैटरीना को अपने बैनर के लिए लकी मानते हुए यह कदम उठाया है। फिल्म में संजय दत्त, अक्षय कुमार और लारा दत्ता मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बैनर का मानना है कि कैटरीना ने आज तक उसकी जितनी भी फिल्मों में काम किया है, सभी हिट हुई हैं।

इससे निर्माता को अच्छा खासा फायदा हुआ है। यही वजह है कि कई निर्माता कैटरीना को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं। कैटरीना को पूर्व में भी आइटम सांग के लिए प्रस्ताव आए थे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था क्योंकि वे आइटम गर्ल बनकर नहीं रहना चाहतीं। बावजूद इसके अष्टविनायक ने जब उनसे आइटम सांग के लिए पूछा तो कैटरीना ने काम टालने के लिए बड़ी रकम मांगी।

जब उनकी यह मांग अष्टविनायक ने तुरंत स्वीकार कर ली, तो कैटरीना को आश्चर्य हुआ। पिछले हफ्ते ही कैटरीना ने यह फिल्म साइन कर ली है। फिल्म में वह गाने के साथ कुछ दृश्यों में भी नजर आएंगी। कैटरीना ने हालांकि इसे आइटम सांग मानने से इनकार किया है और कहा है कि इस फिल्म में वे कुछ अलग हटकर करने जा रही हैं। खैर जो भी हो कैट के लिए यह रकम कुछ छोटी नहीं है।

Monday, March 17, 2008

आई लव यू


मोहब्बत का मतलब इंतज़ार नही होता,
हर किसी को देखना प्यार नही होता,
यू तो मिलता है रोज़ मोहब्बत-ऐ-पैगाम,
प्यार है जिंदगी जो हर बार नही होता…….! !!

खामोश रात की पहलु में सितारे ना होते,
इन रूखी आंखों में रंगीन नज़ारे ना होते ,
हम भी न करते परवाह
अगर आप इतने प्यारे न होते……

एक अजनबी से मुझे इतना प्यार क्यों है,
इंकार करने पर चाहत का इकरार क्यों है…
उसे पाना नही मेरी तकदीर में शायद,
फिर हर मोड़ पे उसी का इंतज़ार क्यों है…

उस अजनबी का यौन न इंतज़ार करो
इस आशिक दिल का न ऐतबार करो
रोज़ निकला करें किसी के याद में आंसू
इतना कभी न किसी से प्यार करो

हर आहात एहसास हमारा दिलाएगी.,
हर हवा खुशबु हमारी लाएगी.;
हम दोस्ती ऐसी निभाएंगे यारा!
की हम न होंगे और हुम्हारी याद तुम्हे सताएगी..! !!

तम्मना-ऐ-इश्क तो हम भी रखते हैं,
किसी के दिल मे हम भी धड़कते हैं,
न जाने वह कब मिलेंगे
जिन के लिए हम रोज़ तड़पते हैं.

मैं लफ्जों से कुछ भी इजहार नही करता,
इसका मतलब ये नहीं के मैं तुझे प्यार नही करता
छठा हूँ tumhe आज भी पर तेरी सोच में अपना वक्त बेकार नही
करता,
तमाशा न बन जाए कहीं मोहोबत में मेरा इस्ल्ये अपने दर्द को बयां
नही करता

आदाब !! :)

तेरे दुवार पर सनम हज़ार बार आयेंगे,
तेरे द्वार पर सनम हज़ार बार आयेंगे ,
गनती बजायेंगे और भाग जायेंगे.,

हर समुन्दर मे साहिल नही होता,
हेर ज़हाज़ मे मिसाल नही होते,
अगर धीरुभाई का सपना नही होता तो,
हेर लुक्खे के पास मोबाइल नही होता.

लोग कहते है प्यार में नींद नही आती
अरे कोई हमसे भी प्यार कर लो हमे नींद बहुत आती है

कल जब रास्ते पे जा रहा था तो तुमको देका
कल जब रास्ते पे जा रहा था तो तुमको देका
और सोचा तुम गरसे मत निकलो, तुम घर से मत निकलो,
अगर निकल गई तो ये बेदर्द ज़माना कहेगी
व्हो लेट थे दोग्स ऑउट ...व्हो व्हो व्हो

Wednesday, March 5, 2008

ईनाम 10 करोड़ का

मुंबई: लगता है बीसीसीआई की झोली टीमों को बेहतर खेल पर ईनाम देते-देते खाली हो जाएगी। अंडर-19 टीम को विश्वकप जीतने में बेंगलूरु में खास ट्रीट देते समय बोर्ड को सीनियरों के कारनामे की खबर मिली। नतीजतन खुशी से दोहरे हो रहे बोर्ड ने उनके लिए 10 करोड़ के ईनाम का ऐलान कर दिया।

बीसीसीआई के प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ब्रिसबेन से बताया कि बोर्ड ने टीम को 10 करोड़ के ईनाम का ऐलान किया है। साथ ही 6 मार्च को दिल्ली में टीम के स्वागत के लिए एक विशाल समारोह भी आयोजित किया जाएगा।

शादी के लिए तैयार जैसिका सिंपसन

लॉस एंजिलस. शादी के लिए तैयार जैसिका सिंपसन पॉप सिंगर एवं अभिनेत्री जैसिका सिंपसन, टोनी रोमो को लेकर खासी गंभीर नजर आ रही है। वह अब इस रिश्ते को आगे बढ़ाने पर आमादा लग रही है। दोनों कुछ दिनों से साथ हैं और उन्होंने एक-दूसरे को अच्छे से जान भी लिया है।

जैसिका के करीबी लोगों का कहना है कि वह किसी भी पल शादी कर सकती है। कहा जा रहा है कि जैसिका व रोमो के विचार काफी मिलते हैं, मानो दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं।

सचिन हैं क्रिकेट के जादूगर : रीबोक

मेलबोर्न: प्रसिद्ध क्रिकेट लेखक पीटर रिबोक ने सचिन तेंडुलकर के दोनों फाइनलों में किए गए यादगार प्रदर्शन पर उनकी दिल खोलकर तारीफ करते हुए कहा कि मास्टर ब्लॉस्टर क्रिकेट इतिहास के सबसे जादुई और सम्मोहक बल्लेबाजों हैं।

सिडनी मानिर्ंग हेराल्ड में अपने कॉलम में रीबोक ने लिखा पिछले 15 सालों में क्रिकेट के प्रंशसकों ने कई शानदार खिलाड़ियों को देखा, लेकिन सचिन तेंडुलकर और शेन वार्ने का क्रिकेट कैरियर सबसे विलक्षण रहा है।

ये दोनों खिलाड़ियों ने अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया, लेकिन साथ ही वे असाधारण प्रतिभा के धनी क्रिकेट के कलाकार भी थे।

वार्न की ताकत उनकी जोरदार प्रतिस्पर्धी भावना थी। तो सचिन एक बल् लेबाजी के शास्त्री थे, लेकिन वे अहम से कोशों दूर एक परिपूर्ण स्ट्रोक प्लेयर हैं।

रिबोक ने भारतीय नवजवान खिलाड़ियों की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने रिकी पोंटिंग की टीम का टेस्ट और वन डे सिरीज दोनोंे में निडर होकर सामना किया।

नग्न को किया चित

ब्रिसबेन:symonds ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच आज कॉमनवेल्थ बैंक क्रिकेट सीरीज के दूसरे फाइनल मैच के दौरान मैदान में घुस आए एक नग्न व्यक्ति को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउण्डर एंड्रयू सायमंड्स ने धराशायी कर दिया। इस वाकये के दौरान मैदान पर पुलिस के आ जाने से अजीबोगरीब हालात पैदा हो गए जिसकी वजह से मैच थोड़ी देर के लिए रुक गया।

हुआ यूं कि मैच की दूसरी पारी में जब सायमंड्स बल्लेबाजी कर रहे थे तभी एक नग्न व्यक्ति सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए सबको आश्चर्यचकित कर मैदान में आ घुसा मगर सायमंड्स ने उसे रग्बी के मंझे हुए खिलाड़ी की तरह कंधे से धक्का मारकर धराशायी कर दिया।

बाद में मैदान पर पहुंची पुलिस ने पिच पर पहुंचे नग्न व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। उसे जुर्माना या फिर गाबा मैदान में प्रवेश पर आजीवन पाबंदी की सजा का सामना करना पड़ सकता है।

Friday, February 22, 2008

वैलेंटाइन के लिए शायरी

तबियत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में, हम ऐसे में तेरी यादों की चादर तान लेते हैं

अजब आरजू अनोखी तलब है, तुझी से तुझ को माँगना चाहता हूँ

मैंने माशूक बहारों में तुझे देखा है, चांदनी रात के सितारों में तुझे देखा है

दूरी के घाम कुछ और सिवा हो के रह गए, हम उनसे क्या मिले की जुदा होके रह गए

हम पाला मुद्दतों पहलू में, हम कुछ भी नहीं, तुमने देखा इक नज़र और दिल तुम्हारा हो गया

भूली बिसरी चाँद उम्मीदे, चाँद फसाने याद आए, तुम याद आए और तुम्हारे साथ ज़माने याद आए

दिल धड़कने का सबब याद आया, वह तेरी याद थी अब याद आया

मौसम आयेंगे जायेंगे, हम तुमको भूल न पायेंगे

न जी भर के देखा न कुछ बात की, बहुत आरजू थी मुलाकात की

हजूर आप का ही एहतराम करता चलूँ, इधर से गुजरा था, सोचा सलाम करता चलूँ

एक कमी थी ताज महल में, हम ने तेरी तस्वीर लगा दी

कासिद के आते आते ख़त इक और लिख चलूँ, मैं जानता हूँ जो व्हो लिखेंगे जवाब में

दिल का वीराना हो गया लेकिन, अब भी है तेरी आरजू इस में

और तो कौन है जो मुझ को तस्सल्ली देता, हाथ रख देती है दिल पेय तेरी बातें अक्सर

Sunday, February 17, 2008

कंट्रोवर्सी क्वीन ब्रिटनी स्पीयर्स

ब्रिटनी स्पीयर्स की पैदाइश लुइसियाना प्रांत में एक बेप्टिस्ट घर में हुई। वो अच्छी जिमनास्ट रहीं और 9 साल की उम्र तक स्टेट लेवल की प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लेती रहीं। महज 13 साल की उम्र में द न्यू मिकी माउस क्लब, फ्लोरिडा के लिए चुनाव हुआ, अजीब इत्तेफाक है कि इस शो के लिए उनके साथ फ्यूचर सेलिब्रिटीज क्रिस्टीना एग्यूलेरा, जस्टिन टिंबरलेक और रयान गॉसलिंग भी चयनित हुए थे। आगे चलकर वो इन्हीं फैलो पॉप स्टार्स के साथ कैरियर की ऊंचाइयां चढ़ती गईं।

लहराया परचम

ब्रिटनी की सफलता का परचम 1999 के डेब्यू एलबम ‘बेबी वन मोर टाइम’ से लहराया। ये बिलबोर्ड का टॉपिंग सिंगल रहा, इसे 100 गेट्रेस्ट सांग ऑफ ऑल टाइम का दर्जा प्राप्त है। दूसरे एलबम ‘ऊप्स..आई डिड इट अगेन’ ने भी काफी नाम कमाया। इसकी पूरी दुनिया में 2 करोड़ 50 लाख कॉपियां बिकीं। ‘टॉक्सिक ’ ने ब्रिटनी को ग्रेमी अवार्ड दिलवाया। उनका अब तक का आखिरी एलबम ‘ब्लैकआउट’ 2007 में आया।

पुरस्कारों की बौछार

म्यूजिक वर्ल्ड की शोहरत के कारण ब्रिटनी कोकई हाई प्रोफाइल एडवरटाइजमेंट डील और एंडोर्स्मेंट्स भी मिले। अवार्ड्स के मामले में वर्ष 1999 उनके लिए काफी लकी रहा। इस साल उन्हें बिलबोर्ड के चार म्यूजिक अवार्ड्स और फीमेल आर्ट्स्टि ऑफ द ईयर से नवाजा गया। उन्हें अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड से भी नवाजा गया। 2000 में उन्हें ग्रेमी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया लेकिन क्रिस्टीना एग्युलेरा और सारा मैकलैचलन ने पछाड़ दिया। वैसे ब्रिटनी का दिल बहुत बड़ा है, उन्होंने अपने पर्सनल इस्तेमाल की कई चीजें ई-बे पर नीलाम कीं, इसका पूरा पैसा हरीकेन ‘कैटरीना’ के पीड़ितों को गया। इस सामान में ज्वेल स्टडेड अंडर गारमेंट्स और मशहूर कंपनी जे.क्रू के फिल्प फ्लॉप्स शामिल थे।

विवादों की शुरुआत

सितंबर 2001 में एमटीवी अवार्ड्स के दौरान ब्रिटनी ने एक बड़ा सा पायथन स्नेक गले में डालकर परफॉर्म किया। उनके नंबर ‘आय एम यौर स्लेव’ ने काफी वाहवाही बटोरी। इसने ब्रिटनी को कई पुरस्कार दिलाने के साथ-साथ उन्हें पावरफुल सेलिब्रिटीज की जमात में शामिल करवाया। हालांकि शो में पायथन के इस्तेमाल पर एनिमल एक्टिविस्ट्स ने खूब होहल्ला भी मचाया। अगस्त 2003 में ब्रिटनी का नाम फिर विवादों से जुड़ा।

इसकी वजह उनका और मडोना का ऑन स्टेज लिप लॉक किस था। नवंबर 2003 में टीवी इंटरव्यू के दौरान वो जस्टिन टिंबरलेक से अपना रोमांस खत्म होने की बात पर फफक पड़ीं। जूनियर आर्टिस्ट केविन फेडरलिन से उनके विवाह ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दो साल के अंदर उनके दो बच्चे हुए और जल्द ही नौबत तलाक तक पहुंच गई। यहीं से ब्रिटनी की मानसिक स्थिति में उथल-पुथल का दौर शुरू हुआ।

खली ही बनेगा महाबली

जालंधरवर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन में आज एज और रे मेस्टीरियो के बीच जो जीतेगा वो एलिमिनेशन चैंबर के 6 योद्धाओं खली, बतिस्ता, अंडरटेकर, एमवीपी, फिनले व बिग डैडी वी में से जीते योद्धा के साथ भिड़ेगा। इनमें से जो जीता वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ।

‘द ग्रेट अमेरिकन बैश’ के ट्रिपल थ्रैट मैच में साथी महान पहलवानों बतिस्ता और केन को हराने के बाद खली ने 20-मैन बैटल रॉयल प्रतियोगिता में शिरकत की और सभी को धूल चटाते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बना। अब खली की रविवार को होने वाली नो वे आउट जंग को लेकर उसके हिमाचल स्थित पैतृक गांव और देश में भारी उत्साह है। सभी ओर खली के लिए दुआएं की जा रही हैं कि हमारा खली ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। शहर में भी खली की जीत के लिए हवन यज्ञ किए जा रहे हैं।

खली और खली के प्रतिद्वंद्वियों के बीच इस जंग को देखने के लिए लोग बेकरार हैं। यहां दिग्गज आपस में भिड़ेंगे। खली आने वाले दिनों में फिल्मों में भी नजर आएंगे। एक फिल्म तो वे कर भी चुके हैं। उन्हें 3 अमरीकी फिल्मों के ऑफर भी मिले हैं। एक शीघ्र ही रिलीज होने वाली है।

खली

कद 7 फुट 3 इंच ,भार 420 पौंड

बतिस्ता कद 6 फुट 6 इंच भार 290 पौंड

अंडरटेकर कद 6 फुट 10 इंच भार 295 पौंड

एमवीपी कद 6 फुट 3 इंच भार252 पौंड

फिनले कद 6 फुट 2 इंच भार 235 पौंड

तेंडुलकर की वनडे रैंकिंग में सुधार, युवी फिसले

दुबई.तेंडुलकर की वनडे रैंकिंग में सुधार, युवी फिसले ऑस्ट्रेलिया में चल रहे त्रिकोणीय वनडे सीरीज में अभी तक बड़ी पारी न खेल पाने के बावजूद सचिन तेंडुलकर की वनडे रैंकिंग में सुधार हुआ है, जबकि खराब दौर से गुजर रहे युवराज सिंह फिसल गए हैं। आईसीसी की शनिवार को जारी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में सचिन ने लगातार सुधार किया है। वे 7वें नंबर पर आ गए हैं, जबकि सीरीज में लगातार नाकाम हो रहे युवराज सिंह 4 पायदान फिसलकर 19वें नंबर पहुंच गए हैं।

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दो पायदान फिसल कर 13वें नंबर पर हैं। अन्य भारतीयों में गौतम गंभीर ने दो पायदान की सुधार की है और 35वें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग 804 अंक के साथ चोटी पर बने हुए हैं। श्रीलंका के विरुद्ध शानदार 118 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 10 स्थान चढ़ते हुए दूसरे नंबर आ गए हैं।

भज्जी टॉप 20 में : वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में हरभजन सिंह 5 पायदान की सुधार कर टॉप 20 में 18वें नंबर पर आ गए हैं। युवा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 96वें नंबर पर हैं।

टीम रैंकिंग
ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर : टीमों की वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम है, जबकि उससे 3 अंक पीछे दक्षिण अफ्रीका दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर हैं। भारत चौथे स्थान पर बरकरार है। श्रीलंका 2 अंक के नुकसान के साथ छठे नंबर पर फिसल गया है। इंग्लैंड 7 वें स्थान पर है।

Monday, February 4, 2008

इश्क करना

इस ज़माने से बोहत अलग हो आप
वो खुश किस्मत है जिसके पास हो आप
हमारे लिए वो वक्त ही हसीं है
जब हमें याद करके दिल से मुस्कुरा लेते हो आप ”
जब हमें याद करके दिल से मुस्कुरा लेते हो आप ”


अब न कोशीश करेंगे उन्हें भुलाने की
जिनकी आदत है बिन् बात रूठ जाने की
वह चाहे तोः भूल जाए हमें सपना समझ कर
मगर हमें आदत नहीं अपनों को दिल से भुलाने की ”


यूं दूर रहकर दूरियों को बढाया नहीं करते
अपने दीवानों को सताया नहीं करते
हर वक्त बस जिससे तुम्हारे ख़याल हो
उससे अपनी आवाज़ के लिए तद्पाया नहीं करते


तुमसे रिश्ता तोड़ भी नहीं सकते और जोड़ भी नहीं सकते
तू बेवफा है यह सोच के तुमसे मुह मोड़ भी नहीं सकते
बेशक तू किसी और के हाथों की लकीरों में ही सही
यह सोच के हम तुमसे मिलने की आस छोड़ भी नहीं सकते

Tuesday, January 29, 2008

लाइसेंस बनवाने में नहीं कोई ब्रेक

इंदौर.in यदि आपकी उम्र कम है फिर भी लाइसेंस की चाहत है तो कोई दिक्कत नहीं। इसके लिए बस एक शपथ पत्र की जरूरत है। पते और अन्य कागजात के लिए दस्तावेज न भी हो तो चलेगा। आखिर एजेंट किस मर्ज की दवा है.. इंदौर में हर माह बनने वाले चार हजार लाइसेंस में से ज्यादातर लाइसेंस बिना यातायात नियम के परीक्षण और ट्रायल की औपचारिकताओं के एजेंट ही बनवा रहे हैं।

वे स्कूलों से लर्निग लाइसेंस बनवाकर ला देते हैं, आवेदक को जाने की जरूरत ही नहीं है। अब रही बात लाइसेंस पक्के करवाने की तो आरटीओ में यह काम भी बिना औपचारिकताओं के ही हो जाता है। हां इसके लिए जेब ज्यादा ढीली करना होगी। मिलीभगत से बने इन लाइसेंस में से कइयों के रिकॉर्ड नहीं हैं तो कइयों की फीस नहीं। हद तो तब हो गई जब स्कूलों से ट्रैक्टर और हैवी व्हीकल के लाइसेंस जारी हो गए।

विदेशों में सबसे मुश्किल है लाइसेंस बनना। दक्षिण भारत, हैदराबाद, पुणो, नासिक, दिल्ली-मुंबई में भी लाइसेंस बनवाने में लोगों को यातायात नियम की जानकारी और कई तरह के टेस्ट के बाद लाइसेंस के बाद ही दिया जाता है लेकिन इंदौर में यह काम बड़ा आसान है। भारत की नागरिकता के लिए लाइसेंस एक पहचान पत्र है। जुलाई-07 में जब से लाइसेंस प्रक्रिया के सरलीकरण के तहत स्कूलों को लर्निग लाइसेंस बनाने का अधिकार दिया है, समस्या दोगुना हो गई है।

स्कूलों से बिना किसी यातायात नियम के परीक्षण के धड़ल्ले से थोकबंद लर्निग लाइसेंस जारी हो रहे हैं। एजेंट ही लर्निग लाइसेंस बनवाकर ला देते हैं, आवेदक को जाने की जरूरत ही नहीं है। पहले विजयनगर के आरटीओ में कम्प्यूटर पर प्रश्नों के सही जवाब देने पर ही लर्निग लाइसेंस बनता था पर अब वहां गिनेचुने लोग आते हैं।

लाइसेंस पक्के तो आरटीओ अधिकारी ही करते हैं पर यहां भी ज्यादातर बिना औपचारिकताओं के ही हो जाते हैं। अधिकारियों का कहना है ट्रायल के लिए ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक नहीं है, स्टाफ भी कम है। एक आरटीआई है जो ट्रायल की औपचारिकताएं पूरी करता है।

मुझे ठीक सुनाई नहीं दिया

एडिलेड: आखिरकार बीसीसीआई ने प्रतिष्ठा की लड़ाई जीत ली है। हरभजन सिंह को आईसीसी के अपीलीय जज जॉन हैनसन ने नस्लीय टिप्पणी के आरोप से दोषमुक्त कर दिया गया है। इसमें बोर्ड ने हर संभव प्रयास किया। पहले ब्रेड हॉग के खिलाफ की गई शिकायत वापस लेकर मेजबान पर नैतिक दबाव बनाया,फिर बोर्ड के प्रमुख अधिकारी आईएस बिंद्रा ने ऑस्ट्रेलिया पहुंच क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया(सीए) और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनसे भज्जी के खिलाफ लगे आरोपों को हटाने का आग्रह किया।bindra

इस पर भी उसे अपनी बात बनने में शंका हुई तो उसने सोमवार को फिर सिरीज से लौटने की धमकी का भी सहारा ले डाला। भज्जी मामले में आज के घटनाक्रम में एक नजर:

सायमंड्स का यू टर्न : symondsइस मामले में चौकाने वाली बात यह रही कि भज्जी पर नस्लभेद का आरोप लगाने वाले एंड्र्यू सायमंड्स ने न्यायमूर्ति हेंसन के सामने कहा कि वास्तव में उन्हें कुछ साफ-साफ सुनाई नहीं दिया था। सुनवाई के दौरान स्टंप माइक्रोफोन के स्क्रिप्ट को पेश करने की जरूरत ही महसूस नहीं की गई।

धारा 3.3 के बदले की गई धारा 2.8 के तहत कार्रवाई : हरभजन पर आईसीसी की कठोर धारा 3.3 के बदले नरम धारा 2.8 के तहत कार्रवाई की गई। पहले हरभजन पर धारा 3.3 के तहत तीन टेस्ट मैच खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया था, लेकिन मंगलवार को न्यायमूर्ति जॉन हेंसन ने सुनवाई के बाद उन पर धारा 2.8 के अंतर्गत कार्रवाई की। इस धारा के अनुसार खिलाड़ी पर दो वनडे मैचों या 1 टेस्ट मैच के खेलने पर प्रतिबंध का प्रावधान है, लेकिन भज्जी पर केवल 50 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाने निर्णय सुनाया गया। harbhajan

दोनों कप्तानों ने दी लिखित में सहमति-पत्र : हेंसन के सामने दोनों टीम के कप्तानों ने एक पत्र पेश किया। इसमें कहा गया है कि हरभजन सिंह ने नस्लभेदी टिप्पणी नहीं की थी। इसमें स्वीकार किया गया है कि हरभजन ने कुछ ‘अपशब्द’ कहे थे। इस पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग, एंड्र्यू सायमंड्स, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और भारतीय कप्तान अनिल कुंबले, सचिन तेंडुलकर और टीम इंडिया के मैनेजर चेतन चौहान के हस्ताक्षर थे।

बोर्ड ने अख्तियार किया था कड़ा रुख : इस मामलें में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मैच रेफरी माइक प्रॉक्टर के फैसले के खिलाफ हरभजन की ओर से अपील की थी। बीसीसीआई ने कड़ा रुख अख्तियार किया था और साफ कह दिया था कि भारत का कोई भी खिलाड़ी नस्लभेदी हरकत कर नहीं सकता और इस ‘कलंक’ के साथ टीम का दौरा जारी नहीं रख जा सकता है।

बकनर को हटाया था आईसीसी ने : अंपायर स्टीव बकनर को सीरीज से हटाए जाने और हरभजन को अपील पर सुनवाई पूरी होने तक प्रतिबंध से छूट मिलने के बाद भारत ने दौरा जारी रखने का फैसला किया था। फिर भी अटकलें लगाई जा रही थीं कि हरभजन की अपील खारिज किए जाने की स्थिति में भारतीय टीम दौरे के बीच से ही स्वदेश लौट सकती है।

बोर्ड ने निर्णय का स्वागत किया : एडिलेड में सुनवाई के दौरान ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पों¨टग, सायमंड्स, मैथ्यू हेडन और माइकल क्लार्क ने इंटरनेशनल क्रिकेट कौंसिल (आईसीसी) के अपील आयुक्त न्यूजीलैंड के न्यायाधीश जॉन हेंसन के सामने सुनवाई के दौरान हरभजन पर नस्लभेदी टिप्पणी का आरोप वापस ले लिया। बोर्ड अध्यक्ष शरद पवार ने आईसीसी के इस निर्णय का स्वागत किया। पवार ने कहा, ‘आईसीसी के इस निर्णय के बाद भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा जारी रहेगा और हम क्रिकेट की बेहतरी के लिए काम करते रहेंगे।’ उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और बीसीसीआई के वर्र्षो से चले आ रहे मधुर संबंधों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

मेलबोर्न जाएगी टीम : भज्जी पर नस्लभेद का कलंक छूटने के बाद टीम इंडिया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को मेलबोर्न में होने वाले ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच के लिए बुधवार को मेलबोर्न पहुंचेगी। ट्वेंटी-20 मैच के बाद अगले माह भारत, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट मैचों की त्रिकोणीय सीरीज शुरू होगी, जिसका पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 3 फरवरी को खेला जाएगा। त्रिकोणीय सीरीज का फरवरी के आखिरी सप्ताह में समाप्त होगी।

ऐसा था दृश्य :sachin

* मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष क्रेग ओकोनोर एक साथ होटल से बाहर आए। इसके 15 मिनट पहले हरभजन सिंह टीम के मीडिया मैनेजर एमवी श्रीधर के साथ बाहर आ चुके थे। भज्जी के चेहरे पर जीत की खुशी झलक रही थी।

* सचिन व हरभजन ने वहां इंतजार कर रहे मीडिया प्रतिनिधियों से बात नहीं की।

* पोंटिंग, सायमंड्स, क्लार्क और मैथ्यू हेडन मीडिया से बचते हुए फेडरल कोर्ट के पिछले दरवाजे से अंदर गए।

* हेंसन अपनी एक रिपोर्ट आईसीसी को देंगे। * आईसीसी के प्रवक्ता समी-उल-हसन ने कहा कि दोनों टीमों के कप्तानों द्वारा लिखित में पेश पत्र ने हेंसन के काम को आसान कर दिया।

* सभी ने बारी-बारी से गवाही दी।

* वीआर मनोहर बतौर वकील मुंबई से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग से हरभजन की ओर से जिरह की। उन्होंने सायमंड्स के कुछ सवाल भी किए।

* 5.30 घंटे हुई सुनवाई ।

‘इस निर्णय से हम बहुत खुश हैं। अब टीम इंडिया वनडे सीरीज पर ध्यान देगी ओर बुधवार को सभी खिलाड़ी ट्वेंटी-20 मैच के लिए मेलबोर्न रवाना होंगे।’निरंजन शाह, सचिव, बीसीसीआई-------

अब सारे विवाद मिट गए हैं। इस फैसले से टीम ने राहत की सास ली है। अब सभी क्रिकेट पर ध्यान देंगे।’पीटर यंग, प्रवक्ता, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया

सैफ, सारा और करीना कपूर

परदे के पीछे.saif ka करीना के साथ अपने प्रेम प्रकरण को सैफ सोलह वर्ष के लड़के की तरह अभिनीत कर रहे हैं। सुना है कि बैंकाक हवाई अड्डे पर करीना को विदा करते हुए वे सिसक-सिसककर रो रहे थे। अगर यह दृश्य फिल्म का होता तो करीना ठहाका लगातीं।

सुर्खियों में हैं सैफ और करीना की कुंडलियों का मिलान और शीघ्र विवाह की खबरें। सच्चाई यह है कि करीना के पास विवाह के लिए समय ही नहीं है। करीना हाल ही में ग्रीस से भारत लौटी हैं और अपने परिवार के साथ तीन माह बाद ही वक्त गुजार पाएंगी क्योंकि वह लद्दाख, जैसलमेर, ऑस्ट्रेलिया और ग्रीस में अपनी विभिन्न फिल्मों की शूटिंग कर रही हैं और आगे भी इसी तरह व्यस्त रहेंगी। अत: सैफ और करीना अपनी किसी फिल्म में शादी के दृश्य की शूटिंग करते हुए यथार्थ में भी विवाह कर लें, तो ही समय उपलब्ध होगा।

saraइस पूरे प्रकरण में खबर यह आई है कि सैफ की बेटी सारा ने अपने पिता को अंग्रेजी की किताब ‘किस’ भेंट की है, जिसमें कमसिन उम्र की लड़कियों से इश्क लड़ाने के पैंतरों का वर्णन है। अवाम की भाषा में कहें तो लड़की पटाने के गुर हैं, जैसे कि एन. चंद्रा की फिल्म ‘तेजाब’ में अनिल कपूर, मंदाकिनी और माधुरी पर फिल्माए गए थे।

यथार्थ की इस तथाकथित घटना को अगर फिल्माते तो इसके अटपटेपन पर संपादक के नाम पत्र छप जाते कि क्या एक पुत्री अपने पिता को इस तरह की किताब दे सकती है। इसीलिए कहते हैं कि हकीकत अफसाने से ज्यादा रोचक होती है। यह संभव है कि सारा ने हास्य के लहजे में इस तरह का काम किया हो, क्योंकि अमीर और आधुनिक वर्ग में इस तरह की बात संभव है।

सैफ और करीना की उम्र में दस या बारह साल का अंतर है और यह इतना बड़ा नहीं है कि इसे मई-दिसंबर जोड़ा कहा जाए। दिलीप कुमार और सायरा बानो के बीच 20 वर्ष का अंतर था। पश्चिम में इस तरह के संबंध होते हैं, क्योंकि पुरुष को कम उम्र की लड़की के नाजो-नखरे उठाने के लिए बहुत धन की आवश्यकता होती है और इतना धन कमाते-कमाते आदमी अधेड़ हो जाता है।

अधेड़ उम्र की विधवाओं के पास इतना पैसा होता है कि वे युवा लड़के को आकर्षित कर सकें। कुछ बेरोजगार युवा विवाह को व्यवसाय की तरह स्वीकार करते हैं। युवा लड़कियों के ऐसा करने को नफरत की निगाह से देखा जाता है। वह बेचारी काठ की हांडी है जो एक ही बार विवाह के चूल्हे पर चढ़ती है।

बहरहाल सैफ इस प्रेम प्रकरण को सोलह वर्ष के लड़के की तरह अभिनीत कर रहे हैं। सुना है कि बैंकाक हवाई अड्डे पर करीना को विदा करते हुए वे सिसक-सिसककर रो रहे थे। अगर यह दृश्य फिल्म का होता तो करीना ठहाका लगातीं। अधेड़ प्रेमी के रुदन पर तो ‘जब वी मेट’ की नायिका भी ठहाका लगाती।

दरअसल फिल्म उद्योग में इस तरह के अनेक सितारा प्रेम प्रकरण हुए हैं, परंतु इसमें सैफ की प्रदर्शनप्रियता, जैसे बांह पर करीना के नाम का गुदना कराना और उसे कैमरे के लेंस में धंसा देना, सारे मामले को हास्यास्पद बना रही है।

यह भौंडा प्रदर्शन ही उनकी असुरक्षा को जाहिर कर रहा है। उन्होंने अपने से बड़ी उम्र की अमृता सिंह से विवाह किया, जिसे इटालियन ‘रोजा’ के लिए तोड़ा और अब जीवन में पहली बार कम उम्र की लड़की से इश्किया रहे हैं। सैफ के लिए करीना एक दुर्लभ ट्रॉफी है, जिसे वह अपने जीवन के शोकेस में रखकर गौरवान्वित होना चाहते हैं और अपने अधेड़ होने को नजरअंदाज करना चाहते हैं।

करीना की मन:स्थिति समझने के लिए हमें अंग्रेजी के प्रथम कवि ज्योफ्री चौसर की ‘केंटरबरीटेल्स’ का सहारा लेना होगा। एक युवा योद्धा क्रोध में आकर एक नागरिक की हत्या कर देता है। रानी को उस युवा सुंदर योद्धा पर दया आती है और वह अपने विशेषाधिकार का प्रयोग कर उसे एक वर्ष में इस प्रश्न का सही उत्तर खोजने का समय देती है कि स्त्री को सबसे अधिक क्या पसंद है।

रानी का अनुमान था कि एक वर्ष की स्वतंत्रता का लाभ लेकर योद्धा कहीं और जा बसेगा। अंतिम दिन एक बूढ़ी औरत उसे सशर्त वही उत्तर बताती है, जो रानी ने सीलबंद कर रखा है। उत्तर था कि स्त्री को अपनी प्रशंसा सबसे ज्यादा प्यारी है। मृत्युदंड से बच गए युवा योद्धा को वादे के अनुसार उस कुरूप बुढ़िया से विवाह करना पड़ता है। मधुरात्रि पर उसके चुंबन से वह परी (बुढ़िया) शापमुक्त होती है।

लोहान का नया चक्कर!

लास एंजिलस.लिंडसे लोहान का नया चक्कर! लगता है कि हॉलीवुड एक्ट्रैस लिंडसे लोहान की जिंदगी में कोई नया साथी आ गया है। इन दिनों लिंडसे को अपने मित्र ब्रूडी जेनर के साथ हर जगह देखा जाता है। लोहान और जेनर अक्सर पत्रकारों से किनारा करते हैं। हालांकि अभी तक इन दोनों ने एक-दूसरे को लेकर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन लोहान के एक करीबी मित्र का कहना है कि वह जेनर को बहुत पसंद करती हैं। दोनों का रिश्ता दोस्ती से कुछ ज्यादा ही है।उन्हें साथ-साथ देखकर ही पता लग जाता है कि वे कितने खुश हैं।

गौरतलब है कि जेनर से पहले लोहान का नाम एड्रियन ग्रेनर के साथ जोड़ा जा रहा था।

Thursday, January 24, 2008

जानलेवा ठंड

इंदौर.i गुरुवार को भी शीतलहर का कहर जारी रहा और इंदौर का तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इसके साथ ही ठंड ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग दिल्ली का पूर्वानुमान है अगले दो-तीन दिनों तक शहर अत्यधिक शीतलहर की चपेट में आ सकता है।

अनुमान के मुताबिक 25 जनवरी को पारा 1.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा सकता है। उत्तरी पूर्वी हवाओं का जोर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को भी चला और रात का पारा 24 घंटे के भीतर दो डिग्री नीचे गिर गया। सुबह तापमान दो डिग्री ऊपर चढ़ा। बुधवार की तुलना में गुरुवार को जनजीजवन कम प्रभावित रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 22 डिग्री सेल्सियस रहा।

उधर, अहिल्याश्रम के सामने बुधवार रात एक अज्ञात वृद्ध महिला की लाश मिली। आसपास के लोगों ने बताया वह भीख मांगकर गुजारा करती थी। सदर बाजार पुलिस का अनुमान है उसकी मौत ठंड लगने से हुई है। इसी तरह यशवंतसागर के पास टीन शेड में राजस्थान निवासी भूरालाल पिता भंवरलाल (55) की लाश अकड़ी हालत में गुरुवार सुबह मिली।

चंदननगर पुलिस के अनुसार वह श्याम कंस्ट्रक्शन कंपनी में रसोइया था और रात को अलाव के पास बिस्तर लगाकर सोया था। साथियों ने सुबह जगाने की कोशिश की तो पता लगा मृत्यु हो गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। अनुमान है उनकी मौत भी ठंड से हुई है। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी।

ऑस्कर में इस साल भारत

नई दिल्ली. इस साल भारत की तरफ से औपचारिक एंट्री तो ऑस्कर पुरस्कारों की नामांकन सूची में भी नहीं पहुंच सकी लेकिन इसके बाद भी भारत 80वें एकेडमी पुरस्कारों से जुड़ा रहेगा।

सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में दावा पेश करने के लिए इस साल भारत की ओर से औपचारिक एंट्री के रूप में विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म एकलव्य को भेजा गया था लेकिन यह अंतिम पांच में जगह नहीं बना पाई। इसके बावजूद भारत इस बेहतरीन पुरस्कार समारोह से जुड़ा रहेगा।

पहला जुड़ाव :
फिल्मकार शेखर कपूर की फिल्म एलिजाबेथ : द गोल्डन एज को दो श्रेणियों में नामांकन मिला है, सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सर्वश्रेष्ठ कॉस्टच्यूम। यह फिल्म 1998 की एलिजाबेथ का ही सीक्वल है और उसे भी शेखर कपूर ने ही निर्देशित किया था। 98 में कपूर की फिल्म एलिजाबेथ के लिए जैनी शिरकोर को सर्वश्रेष्ठ मेकअप का ऑस्कर भी मिला था।

दूसरा जुड़ाव :
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में एक अभिनेत्री नामांकित हैं जूली क्रिस्टी फिल्म अवे फ्रॉम हर के लिए। दिलचस्प यह है कि क्रिस्टी का जन्म 1941 में भारत के राज्य असम के एक चाय बागान में हुआ था। 1965 में डार्लिग के लिए ऑस्कर जीत चुकीं क्रिस्टी के जन्म के समय उनके पिता असम के चबुआ टी एस्टेट में मैनेजर थे और छह वर्ष की उम्र में क्रिस्टी परिवार के साथ लंदन चली गई थीं।

ऑस्कर और भारत - कुछ यादें :
>> ऑस्कर जिस भारतीय ने पहली बार जीता था वे हैं भानु अथैया। 1982 में रिचर्ड एटनबरो की फिल्म गांधी में कॉस्टच्यूम के लिए।
>> 1992 में सत्यजीत रे को विश्व सिनेमा में योगदान के लिए विशेष ऑस्कर सम्मान दिया गया था।
>> किसी भारतीय के खाते में सबसे ज्यादा नामांकन का श्रेय कमल हासन के नाम है। उनकी छह फिल्में भारत की तरफ से औपचारिक एंट्री के तौर पर ऑस्कर के लिए भेजी जा चुकी हैं।

जानलेवा हो सकता है ज्यादा काम

लंदन.सावधान, जो भी लोग आज की प्रतियोगी दुनिया में खुद को साबित करने के लिए जरुरत मे ज्यादा काम कर रहे है। वे थोड़ी देर बैठकर यह लेख जरुर पढ़ लें।

हाल में हुए रिर्सच से यह बात साफ हो चुका है कि अधिक दबाव वाली नौकरी धातक स्ट्रेस की वजह बनती है जिसकी वजह से दिल की बिमारी हो सकती है।

इस स्टडी के में यह बात साफ हो गई कि जिन नौकरीयों में काम का दबाव ज्यादा होता है, उन लोगों को जानलोवा बिमारीयां बहुत जल्दी होती हैं।

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: