View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Friday, February 22, 2008

वैलेंटाइन के लिए शायरी

तबियत अपनी घबराती है जब सुनसान रातों में, हम ऐसे में तेरी यादों की चादर तान लेते हैं

अजब आरजू अनोखी तलब है, तुझी से तुझ को माँगना चाहता हूँ

मैंने माशूक बहारों में तुझे देखा है, चांदनी रात के सितारों में तुझे देखा है

दूरी के घाम कुछ और सिवा हो के रह गए, हम उनसे क्या मिले की जुदा होके रह गए

हम पाला मुद्दतों पहलू में, हम कुछ भी नहीं, तुमने देखा इक नज़र और दिल तुम्हारा हो गया

भूली बिसरी चाँद उम्मीदे, चाँद फसाने याद आए, तुम याद आए और तुम्हारे साथ ज़माने याद आए

दिल धड़कने का सबब याद आया, वह तेरी याद थी अब याद आया

मौसम आयेंगे जायेंगे, हम तुमको भूल न पायेंगे

न जी भर के देखा न कुछ बात की, बहुत आरजू थी मुलाकात की

हजूर आप का ही एहतराम करता चलूँ, इधर से गुजरा था, सोचा सलाम करता चलूँ

एक कमी थी ताज महल में, हम ने तेरी तस्वीर लगा दी

कासिद के आते आते ख़त इक और लिख चलूँ, मैं जानता हूँ जो व्हो लिखेंगे जवाब में

दिल का वीराना हो गया लेकिन, अब भी है तेरी आरजू इस में

और तो कौन है जो मुझ को तस्सल्ली देता, हाथ रख देती है दिल पेय तेरी बातें अक्सर

Sunday, February 17, 2008

कंट्रोवर्सी क्वीन ब्रिटनी स्पीयर्स

ब्रिटनी स्पीयर्स की पैदाइश लुइसियाना प्रांत में एक बेप्टिस्ट घर में हुई। वो अच्छी जिमनास्ट रहीं और 9 साल की उम्र तक स्टेट लेवल की प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लेती रहीं। महज 13 साल की उम्र में द न्यू मिकी माउस क्लब, फ्लोरिडा के लिए चुनाव हुआ, अजीब इत्तेफाक है कि इस शो के लिए उनके साथ फ्यूचर सेलिब्रिटीज क्रिस्टीना एग्यूलेरा, जस्टिन टिंबरलेक और रयान गॉसलिंग भी चयनित हुए थे। आगे चलकर वो इन्हीं फैलो पॉप स्टार्स के साथ कैरियर की ऊंचाइयां चढ़ती गईं।

लहराया परचम

ब्रिटनी की सफलता का परचम 1999 के डेब्यू एलबम ‘बेबी वन मोर टाइम’ से लहराया। ये बिलबोर्ड का टॉपिंग सिंगल रहा, इसे 100 गेट्रेस्ट सांग ऑफ ऑल टाइम का दर्जा प्राप्त है। दूसरे एलबम ‘ऊप्स..आई डिड इट अगेन’ ने भी काफी नाम कमाया। इसकी पूरी दुनिया में 2 करोड़ 50 लाख कॉपियां बिकीं। ‘टॉक्सिक ’ ने ब्रिटनी को ग्रेमी अवार्ड दिलवाया। उनका अब तक का आखिरी एलबम ‘ब्लैकआउट’ 2007 में आया।

पुरस्कारों की बौछार

म्यूजिक वर्ल्ड की शोहरत के कारण ब्रिटनी कोकई हाई प्रोफाइल एडवरटाइजमेंट डील और एंडोर्स्मेंट्स भी मिले। अवार्ड्स के मामले में वर्ष 1999 उनके लिए काफी लकी रहा। इस साल उन्हें बिलबोर्ड के चार म्यूजिक अवार्ड्स और फीमेल आर्ट्स्टि ऑफ द ईयर से नवाजा गया। उन्हें अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड से भी नवाजा गया। 2000 में उन्हें ग्रेमी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया लेकिन क्रिस्टीना एग्युलेरा और सारा मैकलैचलन ने पछाड़ दिया। वैसे ब्रिटनी का दिल बहुत बड़ा है, उन्होंने अपने पर्सनल इस्तेमाल की कई चीजें ई-बे पर नीलाम कीं, इसका पूरा पैसा हरीकेन ‘कैटरीना’ के पीड़ितों को गया। इस सामान में ज्वेल स्टडेड अंडर गारमेंट्स और मशहूर कंपनी जे.क्रू के फिल्प फ्लॉप्स शामिल थे।

विवादों की शुरुआत

सितंबर 2001 में एमटीवी अवार्ड्स के दौरान ब्रिटनी ने एक बड़ा सा पायथन स्नेक गले में डालकर परफॉर्म किया। उनके नंबर ‘आय एम यौर स्लेव’ ने काफी वाहवाही बटोरी। इसने ब्रिटनी को कई पुरस्कार दिलाने के साथ-साथ उन्हें पावरफुल सेलिब्रिटीज की जमात में शामिल करवाया। हालांकि शो में पायथन के इस्तेमाल पर एनिमल एक्टिविस्ट्स ने खूब होहल्ला भी मचाया। अगस्त 2003 में ब्रिटनी का नाम फिर विवादों से जुड़ा।

इसकी वजह उनका और मडोना का ऑन स्टेज लिप लॉक किस था। नवंबर 2003 में टीवी इंटरव्यू के दौरान वो जस्टिन टिंबरलेक से अपना रोमांस खत्म होने की बात पर फफक पड़ीं। जूनियर आर्टिस्ट केविन फेडरलिन से उनके विवाह ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दो साल के अंदर उनके दो बच्चे हुए और जल्द ही नौबत तलाक तक पहुंच गई। यहीं से ब्रिटनी की मानसिक स्थिति में उथल-पुथल का दौर शुरू हुआ।

खली ही बनेगा महाबली

जालंधरवर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन में आज एज और रे मेस्टीरियो के बीच जो जीतेगा वो एलिमिनेशन चैंबर के 6 योद्धाओं खली, बतिस्ता, अंडरटेकर, एमवीपी, फिनले व बिग डैडी वी में से जीते योद्धा के साथ भिड़ेगा। इनमें से जो जीता वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ।

‘द ग्रेट अमेरिकन बैश’ के ट्रिपल थ्रैट मैच में साथी महान पहलवानों बतिस्ता और केन को हराने के बाद खली ने 20-मैन बैटल रॉयल प्रतियोगिता में शिरकत की और सभी को धूल चटाते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन बना। अब खली की रविवार को होने वाली नो वे आउट जंग को लेकर उसके हिमाचल स्थित पैतृक गांव और देश में भारी उत्साह है। सभी ओर खली के लिए दुआएं की जा रही हैं कि हमारा खली ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने। शहर में भी खली की जीत के लिए हवन यज्ञ किए जा रहे हैं।

खली और खली के प्रतिद्वंद्वियों के बीच इस जंग को देखने के लिए लोग बेकरार हैं। यहां दिग्गज आपस में भिड़ेंगे। खली आने वाले दिनों में फिल्मों में भी नजर आएंगे। एक फिल्म तो वे कर भी चुके हैं। उन्हें 3 अमरीकी फिल्मों के ऑफर भी मिले हैं। एक शीघ्र ही रिलीज होने वाली है।

खली

कद 7 फुट 3 इंच ,भार 420 पौंड

बतिस्ता कद 6 फुट 6 इंच भार 290 पौंड

अंडरटेकर कद 6 फुट 10 इंच भार 295 पौंड

एमवीपी कद 6 फुट 3 इंच भार252 पौंड

फिनले कद 6 फुट 2 इंच भार 235 पौंड

तेंडुलकर की वनडे रैंकिंग में सुधार, युवी फिसले

दुबई.तेंडुलकर की वनडे रैंकिंग में सुधार, युवी फिसले ऑस्ट्रेलिया में चल रहे त्रिकोणीय वनडे सीरीज में अभी तक बड़ी पारी न खेल पाने के बावजूद सचिन तेंडुलकर की वनडे रैंकिंग में सुधार हुआ है, जबकि खराब दौर से गुजर रहे युवराज सिंह फिसल गए हैं। आईसीसी की शनिवार को जारी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में सचिन ने लगातार सुधार किया है। वे 7वें नंबर पर आ गए हैं, जबकि सीरीज में लगातार नाकाम हो रहे युवराज सिंह 4 पायदान फिसलकर 19वें नंबर पहुंच गए हैं।

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी दो पायदान फिसल कर 13वें नंबर पर हैं। अन्य भारतीयों में गौतम गंभीर ने दो पायदान की सुधार की है और 35वें नंबर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग 804 अंक के साथ चोटी पर बने हुए हैं। श्रीलंका के विरुद्ध शानदार 118 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट 10 स्थान चढ़ते हुए दूसरे नंबर आ गए हैं।

भज्जी टॉप 20 में : वनडे गेंदबाजी रैंकिंग में हरभजन सिंह 5 पायदान की सुधार कर टॉप 20 में 18वें नंबर पर आ गए हैं। युवा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा 96वें नंबर पर हैं।

टीम रैंकिंग
ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर : टीमों की वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत कायम है, जबकि उससे 3 अंक पीछे दक्षिण अफ्रीका दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर हैं। भारत चौथे स्थान पर बरकरार है। श्रीलंका 2 अंक के नुकसान के साथ छठे नंबर पर फिसल गया है। इंग्लैंड 7 वें स्थान पर है।

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: