मैनेजमेंट लीडर बनो मैनेजर नहीं : कलाम

भोपाल. भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस (बीएसएसएस) के इतिहास में मंगलवार का दीन बेहद खास रहा। आज यहां के स्टूडेंट्स की क्लास ली पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने।
कलाम सर ने उन्हें न केवल बेहतर मैनेजमेंट के गुर बताए, बल्की अपनी और देश की तरक्की के मंत्र भी दिए। लगभग आधे घंटे तक चले कलाम के लेक्चर का मुख्य विषय था ‘क्रिएटिव लीडरशिप‘।
उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा- मैनेजर नहीं मैनेजमेंट लीडर बनो। प्रोटोकॉल के मुताबिक तो कलाम को मात्र 7 मिनट ही बोलना था, लेकिन वह ज्यादा बोले और वहां उपस्थित तमाम लोग मंत्रमुग्ध से उन्हें सुनते रहे।
0 comments:
Post a Comment