फील्मों की चाहत नहीं

‘मायका’ में चरीत्र कैसा है?
लीड रोल है। जैसा घर की बड़ी बहू को सीरियल में दिखाया जाता है, वैसा चरित्र है। थोड़ी झिझक वाली घरेलू लड़की है और क्या बताऊं।
आप सिर्फ़ एक सीरीयल कर रही हैं?
जी हां, फिज़िकली थक जाती हूं, तो यह एक सीरियल भी मेरे लिए काफ़ी है। एक बार तो Êयादा थकावट के कारण मेरी तबीयत काफ़ी ख़राब हो गई थी और हमें शूटिंग में ब्रेक करना पड़ा था।
तो फिजिकिली भी एक्टिंग करना आसान नहीं है?
काम तो कोई भी आसान नहीं होता है। हां, जिसमें इंटरेस्ट होता है, वह काम आसान लगता है, क्योंकि हम उसको एंज्वाय करते हैं।
साउथ में अभी भी फिल्में कर रही हैं?
फ़िलहाल कोई फिल्म नहीं कर रही हूं। मैंने वहां सात फिल्में की हैं। अब इसलिए नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि ‘मायका’ से फ़ुर्सत के 8-10 दिन निकालना काफ़ी मुश्किल है।
हिंदी फिल्मों में आपका वैलकम नहीं हुआ?
मुझे इंटरेस्ट भी नहीं है। मैं हिंदी फिल्मों की तरफ़ चाहत से ऐसा कुछ भी नहीं देखती हूं। मैं सीरियल्स में ख़ुश हूं। यहां अच्छा काम कर रही हूं।
आप फ़ुर्सत की बातें Êयादा कर रही हैं, और आपकी शादी की बातें भी चल रही हैं?
जी हां, मैं जल्दी ही शादी करने वाली हूं, पर फ़िलहाल मेरे मंगेतर की तबीयत ख़राब होने के कारण इसे कुछ आगे बढ़ाया गया है। शायद, अगले साल की शुरुआत में हो पाए।
अपने मंगेतर के बारे में बताएंगी?
उनका नाम ऋषि झवेरी है। मुंबई में ही उनका अपना फैमिली बिजनेस है। और क्या बताऊं.. हम दोनों एक-दूसरे को चाहते हैं।
और कोई सीरीयल?
मैं एक टाइम में सिर्फ़ एक सीरियल करती हूं और करना चाहती हूं।
0 comments:
Post a Comment