View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Friday, December 21, 2007

सूर्य की रोशनी में दम, करे कैंसर के खतरे को कम

न्यूयार्क. सूर्य की रोशनी में दम, करे कैंसर के खतरे को कमपीछले कई साल से मैडिकल विशेषज्ञों की ऐसी मान्यता रही है की ज्यादा धूप लेने से स्किन कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। लेकीन अमरीका में हुए एक ताजा अध्ययन से पता चला है की सूर्य की रोशनी से लंग कैंसर के खतरे की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

अमरीका में शोधकर्ताओं की ओर से कीए गए इस अध्ययन में पता चला है की स्मोकिंग के बाद यदि कम मात्रा में धूप की रोशनी ली जाए तो लंग कैंसर का खतरा कम हो जाता है। इस अध्ययन में वल्र्ड हैल्थ ऑर्गेनाइजेशन और अमरीका के केंद्रीय स्वास्थ्य आंकड़ों की भी मदद ली गई है।

पराबैंगनी किरणों करें कमाल
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रमुख शोधकर्ता डा. कर्डिक गारलैंड ने कहा की मीडियम-वेव अल्ट्रावॉयलैट किरणों का स्तर घटने से लंग कैंसर का खतरा बढ़ने की आशंका है। करीब सौ से भी ज्यादा देशों में अक्षांश, पराबैंगनी किरणों की स्थिति के आधार पर लंग कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या को देखते हुए निष्कर्ष निकाला गया है कि जो देश ऐसे स्थानों पर बसे हुए हैं जहां पराबैंगनी किरणों पर्याप्त मात्रा में पहुंचती हैं, वहां लंग कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या बहुत कम पाई गई। लंग कैंसर के 75 से 85 प्रतिशत तक केस ऐसे मिले हैं जिसका कारण धूम्रपान है।

इस अध्ययन में एअरबोर्न एरोसेल लैवल को भी लंग कैंसर की एक मुख्य वजह बताया गया है।

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: