View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Thursday, December 27, 2007

दुखी-दुखी है जेसीका सिम्पसन

लंदन. दुखी-दुखी है जेसिका सिम्पसन अभिनेत्री जेसीका सिम्पसन आजकल बहुत दुखी हैं। दुख की वजह उनकी फिल्म ‘ब्लॉन्ड एम्बिशन’ का बॉक्स ऑफिस पर लुढ़क जाना है। अमरीका में पहले सप्ताह में इस फिल्म ने 200 पौंड की कमाई की। पहले निर्माताओं ने फिल्म की डीवीडी रिलीज करनी थी, पर बाद में इसे सिनेमाघर में रीलीज करने का फैसला किया गया।

फिल्म की नाकामयाबी से लिया सबक
उम्मीद थी कि जेसिका व ल्यूक विल्सन के होने से फिल्म को रिकॉर्ड सफलता मिलेगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। फिल्म को जेसिका के गृहराज्य टैक्सास के 8 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन वहां दर्शक मुश्किल से ही पहुंचे। फिल्म की नाकामयाबी से सबक लेते हुए अगले माह इसकी डीवीडी रिलीज करने का फैसला किया गया है।

हेडेन और कुंबले के नाम रहा पहला दीन

मेलबोर्न : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 337 रन बना लिए। जॉनसन 10 तथा एस आर क्र्लाक 21 रन बनाकर खेल रहे है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू हेडेन ने आज शानदार शतक लगाते हुए 124 रन बनाए वहीं दूसरी तरफ भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर अकुंश लगाने में सफलता प्राप्त की।

आज सुबह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया । ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी फील जैक्स 66 व मैथ्यू हेडेन 124 ने शानदार शुरूआत करते हुए अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया । ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट 135 रन के स्कोर पर फील जैक्स के रूप में गिरा वे कुंबले की गेंद पर धोनी के हाथों स्टंप आउट हुए । रिकी पॉटिंग 4 रन बाकर जहीर खान के शिकार बने और उसके कुछ देर बाद माइकल हसी भी 2 रन बनाकर अनिल कुंबले की गेंद पर आउट हो गए। इस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 165 रन था ।

माइकल क्लार्क और मैथ्यू हेडेन की जोड़ी खतरनाक होती लग रही थी लेकिन क्लार्क के आउट हो जानेके बाद भारतीयों को कुछ राहत मिली । सायमंडस 35 और एड्म गिलक्रिस्ट 23 के बाद हेडेन के आउट हो जानेके कारण ऑस्ट्रेलिया कुछ दबाव में आया लेकिन तब तक वह सम्मानजनक स्कोर बना चुका था ।

भारत की तरफ से अनिल कुंबले ने 5, जहीर खान ने 3 व आरपी सिंह ने 1 विकेट लिया । भारत आज दो स्पिनर के साथ मैदान में उतरा था लेकिन हरभजन सिंह को कोई सफलता नही मिल सकी है । उनहोंने 20 ओवर किए है जिसमें 61 रन दिए । कुल मिलाकर पहला दिन बल् लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मिश्रित सफलता वाला रहा और विकेट जिस प्रकार से व्यवहार कर रही है उसे देखते हुए मैच के रोमांचक होने की उम्मीद बढ़ गई है ।

10 मिनट में 40 हजार

दिल्ली.आपने कई प्रकार के जॉब के बारे में सुना होगा और काम के समय और मिलने वाले वेतन के बारे में भी बहुत कुछ जानते होगें लेकिन एक ऐसा जॉब भी है जहां पर साल भर में सिर्फ 60 घंटे काम, अनुमानत: एक दिन में 10मिनट काम होता हो और इस काम के एवज में महीने का पगार रु0 40 हजार मिलता हो । आप इस बात पर थोड़ा आश्चर्य करे और शायद आपने इसके बारे में अभी तक ज्यादा नहीं सुना होगा और यदि आप दिल्ली विधान सभा के सदस्य नही हैं तो ज्याद कुछ नही जानते होगें।

२क्क्७ में दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल केवल २क् दिनों तक ही चला जिसका काम रोज के हिसाब से 4 घंटे से भी कम आता है। इन चार घंटों के काम में ४क् मिनट तो सिर्फ चाय पीने के लिए होते हैं। इनका आपस में बहस वगैरह काम इसमें शामिल नही है।

क्या कहती है दिल्ली विधानसभा की वेबसाइटदिल्ली विधानसभा की वेबसाइट पर अगर आप देखें तो एम.एल.ए. के काम करने का पूरा विवरण आपको मिल जाएगा। पहले सेशन से १७ सितबर तक सांसदो ने कुल मिलाकर 16 दिन अर्थात 3456 मिनट सदन में कामकाज किया। यह काम 59 घंटों के लगभग होता है।

१८ सितबंर तक एमएलए के कार्यो का विवरण मौजूद नही है लेकिन उस दिन भी लगभग4 घंटे तक ही कामकाज हो सका था।

और इसके अनुसार तीन दिन तक चले सत्र में कुल 12 घंटे तक ही कामकाज हुए। कुल मिलाकर जोड़ा जाए तो इस हिसाब से केलेन्डर के अनुसार पूरे साल में सिर्फ 75 घंटे ही काम हुए हैं।17 सितबंर तक में कुल 623 मिनट इन्होंने चाय पीने और अलग-अलग वाद-विवादों में खर्च किए। 18 सितबंर तक चले तीन दिन के सत्र के दौरान इन्होंने १ घंटा 30 मिनट का समय खर्च किया। इस हिसाब से देखा जाए तो 2007 में पूरे कार्यकाल के दौरान सिर्फ 62 घंटो तक ही सही तरीके से कामकाज हो सका।

दिल्ली में पहले विधानसभा सत्र 1993 से 1998 तक 930 बैठके और पूरे पांच साल तक सही तरीके से कामकाज हुआ था। 1998 तक पूरे सत्र को मिलाकर कुल 106 दिन काम हुए थे। जो कि प्रत्येक साल में 20 से २५ दिन होता है।

Tuesday, December 25, 2007

मजेदार चुटकुले

* एक डॉक्टर, वकील और गणितज्ञ के बीच प्रेमिका और पत्नी को लेकर बहस हो रही थी। वकील ने कहा- मेरे हिसाब से प्रेमिका बेहतर है, क्योंकि पत्नी के साथ तलाक़ लेना बहुत लंबी और ख़र्चीली प्रक्रिया होती है। डॉक्टर बोला- पत्नी का साथ अच्छा है, क्योंकि इससे आपके जीवन में सुकून आता है। गणितज्ञ बोला- तुम दोनों ही ग़लत हो। पत्नी और प्रेमिका, दोनों का होना फ़ायदेमंद है। आप नज़र न आएं, तो पत्नी सोचती है की प्रेमिका के पास होंगे और प्रेमिका सोचती है कि पत्नी के साथ होंगे। इस बीच आपको जो व़क्त मिलता है, उसमें आप गणित के सवाल हल कर सकते हैं।

santa and banta* संता सोढ़ी की वाइफ बड़ी जलनखोर और शक्की मिज़ाज़ की थी। एक दिन वह पति के कोट पर लंबे बाल ढूंढ़ने लगी। जब उसे बाल नहीं मिले, तो कहने लगी- अच्छा,तो तुम आजकल किसी गंजी औरत से इश्क़ फरमा रहे हो। अगले दिन वह पति के कपड़ों में महिलाओं के परफ्यूम की ख़ुशबू सूंघने लगी, पर ऐसी कोई ख़ुशबू उसे मिली नहीं। उसने हाथ नचाते हुए कहा-‍
अच्छा, तो वह गंजी औरत इतनी कंजूस है कि एक परफ्यूम भी नहीं ख़रीद सकती!

* एक मर्तबा संता सभ्रवाल पीसीओ पर फोन करने गए। वहां जाते ही उन्होंने आव देखा न ताव, पीसीओ संचालक बंता निगवाल को दो थप्पड़ जड़ दिए। बंता ने रुआंसे होते हुए पूछा- आख़िर मैंने कौन-सी ग़लती कर दी? संता सभ्रवाल ने मासूमियत से जवाब दिया- भाई, इसमें मेरी भी कोई ़लती नहीं। आपने ही यह सूचना लगा रखी है, ‘डायल करने से पहले 2 लगाएं’।

* संता को सड़क पर कोई वस्तु पड़ी दिखी। चूंकि वह विज्ञान का विद्यार्थी था, इसलिए उसने विज्ञान के सिद्धांत के अनुसार पहले देखकर, फिर छूकर, फिर सूंघकर यह पता लगाने की कोशिश की कि आख़िर वह क्या है। जब समझ में नहीं आया, तो उसने चखकर देखा। चखने पर उसे मालूम पड़ा कि यह तो गोबर है। संता ने राहत की सांस लेते हुए कहा- अच्छा हुआ कि इस पर मेरा पैर नहीं पड़ा।

ब्रिटनी का नया बॉयफ्रैंड

न्यूयॉर्क. ऐसा लगता है की पॉप गायीका ब्रिटनी स्पीयर्स विवादों से अपना पीछा छुड़ाना ही नहीं चाहतीं। अब वह अपने एक नए बॉयफैंड्र को लेकर चर्चा में हैं। वैसे ब्रिटनी स्पीयर्स का नया बॉयफ्रैंडइस शख्स को इतनी जल्दी ब्रिटनी का बॉयफैंड्र कहना शायद ठीक नहीं होगा, क्योंकि इसके बारे में ब्रिटनी ने अभी तक खुलकर कुछ भी नहीं कहा है।

फाइनलपिक्स एजैंसी के लिए काम करने वाले फोटोग्राफर अदनान के साथ शनिवार को ब्रिटनी ने पूरा दिन बिताया और रात को एक होटल में दोनों ने खूब मस्ती की। होटल जाने से पहले ब्रिटनी ने घर जाकर कपड़े बदले और गुलाबी बालों का विग लगाकर अदनान के साथ होटल गई ताकि उसे कोई पहचान न सके, लेकिन वह लोगों की नजरों से बच नहीं पाई।

सुबह करीब 4.00 बजे जब अदनान सिगरेट लेने होटल रूम से बाहर आया तो कीसी ने उससे पूछा कि उसके और ब्रिटनी के बीच क्या हुआ? इस पर अदनान का कहना था, ‘जब दो लोग लंच कर रहे होते हैं तो उनके बीच कुछ भी हो पाना संभव नहीं।’ अदनान की यह बात काफी हैरान कर देने वाली रही।

सुबह 4.00 बजे वह और ब्रिटनी कौन-सा लंच ले रहे थे, ये तो वे दोनों ही जानें, लेकिन इतना तो तय है कि इनके बीच कुछ तो है। ब्रिटनी ने लोगों के सवालों से बचने के लिए होटल भी अदनान से पहले ही छोड़ दिया था, लेकिन अदनान मीडिया के सवालों का शिकार जरूर बन गया जिसका उसके पास जवाब नहीं था। ब्रिटनी की अदनान से मुलाकात पहली बार सितंबर में हुई थी। उस वक्त उसने इतना ही कहा था कि अदनान काफी क्यूट है।

क्रिसमस डिनर पर आने से पहले ब्रिटनी को दी गईं सख्त हिदायतें
ब्रिटनी स्पीयर्स कोई ऐसी-वैसी स्टार नहीं है कि कोई भी उसके बारे में कुछ भी कह दे और वह चुपचाप सुनती रहे। क्रिसमस के उपलक्ष्य में ब्रिटनी को अपनी मां, बहन और पूर्व पति केविन फेडरलीन के साथ एक डिनर पार्टी में बुलाया तो गया है, पर कुछ सख्त हिदायतों के साथ-

* पार्टी में ब्रिटनी कोई अजीब हरकत नहीं करेगी। मालूम हो कि अपनी उल-जलूल हरकतों के लिए ब्रिटनी काफी मशहूर हैं। इस वजह से कई बार उसे मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।
* पार्टी में वह सिर्फ अपने परिवार के साथ आएगी, किसी पूर्व प्रेमी को साथ में नहीं लाएंगी।
* अपने नए बॉयफ्रैंड अदनान के साथ सुबह के वक्त लिए गए ‘लंच’ के बारे में बात नहीं करेगी।

Sunday, December 23, 2007

करीना और प्रियंका में तनातनी

एक साक्षात्कार की वजह से अमिताभ बच्चन और आमिर खान के बीच तकरार का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि अब बॉलीवुड की दो हॉट नायिकाएं प्रियंका चोपड़ा और kareena kapoorकरीना कपूर आमने-सामने आ गई हैं। हालांकि इन दोनों के बीच नरम-गरम संबंध तो पहले से ही चलते आ रहे हैं, लेकिन हाल में ही बात तब बिगड़ी जब करीना ने एक साक्षात्कार के दौरान प्रियंका को ‘अभिनेत्री’ मानने से इनकार कर दिया।

उनकी इस टिप्पणी से प्रियंका काफी खफा बताई जा रही हैं। प्रियंका के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि प्रियंका ने आज तक सार्वजनिक रूप से अपने साथी कलाकारों के बारे में अभद्र टिप्पणी नहीं की। यहां तक कि करन जौहर के शो ‘कॉफी विद करन’ में भी उन्होंने दूसरों के बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। ऐसे में आखिर करीना को उनके बारे में यह सब कहने की क्या जरूरत थी।

हालांकि प्रियंका और करीना के इस झगड़े को सुलझाने के लिए बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने पहल की है। गौरतलब है की पहले भी शाहरुख ने स्टार प्लस के शो ‘कौन priyanka chopraबनेगा करोड़पति’ के एक स्पेशल एपिसोड में इन दोनों नायिकाओं को साथ आमंत्रित किया था और उनकी खातिर करीना व प्रियंका ने अपने गिले-शिकवे भुलाते हुए इसमें शिरकत की थी।

इसके अलावा शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ में हुई पार्टियों में भी ये दोनों तारिकाएं औपचारिकतावश एक-दूसरे से मिलती रही हैं। उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार भी किंग खान इन दोनों के मतभेद सुलझाने में कामयाब हो जाएंगे।

डायबिटीज पर हेली जीतीं

न्यूयॉर्क.डायबिटीज पर हेली की जीत अभिनेत्री हेली बेरी के लिए यह साल काफी बढ़िया रहा। न सिर्फ लंबे इंतजार के बाद 41 वर्षीय अभिनेत्री गर्भवती हुई बल्कि उन्होंने दावा किया कि उन्होंने टाइप-1 डायबीटीज बीमारी से मुक्ति पा ली है। हेली के इस दावे की हालांकि कई डाक्टरों ने आलोचना भी की थी लेकिन वह उन कलाकारों के लिए एक प्रेरणा है, जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं।

आसान नहीं बीमारी से छुटकारा पाना
हेली को यह बीमारी बचपन से ही थी। बचपन से ही वह इंसुलिन के इंजैक्शन लेकर जिंदा रही है लेकिन पिछले महीने उन्होंने दावा किया कि संतुलित आहार और व्यायाम के साथ उन्होंने इस बीमारी से छुटकारा पा लिया। डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी इंसान के लिए डायबिटीज से छुटकारा पाना आसान नहीं है। अगर वाकई हेली टाइप-1 डायबिटीज की बीमारी से पीड़ित थीं, तो उनके लिए इंसुलिन के इंजैक्शन छोड़ना आत्महत्या करने के समान होगा।

90 फीसदी लोग मोटापे से ग्रस्त
नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ हैल्थ के अनुसार कुल आबादी में से सात फीसदी लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। टाइप-2 डायबिटीज से पीड़ित 90 फीसदी लोग मोटापे की समस्या से ग्रस्त हैं। वर्ष 1989 में जब हेली ‘लिविंग डॉल्स’ सीरियल में काम कर रही थीं, तब वह काफी मोटी थीं। फिलहाल हेली अपने ब्वॉयफ्रैंड ग्रैबिएल ऑब्री के बच्चे की मां बनने वाली हैं।

धूम मचा दें, रंग जमा दें

न्यू ईयर ईव के लिए कई चीजें आपने सोच रखी होंगी, लेकिन ड्रेस के मामले में महिलाएं कंफ्यूज हो जाती हैं। आइए जानते हैं उन हॉट हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की पार्टी ड्रेस के बारे में, जो स्टाइल से शाम अपने नाम कर लेती हैं।

paris hiltonपेरिस हिल्टन
अगर आप लंबी हैं तथा पैर पतले हैं और पार्टी इनडोर एरिया में है तो पेरिस हिल्टन की तरह स्लीवलेस शार्ट ड्रेस पहन सकती हैं। इस तरह के ड्रेस के लिए लाइट कलर के शाइन वाले कपड़े का चुनाव करें। अगर इसके ऊपर स्टोन और सिक्वेंस वर्क हो तो क्या कहने। इसके साथ अमेरिकन डायमंड या स्टोन स्टडेड ज्वैलरी पहनी जा सकती है।

katie holmesकेटी होम्स
अगर आप स्लिम हैं और डांस की शौकीन भी, तो केटी होम्स की तरह अरमानी की ऑफ शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। यह ड्रेस न्यू ईयर ईव की रंगत को और बढ़ा देगी। ड्रेस के साथ ईयर रिंग्स और ब्रेसलेट पहनना ही काफी है, लेकिन डांस के हिसाब से फुटवियर का सिलेक्शन ध्यान से करें। इस ड्रेस के साथ ब्लंट हेयर बहुत ही ग्लैमरस लुक देते हैं।

reese witherरीस विदरस्पून
डांस के हिसाब से अगर आप ड्रेस का चुनाव करना चाहते हैं तो रीस विदरस्पून जैसी कॉकटेल पार्टी ड्रेस का चुनाव बेहतर होगा। रेड लो नेक ड्रेस डांस पार्टी में सेलिब्रिटी की पहली पसंद होता है, क्योंकि इसके साथ ज्यादा एसेसरीज की आवश्यकता नहीं होती। ट्रेंडी ब्रेसलेट और ईयर रिंग्स इस ड्रेस के साथ पर्याप्त हैं। डांस के हिसाब से बालों को बांधकर रखें।

catherine zeta jonesकैथरीन जेटा जोंस
पार्टी में अगर आप सेक्सी स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो परफेक्ट फिगर सेलिब्रिटी जेटा जोंस की तरह परपल कलर का ऑफ शोल्डर शार्ट ड्रेस पहन सकती हैं बशर्ते आप भी परफेक्ट फिगर की मलिका हों। रंग सांवला हो या गोरा, परपल कलर सभी पर जंचता है। सेक्सी लुक को परफेक्ट बनाना चाहते हैं तो इस ड्रेस के साथ लाइट ज्वैलरी तथा हाई हील जरूर पहनें।

सीएम हूं सीएम रहूंगा : मोदी

अहमदाबाद.गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद संभालने की तैयारी में जुट गए हैं। शुरुआती रुझानों में बढ़त के बाद नरेंद्र मोदी ने कहा है कि वे सीएम थे, सीएम हैं और सीमएम रहेंगे।

उन्होंने कहा कि सीएम का मतलब होता है कॉमन मैन। भाजपा के अहमदाबाद स्थिति कार्यालय में जश्‍न का माहौल है। कार्यकर्ता पटाखें छोड़कर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं। इधर कांग्रेस प्रभारी ने राज्‍य में पार्टी की हार को स्‍वीकार कर लिया है।

दादा ने बनाया सातवां सबसे बड़ा स्कोर

मुंबई: दादा नाम से ख्यातनाम भारत के सौरव गांगुली ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सिरीज के अंतिम मैच में आज 239 रनों की विशाल पारी खेल भारत का 28 साल बाद अपनी जमीन पर पाक से टेस्ट सिरीज जीतना लगभग तय कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकार्ड भी बनाए। टेस्ट क्रिकेट में किसी भी भारतीय का यह सातवां सबसे बड़ा स्कोर है। इसके साथ ही पाक के खिलाफ अपनी ही जमीन में किसी भी भारतीय का यह सर्वाधिक स्कोर है। गांगुली ने वीरेंद्र सहवाग का रिकार्ड भंग किया। सहवाग ने इसी मैदान में पाकिस्तान के खिलाफ 24 मार्च 2005 को 201 रनों की पारी खेली थी।ganguly

बेंगलूरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में यह किसी भी खिलाड़ी का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। नंबर वन पर पाक टीम के अस्थाई कप्तान यूनिस खान काबिज हैं। उन्होंने मार्च 2005 को यहां 267 रन की पारी खेल अपनी टीम को हैरतंगेज जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। संयोग से यह किसी भी भारतीय का अपनी ही जमीन में दूसरा ही सबसे बड़ा स्कोर है। यहां शीर्ष पर वीवीएस लक्ष्मण काबिज हैं जिनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 281 रनों की पारी क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ पारियों में शुमार की जाती है।

कभी विदेशी मैदानों में भिंगी बिल्ली समझे जाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के विदेशी मैदानों में बढ़ते दबदबे का ही परिणाम है कि भारत के शीर्ष 7 में से पांच स्कोर विदेशी मैदानों पर ही बने हैं वह भी पिछले 3-4 सालों में। इस दौरान अधिकांश समय कप्तान खुद सौरव गांगुली ही थे।

दादा सचमुच लाजवाब: एक बल्लेबाज के रूप में गांगुली को उनके साथी खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़ और लक्ष्मण के साथ टीम में स्थान गंवा चुके वीरेंद्र सहवाग से भी उन्नीसा समझा गया, जबकि विदेशी जमीन पर लगातार दो शतक ठोककर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज करने वाला यह खिलाड़ी पहली पांत के बल्लेबाजों में निर्विवाद रूप से शामिल होने की काबिलियत रखता था। क्रिकेट कैरियर का अधिकांश समय कप्तान रहने का खामियाजा दादा को एक बल्लेबाज के तौर पर उठाना पड़ा। वर्ना उनके नाम भी आज राहुल द्रविड़ की तरह 25 टेस्ट शतक हो सकते थे। आंकड़े इस बात का गवाह हैं। गांगुली ने एक खिलाड़ी के रूप में 50 टेस्ट मैचों में 10 शतकें लगाई हैं। इस दौरान उन्होंने 47 से अधिक के औसत से 3694 रन बनाए।

टेस्ट क्रिकेट में दोबारा वापसी के बाद से अब तक वे 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में करीब 51 के औसत से 1034 रन बना लिए हैं। इसमें 3 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। इस दौरान वे दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के दो कठिन दौरों में सबसे सफल बल्लेबाज रहे। वहीं एक कप्तान के रूप में गांगुली 49 टेस्ट मैचो में सिर्फ 37.66 के औसत से 2561 रन ही बना सके। इस बीच उन्होंने सिर्फ 5 टेस्ट शतक ही बनाए। खुद राहुल द्रविड़ एक कप्तान के तौर पर सिर्फ 44 के औसत से 1700 रन ही बना सके हैं, जबकि उनका कैरियर औसत 56 से अधिक है। इसी के चलते उन्होंने मझधार में ही कप्तानी छोड़ दी तो दूसरी ओर गांगुली अपने निजी रिकार्ड की कीमत पर कप्तानी करते रहे। नतीजतन उन्हें टीम तक से हाथ धोना पड़ गया। बेशक कैरियर के अंत में राहुल द्रविड़ को सौरव गांगुली से बेहतर बल्लेबाज माना जाएगा, लेकिन जब एक क्रिकेटर के कैरेक्टर की बात होगी तो एक टीम के रूप में भारत को सम्मानजनक मुकाम पर ले जाने वाले गांगुली का नाम उनसे पहले लिया जाएगा।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के टॉप 10 स्कोरर: वीरेद्र सहवाग(309 रन, वि. पाकिस्तान, मुल्तान, 28 मार्च 2004)), वीवीएस लक्ष्मण(281 , वि ऑस्ट्रेलिया,11 मार्च 2001), राहुल द्रविड़(270 वि. पाकिस्तान, रावलपिंडी, 13 मार्च 2004), वीरेंद्र सहवाग(254, वि पाकिस्तान, लाहौर, 13 जनवरी 2006), सचिन तेंडुलकर(248* वि. बांग्लादेश, 10 दिसंबर 2004), सचिन तेंडुलकर(241* वि. ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2 जनवरी 2004), सौरव गांगुली(239 पाकिस्तान, बंेगलूरु, 8 दिसंबर, 2007), सुनील गावस्कर (236* वि. वेस्टइंडीज, चेन्नई, 24 दिसंबर 1983), राहुल द्रविड़(233 वि. ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 12 दिसंबर 2003), वीनु मांकड़(231, वि. न्यूजीलैंड, चेन्नई,6 जनवरी 1956)

बला की दुबली-पतली हैं पोर्न स्टार जेना

लॉसवेगास. बला की दुबली-पतली हैं पोर्न स्टार जेना सबसे ज्यादा चर्चित पोर्न स्टार जेना जैमसन पिछले दिनों यहां लैक्स नाइट क्लब में एक पार्टी में नजर आई। वे पहले की तुलना में गजब की दुबली-पतली नजर आ रही थीं। इन दोनों तस्वीरों को देखकर तो कम-से-कम यही कहा जा सकता है।

किसी वक्त जेना खूबसूरत जिस्म के लिए भी जानी जाती थीं, लेकिन जब से उन्होंने सिलिकॉन वक्षों का आकार कम कराया है, तब से उनके शरीर की बनावट भी इसी तर्ज पर तराशी हुई नजर आ रही है। जो भी हो, आज की तारीख में जेना बहुत ही कामयाब कारोबारी महिला बन गई हैं, जिनका अपना विशाल पॉर्न एंपायर है। हालांकि वे खुद अपने को-स्टार्स के साथ कैमरे के सामने नजर नहीं आतीं।

सात बार नहाते हैं सलमान

सलमान ख़ान दीन में पांच व़क्त की नमाज़ पढ़ पाएं या नहीं, पर दीन में सात बार तो वह नहाते ही हैं। सुबह उठने के बाद नहाना, फिर दोपहर में दो-तीन बार स्नान, फिर सात बार नहाते हैं सलमानशाम को और फिर डिनर से पहले और उसके बाद सोने से पहले। शरीर की सफाई को लेकर वह इतने कांशियस हैं की उन्हें जो साबुन पसंद आ गया, उसी से नहाएंगे।

पिछले दिनों मुंबई में उनके लिए एक हर्बल सोप खोजा जा रहा था, जो सलमान की ताज़ा पसंद है। बांद्रा से लेकर अंधेरी तक साबुन नहीं मिला, तो सल्लू मियां परेशान हो गए और पुराने साबुन से ही स्नान किया। जब वह जोधपुर जेल में बंद थे, तो कहते हैं कि उनकी बार-बार नहाने की आदत से जेल के अधिकारी भी परेशान हो गए थे।

यही नहीं, जेल-यात्रा के आख़िरी दिन उनके परिजनों को दो घंटे इंतज़ार करना पड़ा। कारण- सलमान बिना नहाए बाहर नहीं निकलना चाहते थे और जेल में आख़िरी स्नान उन्होंने ख़ूब मन लगाकर कीया

Friday, December 21, 2007

सेक्स कीया तो डरना क्या?


सुष्मिता सेन ने शादी से पहले सेक्स की वकालत क्या कर दी , कुछ लोगों को लगा इससे हमारी संस्कृति को खतरा है। एक वकील ने तो उनके खिलाफ केस ही कर दिया।

हमारा मानना है की सेक्स हर किसी का पर्सनल मामला है। अगर दो व्यक्ति अपनी इच्छा से हमबिस्तर हो रहे हैं , तो इस पर उनके पती या पत्नी का एतराज़ तो समझ में आता है , लेकिन किसी तीसरे व्यक्ति को उसमें दखल देने का कोई हक नहीं। कानून की नज़र में भी यह कोई अपराध नहीं है।

हमने इस बारे में अपने पाठकों से वोट करने को कहा। कइयों ने वोट के साथ अपनी राय भी दी। वोट की तरह राय भी करीब - करीब बराबर है। 47 फीसदी वोटरों ने कहा , शादी से पहले सेक्स में कोई बुराई नहीं है। 53 प्रतिशत के मुताबिक यह गलत है। मामला काफी करीब है मगर यह पोल यह राज़ खोलता है कि हमारा समाज संबंधों के मामले में काफी आगे जा चुका है। हमारा कहना है कि जिन्हें लगता है कि यह गलत है , वे इससे दूर रहें लेकिन वे उनको रोकें - टोकें जिन्हें लगता है कि यह सही है।

सुलह में ही मलेशिया का हीत

दृष्टिकोण. malaysia यह संतोष का विषय है कि मलेशियाई प्रधानमंत्री ने असंतुष्ट भारतवंशियों से शांति व सुलह के लिए पहल की है। नस्लीय भेदभाव के खिलाफ एकजुट होकर 10 हजार से ज्यादा भारतवंशियों ने मलेशिया के इतिहास में सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन किया था। और सरकार ने उसके बाद से उन पर दमन का सिलसिला चलाया।

प्रदर्शन की अगुआई कर रहे 31 नेताओं के खिलाफ लगाए गए हत्या के आरोप को वापस लेते हुए प्रधानमंत्री बदावी ने भारतीय समुदाय को आश्वस्त किया है कि वे उन्हें निराश नहीं करेंगे। एक हफ्ते तक चली गहमागहमी और नोकझोंक के बाद बदावी ने विश्वास दिलाया है कि उनकी सरकार नस्लीय भेदभाव की शिकायतों पर गौर करेगी।

बदावी का कहना है कि इससे पहले यहां कभी मलय और भारतीयों के बीच झगड़े नहीं हुए। उन्होंने कहा कि मैं सभी वर्ग के लोगों का सम्मान करना जारी रखूंगा। भारतीयों के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार करने का सवाल ही नहीं उठता। बदावी ने यह भी संकेत दिए कि गैर मुस्लिमों के मामलों को देखने के लिए सरकार अलग से एक विभाग बनाएगी।

लेकिन इन सबके बीच हिंदू राइट एक्शन फोर्स(हिंड्राफ) के पांच नेताओं को आंतरिक सुरक्षा कानून के तहत अभी भी जेल में ही रखा गया है। इन पर विरोध प्रदर्शन आयोजित करने का आरोप है। फिर भी अचानक बदावी के स्वरों में आए सद्भावनापूर्ण परिवर्तन के पीछे आने वाला आम चुनाव है। उन्हें डर है कि भारतवंशियों के साथ ज्यादा कड़ाई की गई तो उनका आंदोलन हिंसक रूप ले सकता है और तब निपटना ज्यादा मुश्किल होगा।

इधर एक खतरा और बढ़ गया है, वह है लिट्टे का। श्रीलंका में हताश हो चुके लिट्टे के नेता मलेशिया में तमिल मूल के लोगों में अपनी जडें़ जमाने की कोशिशें कर सकते हैं। इसी खतरे को भांपते हुए बदावी ने कुछ सुधारवादी कदम उठाकर प्रगतिशील विचार वाले भारतवंशियों को अपने पाले में लाने की कोशिश की है।

घाघ मलेशियाई नेता बदावी को यह मालूम है कि सत्ताधारी गठबंधन के घटक मलेशियन इंडियन कांग्रेस(एमआईसी) की पकड़ भारतवंशियों पर ढीली पड़ चुकी है और वे अपनी समस्याओं के समाधान को लेकर एमआईसी से नाउम्मीद हो चुके हैं।

बदावी भारतवंशियों को मदद का भरोसा देने के साथ यह भी संदेश देना चाहते हैं कि वे हिंड्राफ के नेताओं का साथ छोड़ दें क्योंकि उन्हें नहीं बख्शा जाएगा। बदावी की कोशिश यही है कि भारतवंशियों का बड़ा समूह एमआईसी के झंडे के नीचे ही रहे क्योंकि वह सत्ताधारी संगठन का घटक है।

बदावी की इन तमाम कोशिशों के बीच हिंड्राफ के नेताओं का विरोध थमने की बजाय बढ़ता ही जा रहा है। मलेशिया के बाहर यह संदेश पहुंच रहा है कि वहां नस्लीय आधार पर भेदभाव और दमन का सिलसिला चलाया जा रहा है और भारतवंशी इसके सबसे ज्यादा शिकार बन रहे हैं।

बदाबी के लिए सबसे बड़ी मुश्किल यही है कि इस संदेश से विश्वबिरादरी की जो धारणा बन रही है इससे उनकी साख और विश्वसनीयता पर प्रतिकूल असर तो पड़ेगा ही, तरक्की की ओर बढ़ते मलेशिया के कदम भी प्रभावित होंगे।

मलेशिया में भारतवंशी पीढ़ियों से रह रहे हैं, इस नाते उन्हें अपनी समस्याओं का समाधान देश के भीतर ही देखना चाहिए। मलेशियाई भारतीयों की समस्याओं के बारे में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री करुणानिधि का प्रलाप भी अवांछनीय है। करुणानिधि यह सोचते होंगे कि उनके ऐसा करने से वे अपने प्रदेश की जनता के सामने तमिलों के सबसे बड़े हितैषी के रूप में दिखेंगे, तो इससे मलेशियाई तमिलों की समस्याएं सुलझने की बजाय उलझेंगी और तनाव ही बढ़ेगा।

करुणानिधि के बयान को मलेशियाई सरकार ने अपने आंतरिक मामले में हस्तक्षेप माना है। हिंड्राफ के नेताओं के करुणानिधि से संपर्क के चलते मलेशिया सरकार को यह कहने का भी मौका मिल गया है कि ये लोग अपने देश की संप्रभुता के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं। इन स्थितियों की वजह से भारतवंशियों की सही, बाजिव और वैधानिक मांग का आधार कमजोर ही हुआ है।

सूर्य की रोशनी में दम, करे कैंसर के खतरे को कम

न्यूयार्क. सूर्य की रोशनी में दम, करे कैंसर के खतरे को कमपीछले कई साल से मैडिकल विशेषज्ञों की ऐसी मान्यता रही है की ज्यादा धूप लेने से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। लेकीन अमरीका में हुए एक ताजा अध्ययन से पता चला है की सूर्य की रोशनी से लंग कैंसर के खतरे की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

अमरीका में शोधकर्ताओं की ओर से कीए गए इस अध्ययन में पता चला है की स्मोकिंग के बाद यदि कम मात्रा में धूप की रोशनी ली जाए तो लंग कैंसर का खतरा कम हो जाता है। इस अध्ययन में वल्र्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन और अमरीका के केंद्रीय स्वास्थ्य आंकड़ों की भी मदद ली गई है।

पराबैंगनी किरणों करें कमाल
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रमुख शोधकर्ता डा. कर्डिक गारलैंड ने कहा की मीडियम-वेव अल्ट्रावॉयलैट किरणों का स्तर घटने से लंग कैंसर का खतरा बढ़ने की आशंका है। करीब सौ से भी ज्यादा देशों में अक्षांश, पराबैंगनी किरणों की स्थिति के आधार पर लंग कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या को देखते हुए निष्कर्ष निकाला गया है कि जो देश ऐसे स्थानों पर बसे हुए हैं जहां पराबैंगनी किरणों पर्याप्त मात्रा में पहुंचती हैं, वहां लंग कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या बहुत कम पाई गई। लंग कैंसर के 75 से 85 प्रतिशत तक केस ऐसे मिले हैं जिसका कारण धूम्रपान है।

इस अध्ययन में एअरबोर्न एरोसेल लैवल को भी लंग कैंसर की एक मुख्य वजह बताया गया है।

नायीका बनीं मलाइका

फिल्मों में आइटम गर्ल के रूप में नजर आने वाली मलाइका अरोरा खान अब नायिका भी बन गई हैं। सूत्रों ने बताया कि सुनील शेट्टी ने अपनी नई फिल्म ‘ईएमआई’ में नायिका बनीं मलाइका अरोरा मलाइका को अर्जुन रामपाल के अपोजिट साइन किया है और हाल ही में इन दोनों को लेकर फिल्म के कुछ दृश्य भी फिल्माए गए हैं। अब तक यह बात गुप्त रखी जा रही थी, लेकिन निर्माता सुनील शेट्टी ने इस खबर की पुष्टि कर दी है।

गौरतलब है कि मलाइका कुछ साल पहले मणिरत्नम की फिल्म ‘दिल से’ में शाहरुख खान के साथ ट्रेन पर ‘छैंया छैंया’ करती हुई नजर आई थीं। यह गाना सुपरहिट रहा और आइटम गर्ल के रूप में मलाइका की मांग बढ़ गई। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह अपना दायरा बढ़ाते हुए फिल्म में अभिनय करने के बारे में भी सोच रही थीं। ऐसे में जब उनके सामने ‘ईएमआई’ में एक अहम किरदार निभाने की बात आई तो उन्होंने इनकार नहीं किया।

मलाइका ने बताया कि नायिका के रूप में यह मेरी पहली फिल्म होगी। हालांकि इसका पूरा श्रेय मैं अजरुन रामपाल को दूंगी, क्योंकि उन्होंने ही मुझे इस किरदार के लिए तैयार किया। सुनील शेट्टी से भी उन्होंने ही मेरी मुलाकात करवाई और मैं फिल्म में आ गई। अर्जुन फिल्म में डीजे का किरदार निभा रहे हैं और मैं उनकी प्रेमिका बनी हूं। फिल्म में हमारे साथ संजय दत्त हैं जो मुख्य किरदार निभा रहे हैं। मेरी यह पहली फुल लेंथ फिल्म है, इस वजह से इसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूं।

कीम से जलती थी उसकी मां

न्यूयॉर्क. Kim Kardashian मॉडल और सैक्स टेप स्टार कीम कारदाशियां का कहना है की उसकी मां उसके ‘प्लेब्वॉय वर्क’ से काफी खुश है। रे जे के साथ एक वीडियो में आने के बाद चर्चित हुई किम ने कहा की उसकी मां उसकी अर्धनग्न तस्वीरें देखकर भी जलती है।

कीम ने कहा,‘मेरी मां ने जब मेरी प्लेब्वॉय की तस्वारें देखी तो मुझसे कहा की काश तुम्हारी उम्र के वक्त मेरीभी ऐसी तस्वीरें आती। मैने अब अपनी बॉडी को छरहरा बना लीया है लेकीन मैं कोई सैक्स सिंबल नहीं बनना चाहती हूं।’

कीम ने यह भी खुलासा कीया की जब वह टीनएजर थी, तो उसे अपनी बॉडी पसंद नहीं थी। वह रात को उठ-उठ कर यह दुआ मांगती की काश वह दूसरी लड़कियों की तरह सामान्य हो जाए।

Wednesday, December 19, 2007

विवाह मुहूर्त में आवश्यक त्रिबल शुद्धि

नक्षत्र स्थिति. विवाह मुहूर्त के लिए मुहूर्त शास्त्रों में शुभ नक्षत्रों और तिथियों का विस्तार से विवेचन किया गया है। उत्तराफाल्गुनी, उत्तराषाढ़, उत्तराभाद्रपद, विवाह मुहूर्त में आवश्यक त्रिबल शुद्धिरोहिणी, मघा, मृगशिरा, मूल, हस्त, अनुराधा, स्वाति और रेवती नक्षत्र में, 2, 3, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 15 तिथि तथा शुभ वार में तथा मिथुन, मेष, वृष, मकर, कुंभ और वृश्चिक के सूर्य में विवाह शुभ होते हैं। मिथुन का सूर्य होने पर आषाढ़ के तृतीयांश में, मकर का सूर्य होने पर चंद्र पौष माह में, वृश्चिक का सूर्य होने पर कार्तिक में और मेष का सूर्य होने पर चंद्र चैत्र में भी विवाह शुभ होते हैं। जन्म लग्न से अथवा जन्म राशि से अष्टम लग्न तथा अष्टम राशि में विवाह शुभ नहीं होते हैं। विवाह लग्न से द्वितीय स्थान पर वक्री पाप ग्रह तथा द्वादश भाव में मार्गी पाप ग्रह हो तो कर्तरी दोष होता है, जो विवाह के लिए निषिद्ध है। इन शास्त्रीय निर्देशों का सभी पालन करते हैं, लेकिन विवाह मुहूर्त में वर और वधु की त्रिबल शुद्धि का विचार करके ही दिन एवं लग्न निश्चित किया जाता है। कहा भी गया है—
स्त्रीणां गुरुबलं श्रेष्ठं पुरुषाणां रवेर्बलम्।
तयोश्चन्द्रबलं श्रेष्ठमिति गर्गेण निश्चितम्।।

अत: स्त्री को गुरु एवं चंद्रबल तथा पुरुष को सूर्य एवं चंद्रबल का विचार करके ही विवाह संपन्न कराने चाहिए। सूर्य, चंद्र एवं गुरु के प्राय: जन्मराशि से चतुर्थ, अष्टम एवं द्वादश होने पर विवाह श्रेष्ठ नहीं माना जाता। सूर्य जन्मराशि में द्वितीय, पंचम, सप्तम एवं नवम राशि में होने पर पूजा विधान से शुभफल प्रदाता होता है। गुरु द्वितीय, पंचम, सप्तम, नवम एवं एकादश शुभ होता है तथा जन्म का तृतीय, षष्ठ व दशम पूजा से शुभ हो जाता है।

विवाह के बाद गृहस्थ जीवन के संचालन के लिए तीन बल जरूरी हैं— देह, धन और बुद्धि बल। देह तथा धन बल का संबंध पुरुष से होता है, लेकिन इन बलों को बुद्धि ही नियंत्रित करती है। बुद्धि बल का स्थान सर्वोपरि है, क्योंकि इसके संवर्धन में गुरु की भूमिका खास होती है। यदि गृहलक्ष्मी का बुद्धि बल श्रेष्ठ है तो गृहस्थी सुखद होती है, इसलिए कन्या के गुरु बल पर विचार किया जाता है। चंद्रमा मन का स्वामी है और पति-पत्नी की मन:स्थिति श्रेष्ठ हो तो सुख मिलता है, इसीलिए दोनों का चंद्र बल देखा जाता है। सूर्य को नवग्रहों का बल माना गया है। सूर्य एक माह में राशि परिवर्तन करता है, चंद्रमा 2.25 दिन में, लेकिन गुरु एक वर्ष तक एक ही राशि में रहता है। यदि कन्या में गुरु चतुर्थ, अष्टम या द्वादश हो जाता है तो विवाह में एक वर्ष का व्यवधान आ जाता है।

चंद्र एवं सूर्य तो कुछ दिनों या महीने में राशि परिवर्तन के साथ शुद्ध हो जाते हैं, लेकिन गुरु का काल लंबा होता है। सूर्य, चंद्र एवं गुरु के लिए ज्योतिषशास्त्र के मुहूर्त ग्रंथों में कई ऐसे प्रमाण मिलते हैं, जिनमें इनकी विशेष स्थिति में यह दोष नहीं लगता। गुरु-कन्या की जन्मराशि से गुरु चतुर्थ, अष्टम तथा द्वादश स्थान पर हो और यदि अपनी उच्च राशि कर्क में, अपने मित्र के घर मेष तथा वृश्चिक राशि में, किसी भी राशि में होकर धनु या मीन के नवमांश में, वर्गोत्तम नवमांश में, जिस राशि में बैठा हो उसी के नवमांश में अथवा अपने उच्च कर्क राशि के नवमांश में हो तो शुभ फल देता है।

सिंह राशि भी गुरु की मित्र राशि है, लेकिन सिंहस्थ गुरु वर्जित होने से मित्र राशि में गणना नहीं की गई है। भारत की जलवायु में प्राय: 12 वर्ष से 14 वर्ष के बीच कन्या रजस्वला होती है। अत: बारह वर्ष के बाद या रजस्वला होने के बाद गुरु के कारण विवाह मुहूर्त प्रभावित नहीं होता है।

मोटापा बढ़ाता है कॉर्नफ्लेक्स

वॉशिंगटन. मोटापा बढ़ाता है कॉर्नफ्लेक्स  अब तक पौष्टिक और स्वास्थ्यवर्धक नाश्ता माने जाने वाले कॉर्नफ्लेक्स को भी अमेरिकी शोधकर्ताओं ने मोटापा बढ़ाने वाला माना है। यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना में न्यूट्रीशन के प्रोफेसर बैरी पॉपकिन का कहना है कि अगर रोजाना के नाश्ते में कॉर्नफ्लेक्स और सॉफ्ट ड्रिंक की मात्रा कम कर दी जाए तो साल भर में 10 पौंड तक वजन कम किया जा सकता है।

पॉपकिन और उनके सहयोगियों ने एक शोध के बाद पाया की कॉर्नफ्लेक्स में भी शकर और कैलोरीज की बहुत ज्यादा मात्रा होती है, इसलिए इनके सेवन से मोटापा बढ़ता है। यही बात कॉर्न सिरप पर भी लागू होती है, क्योंकि उसमें फ्रक्टोज की मात्रा अधिक होती है। कॉर्न सिरप का उपयोग सोडा और एनर्जी ड्रिंक में आमतौर पर किया जाता है।

प्रो. बैरी ने कहा की किशोर उम्र के बच्चों में सॉफ्ट ड्रिंक का सेवन तो और भी नुकसानदेह है। अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों में इन दीनों सुबह के नाश्ते में दूध की जगह सॉफ्ट ड्रिंक का उपयोग होने लगा है।

प्रो. पॉपकिन ने यूएस न्यूज को बताया की मक्के की फसल से निकले पशुचारे को खाने से दुधारू पशुओं में चर्बी की मात्रा बढ़ जाती है। ऐसे पशुओं का मांस खाने से इंसानों के शरीर में भी चर्बी पैदा करने वाले ओमेगा-3 एसिड का स्तर बढ़ जाता है, जो बाद में हृदय रोग का कारण भी बन सकता है।

मसूढ़ों के लिए भी नुकसानदेह मोटापा
लंदन: पचास से अधिक बीमारियों का कारण बना मोटापा आपके मसूढ़ों के लिए भी खतरनाक है। अधिक मोटापे के कारण शरीर मसूढ़ों में होने वाली बीमारी से कारगर तरीके से नहीं निपट सकता, जिससे दांत गिरने का खतरा पैदा हो जाता है।

बोस्टन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर, मेसाचुसेट्स के वैज्ञानिकों ने चूहों पर कीए अध्ययन में इस बात का खुलासा किया है।

एंजेलिना जोली बनीं सबसे सेक्सी फिल्म स्टार

/photo.cms?msid=2603777
लंदन : हॉलिवुड की मशहूर अदाकारा एंजेलिना जोली को सबसे सेक्सी फिल्म स्टार के रूप में चुना गया है। सेक्सी ऐक्टर , ऐक्ट्रेस चुनने के लिए कराए गए सर्वेक्षण में 20 हजार से अधिक लोगों ने भाग लीया।

बीओवुल्फ की स्टार जोली ने स्टार वार्स की ऐक्ट्रेस नाटाली पोर्टमान को पछाड़ दिया , जिसे दूसरी सर्वाधिक सेक्सी ऐक्ट्रेस चुना गया। डेनियल क्रेग को सेक्सी होने के मामले में तीसरा स्थान मीला। जॉनी डेप को 5 वां , जबकी ब्रैड पीट सातवें पायदान पर रहे।

सर्वेक्षण में इस बात पर कोई तवज्जो नहीं दिया गया कि होलीवुड फिल्मी सितारे स्क्रीन पर जलवा दीखा रहे हैं या नहीं। मर्लिन मुनरो 14 वें पायदान पर , जबकी क्लार्क गैबले को 50 वां स्थान मीला। रीता हेवर्थ को 59 वां और लॉरेन बाकाल को सेक्सी सूची में 71 वां स्थान मीला।

ब्रिटिश स्टार कीरिया नाइटले , क्रिश्यिन बाले , कैट विंसलेट , ओरलांडो ब्लूम , कैट बेकिंसल , क्लाइव ओवन और डेनियल रेडक्लिफ सभी टॉप 25 में शामिल रहे।

2008 की शहजादी?

2007 ने एक बात साबीत की की बॉलिवुड की टॉप हीरोइनों से अब दर्शक ऊबने लगे हैं और उन्हें कुछ नया चाहीये , तो कौन होगी 2008 की बोलीवुड क्वीन ?


/photo.cms?msid=2631011
यह कड़वा सच है। अब दर्शक ऐश , प्रीति और रानी को देख - देख कर बोर हो रहे हैं। अब इनकी जगह दर्शकों को चाहिए कुछ छोटा नाम और सेक्सी गर्ल। रानी और ऐश बड़ा नाम है और इन्हें हर डायरेक्टर अफोर्ड नहीं कर सकते हैं। इन हीरोइनों को लेकर काफी फिल्में बन चुकी हैं। और ये सभी काफी स्टीरियोटाइप भी हो चुकी हैं। प्रीति और रानी के पास दूसरी फिल्म के लिए डेट भी नहीं है। कंगना , सोहा और कैटरीना ने कुछ अलग फिल्म देकर दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई है जिसमें ' रंग दे बसंती ', ' मेट्रो ' और ' नमस्ते लंदन ' काफी चर्चा में भी रही। लेकिन जो चेहरे अगले साल सबसे ज्यादा चमकने वाले हैं , वे हैं प्रियंका , दीपिका और सोनम के।

चलिए हम पहले बात करते हैं रानी मुखर्जी की। रानी फिल्म ' तारा रम पम ' और ' लागा चुनरी में दाग ' में कुछ नया नहीं कर पाई हैं। समस्या है कि बॉलिवुड की यह शहजादी लिमिटेड बैनर और निर्देशक के लिए ही काम कर रही है। उन्होंने यशराज बैनर और करन जौहर की फिल्म तक ही अपने आपको सीमित कर लिया है।

बात प्रीति की करें या फिर रानी की सभी बड़ी हीरोइन ने अपने आपको रोल , डायरेक्टर और निर्देशक के बीच बांध कर रख लिया है। लेकिन रानी को सबक मिल गया है अब वह जानू बरुआ की ' हर पल ', रितुपर्णो घोष की ' लास्ट लीअर ' और समीर कार्णिक की ' मेरा भारत महान ' में नजर आएंगी।

ऐश ने ' गुरु ' की और उसमें वह सफल भी रहीं। क्या लोगों को उनकी दूसरी फ्लॉप फिल्में ' मिस्ट्रेस ऑफ स्पाइसेज ' और ' प्रोवोक्ड ' याद हैं ? लेकिन ऐश अभी भी हॉट हैं। ' सरकार राज ' और ' जोधा अकबर ' में ऐश के लिए अभी भी समय है।
/photo.cms?msid=2631015
करीना कपूर को भी फिल्म इंडस्ट्री में काफी समय हो चुका है। करीना को अगर याद करें तो कोई भी फिल्म इंप्रेसिव और यादगार याद नहीं आएगी। चेंज के लिए करीना ने ' चमेली ' जैसी फिल्में भी कीं। लेकिन करीना की लेटेस्ट हिट इमतियाज अली की ' जब वी मेट ' के बाद वह रॉकिंग कंडीशन में है। अब वह 2008 में ' टशन ' और ' गोलमाल ' में वापस रही हैं। वह 2008 में आमिर की ' लाजो ' भी बन कर आएंगी।

प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अच्छा कर रहीं हैं। उनके पास जितने काम का ऑफर है , उसे देख कर यह लग रहा है कि वही 2008 की शहजादी होने वाली हैं। ' सलाम इश्क ' का फ्लॉप होना उनपर खास असर नहीं डाल पाया है। प्रियंका की कई फिल्में - द्रोण , लव स्टोरी 2050 और रूमी जाफरी की लंबे समय से बक्सा बंद ' गॉड तुस्सी ग्रेट हो ' के साथ मधुर भंडारकर की ' फैशन ' और करन जौहर की अनटाइटल्ड फिल्म जिसका निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं , पाइप लाइन में हैं। इन सबसे उसके पास अच्छा चांस है कि वह बॉलिवुड क्वीन 2008 बन सकें।

' झूम बराबर झूम ' और ' पार्टनर ' के बाद अचानक सक्सेस लारा दत्ता की झोली में गई है। कंगना को भी अपने करियर में बहुत कुछ आगे करना है। वह धीरे - धीरे सीढ़ियां चढ रही हैं। ' मेट्रो ' ने उसे सक्सेस स्टेशन पर लाकर खड़ा कर दिया है। कंगना को मधुर की फिल्म ' फैशन ' के चैलेंजिंग रोल से मदद मिलेगी।

सोहा अली खान अब धीरे - धीरे सक्सेस की सीढ़ी पर चढ रही हैं। ' रंग दे बसंती ' के बाद सुधीर मिश्रा की ' खोया खोया चांद ' और मेघना गुलजार की ' दस कहानियां ' में उन्होंने गजब का अभिनय करके अपना दावा मजबूत कर दिया है।

आप इन्हें भी नजरअंदाज नहीं कर सकते है :
/photo.cms?msid=2631017
दीपिका पादुकोण

' ओम शांति ओम ' की सफलता के बाद दीपिका बहुत तेजी से प्रड्यूसर और डायरेक्टर्स की आंखों में चढ़ी हैं। अपने फ्यूचर प्रोजक्ट के बारे में वह ज्यादा कुछ नहीं कहती हैं। लेकिन हमें पता चला है कि सोहेल खान की फिल्म ' मिस्टर और मिसेज खन्ना ' में वह सलमान खान के साथ दिखेंगी।

सोनम कपूर

' सांवरिया ' के फ्लॉप होने से निराश हों। सोनम ने काम अच्छा किया है। यही वजह है कि सोनम को राकेश ओमप्रकाश मेहरा अभिषेक बच्चन के साथ ला रहे हैं। फिल्म का नाम है ' दिल्ली 6 ' सोनम को राकेश ने टीवी पर ' सांवरिया ' के प्रोमो के बाद ही साइन करने के लिए सोच लिया था।

आयशा टाकिया

आयशा का करियर अभी मझधार में है। ' डोर ' में उनकी ऐक्टिंग देखने के बाद हमें ऐसा कहना पड़ेगा कि उन्हें एक अच्छे डायरेक्टर , बैनर और स्क्रिप्ट की जरूरत है। वह अपने आपको प्रूव कर सकती हैं। आयशा भी रेस में शामिल है।

तो अब आप हमें बताइए बॉलिवुड में कौन राज करेगा 2008 में।

मैनेजमेंट लीडर बनो मैनेजर नहीं : कलाम

भोपाल. kalam भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस (बीएसएसएस) के इतिहास में मंगलवार का दीन बेहद खास रहा। आज यहां के स्टूडेंट्स की क्लास ली पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने।

कलाम सर ने उन्हें न केवल बेहतर मैनेजमेंट के गुर बताए, बल्की अपनी और देश की तरक्की के मंत्र भी दिए। लगभग आधे घंटे तक चले कलाम के लेक्चर का मुख्य विषय था ‘क्रिएटिव लीडरशिप‘।

उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा- मैनेजर नहीं मैनेजमेंट लीडर बनो। प्रोटोकॉल के मुताबिक तो कलाम को मात्र 7 मिनट ही बोलना था, लेकिन वह ज्यादा बोले और वहां उपस्थित तमाम लोग मंत्रमुग्ध से उन्हें सुनते रहे।

जीवन गढ़ने की तैयारी

वॉशिंगटन. cromosomeशोधकर्ता पूर्ण कृत्रिम डीएनए से जीवन के विविध प्रकारों को गढ़ने में एक बहुत बड़ी बाधा दूर करने की तैयारी में दिख रहे हैं। अमेरिका के मैरीलैंड स्थित वैज्ञानिकों ने पहला पूर्ण कृत्रिम गुणसूत्र बना लिया है। यह उन सभी निर्देशों से युक्त है, जो कि किसी जीवाणु के जीवित रहने और प्रजनन करने के लिए जरूरी हैं।

अमेरिकी वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि वे अगले साल इसका कोशिका में प्रत्यारोपण कर सकेंगे, जहां इसके स्वयं विकसित होने की उम्मीद है। यह ठीक उसी तरह होगा जैसे कि इंटरनेट से सॉफ्टवेयर डाउनलोड किए जाते हैं।

परखनली में बनाया था डीएनए:
इससे ठीक 50 साल पहले वैज्ञानिकों ने पहली बार परखनली में डीएनए बनाया था। इसके तहत उन्होंने साधारण रासायनिक घटक आपस में मिलाए थे।

अभिषेक के निर्णय से करीना मायूस

अभिषेक बच्चन और करीशमा कपूर की सगाई को टूटे भले ही काफी वक्त हो गया हो, लेकीन लगता है छोटे सरकार के मन में अभी भी इसकी टीस बाकी है। यही वजह है की अभिषेक के निर्णय से करीना मायूसउन्होंने हाल ही में करीना के साथ एक फिल्म का प्रस्ताव यह कहते हुए ठुकरा दिया कि वे बेबो के साथ काम नहीं करना चाहते। अभिषेक के इस निर्णय से दुखी करीना ने कहा की अभिषेक एक कलाकार हैं और उन्हें अपनी नीजी जिंदगी को प्रोफेशनल लाइफ से अलग रखना चाहीये

गौरतलब है की करीशमा और अभिषेक की सगाई टूटने के बाद बच्चन व कपूर खानदान के बीच काफी खटास आ गई थी। हालांकि इसके बाद बिग बी ने तो करिश्मा के साथ एस रामनाथन की फिल्म ‘जमानत’ की शूटिंग में हिस्सा लिया लेकिन अभिषेक ने करिश्मा और करीना से दूर रहना ही पसंद कीया

अभिषेक के निर्णय से करीना मायूसकुछ दीन पहले एक निर्माता ने अभिषेक को करीना के साथ एक फिल्म का ऑफर दिया लेकिन अभिषेक ने साफ इनकार कर दिया। इसका जिक्र होने पर उन्होंने कहा कि अभिषेक के निर्णय से वह काफी दुखी हैं। वैसे अभिषेक अगर यही चाहते हैं तो ठीक है। वैसे भी किसी भी फिल्म में नायक-नायिका के बीच एक कंफर्ट लेवल तो होना ही चाहिए तभी काम अच्छा हो सकता है।

Tuesday, December 18, 2007

संता रोमी जब घर आया...

santa and banta joke* संता रोमी जब घर आया, तो उसकी नवविवाहिता पत्नी बंतानी मीतू ने बड़े प्यार से बताया कि वे जल्दी ही दो से तीन होने वाले हैं। यह खबर सुनते ही संता रोमी की खुशियों का कोई ठिकाना न रहा। उसने कहा कि तुमने मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी खबर सुनाई है। उसकी बातें सुनकर बंतानी मीतू चहकती हुई बोली- ओह तुम कितने अच्छे हो। मुझे नहीं मालूम था कि मेरी मां के आने की खबर से तुम इतने खुश हो जाओगे।

* संता बावरा बार में बैठकर बीयर पी रहा था कि उसे जोर का ‘प्राकृतिक बुलावा’ आया। वह न तो बीयर का मग लेकर जा सकता था, न छोड़कर, क्योंकि हो सकता है कि उसके आने तक कोई और नशेड़ी पी जाए। इसलिए उसने बीयर के मग के साथ एक पर्ची लगा दी- ‘इस बीयर को कोई न पिए। मैंने इसमें थूक दिया है।’ थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया, तो उसने देखा कि साथ में एक और पर्ची लगी है- ‘मैंने भी थूक दिया है : बंता बेवड़ा।’

* संता दयाल काफी देर से माइक पर बोले जा रहे थे। आखिर घंटा भर बाद उन्होंने माइक छोड़ा। सामने की कुर्सी पर बैठा एक विदेशी अपनी बगल में बैठे बंता कुमार से बोला- आपके यहां के नेता तो बहुत लंबा भाषण देते हैं। बंता कुमार ने जवाब दिया- नेता? अरे ये तो साउंड सर्विस का कर्मचारी संता था, माइक चेक कर रहा था!

* डॉ. बंता भट्ट मरीज संता वर्मा को दिलासा दे रहे थे। चेक-वैक करने के बाद कुछ दवाएं देते हुए उससे बोले- ये दवाएं लेते रहें और हर हफ्ते बाद आकर मुझे दिखा दिया करें। पैर का दर्द धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा। चिंता की कोई बात नहीं।
संता वर्मा- डॉक्टर साहब, अगर दर्द आपकी टांग में होता, तो मेरे लिए भी चिंता की कोई बात न होती।

* इंस्पेक्टर संता चौधरी के घर में एक मरियल-खस्सू कुत्ता बंधा हुआ था। उनके मित्र बंता गोयल ने पूछा- अरे यह आवारा कुत्ता कहां से ले आए?
इंस्पेक्टर संता बोले- आवारा नहीं पुलिस का कुत्ता है।
बंता गोयल- पुलिस का? पर लगता तो नहीं है।
इंस्पेक्टर संता- कैसे लगेगा, यह गुप्तचर विभाग में जो है।

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: