View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Sunday, June 15, 2008

लोहान कहीं समलैंगिक तो!

लास एंजलिस.Lindsay Lohan महिला डीजे मित्र सामंथा रॉनसन के साथ सार्वजनिक तौर पर संदिग्ध स्थिति में देखे जाने के कुछ ही दिनों के बाद विवादों में रहने वाली अभिनेत्री लिंडसे लोहान को सगाई की नई अंगूठी में देखा गया है।

वेबसाइट 'पेरीज हिल्टन डॉट कॉम' के अनुसार 'कान्स फिल्म महोत्सव' के डोलसी और गैबाना पार्टियों में लोहान सगाई की नई अंगूठी में दिखीं। लोगों को शक है कि वे समलंगिक तो नहीं हैं?

इस मामले में लोहान का कहना है कि वे दोनों सिर्फ अच्छी सहेलियां हैं। पिछले साल भी लोहान के सुधार गृह जाते वक्त रॉनसन हमेशा उनके साथ नजर आती थीं।

लोहान की मां दिना के अनुसार दोनों सिर्फ अच्छी दोस्त हैं।

पाकिस्तान ने फाइनल मैच जीता

ढाका. पाकिस्तान ने भारत को 25 रन से हराकर तीन देशों के बीच खेली गई त्रिकोणिय सीरिज का फाइनल मैच में जीत लिया है। पाकिस्तान की जीत में उमरगुल 4 विकेट , यूनिस खान 108 और सलमान बट्ट 127 का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पाकिस्तान के बल्लेबॉज यूनिस खान को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है।

315 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की पूरी टीम 290 रन बनाकर आउट हो गई । भारत की तरफ से युवराज सिंह 59 और धोनी 64 रन का स्कोर किया।

मैन ऑफ द सीरिज : सलमान बट़ट सलमान बट्ट को इस त्रिकोणिय सीरिज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है ।

माही- युवी की दोस्ती में दरार!

मुंबई.यूरो कप फुटबॉल के कारण वनडे टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और उपकप्तान युवराज सिंह की दोस्ती में दरार पड़ गई है। माना जा रहा है कि यूरो कप के एक मैच में युवराज के बतौर चीफ गेस्ट जाने को लेकर धोनी उनसे नाराज हैं।

धोनी का कहना है कि युवराज को 15 जून को स्विटजरलैंड जाना है और इसी दिन किट प्लाई सीरीज के फाइनल मैच का रिजर्व डे है। ऐसे में युवराज टीम इंडिया को छोड़कर कैसे जा सकते हैं।

सूत्रों के अनुसार धोनी को यूरो कप फुटबॉल के एक मैच में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार देने के लिए 15 जून को आमंत्रित किया गया था। धोनी ने आमंत्रण यह कह कर ठुकरा दिया कि 14 जून को त्रिकोणीय क्रिकेट सीरीज का फाइनल मैच है और 15 जून को रिजर्व डे। यदि 14 जून को बारिश के कारण मैच नहीं हुआ तो रिजर्व डे को मैच संभव है। ऐसे में वे टीम को छोड़ कर कैसे जा सकते हैं। जब धोनी नहीं माने तो आयोजकों ने युवराज से संपर्क साधा। युवी ने कप्तान धोनी से सलाह मशविरा किए बिना ही इस ऑफर को स्वीकृति दे दी। बस धोनी इसी बात पर युवराज से खफा हैं।

उनका कहना है, ‘युवी टीम के उपकप्तान हैं अत: जब टीम हित में मैं मना कर सकता हूं तो युवी क्यों नहीं’। बीसीसीआई के सचिव निरंजन शाह ने स्पष्ट किया है कि युवी ने स्विटजरलैंड जाने के लिए बीसीसीआई से अनुमति ली थी। उन्हें बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि यदि रिजर्व डे में मैच की जरूरत नहीं पड़े तो वे जा सकते हैं।

कप्तानी की इच्छा तो नहीं

युवी टीम के उपकप्तान हैं और कई बार वे कप्तानी की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। वैसे उन्होंने बार-बार यह स्पष्ट किया है कि महेंद्र सिंह धोनी को हटाकर कप्तान बनना वे कतई नहीं चाहेंगे। युवराज सिंह और धोनी में यदि जल्दी विवादों का अंत नहीं होता है तो टीम पर इसका विपरीत असर पड़ेगा जबकि टीम के सीनियर्स सौरव, राहुल व सचिन तेंडुलकर के रहते ऐसा कभी नहीं होता था।

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: