भारत का सातवां सबसे न्यूनतम स्कोर
अहमदाबाद: पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मोंटेरा वाटरलू साबित हुआ। अफ्रीकी तेज गेंदबाज स्टेइन और नतीनी की आंधी के आगे बड़े नामों वाली टीम ताश के पत्तों की तरह 76 रन पर ही ढह गई। यह भारत का टेस्ट क्रिकेट में सातवां सबसे न्यूनतम एक पारी का योग है।
सचिन तेंडुलकर की जगह टीम में शामिल किए गए इरफान पठान ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। उप कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(14) उनके अतिरिक्त दहाई के योग तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज रहे। विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल रहे किसी भी खिलाड़ी का स्कोर दो अंकों तक नहीं पहुंचा।
हालांकि भारत का सबसे न्यूनतम टेस्ट पारी स्कोर 42 रन है, जो उसने लार्ड्स में जून 1974 में बनाया था। जब ज्योफ्री अर्नाल्ड, क्रिस ओल्ड और माइक हैंड्रिक की तिकड़ी के सामने पूरी भारतीय टीम अपने क्रिकेट इतिहास के इस सबसे न्यूनतम योग में आउट हो गई थी।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे न्यूनतम योग:42 वि. इंग्लैंड, लार्डस, जून 1974
58 वि. ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन नव.1947
58 वि. इंग्लैंड मैनचेस्टर जुलाई,1952
66 वि. दक्षिण अफ्रीका, डरबन दिस.1996
67 वि. ऑस्ट्रेलिया, मेलबोर्न फर.1948
75 वि. दक्षिण अफ्रीका अहमदाबाद अप्रै.2008
लिंडसे लोहान की छोटी बहन अली पर भी खूबसूरत दिखने की ललक सवार हुई है। खबर है कि उसने अपने होठों, बालों और आंखों की कास्मेटिक सर्जरी करवाई है।
अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने फिल्म ‘वेलकम’ में अक्षय कुमार का खूब साथ निभाया। दूसरी ओर असल जिंदगी में उनका नाम सल्लू मियां यानी सलमान खान से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में भला वे कामयाब अभिनेत्री क्यों न मानी जाएं। यही वजह है कि हाल ही में उन्हें एक फिल्म में आइटम सांग करने के लिए ही उतने पैसे मिल गए, जितने कि एक संपूर्ण फिल्म करने के लिए मिलते हैं।
इससे निर्माता को अच्छा खासा फायदा हुआ है। यही वजह है कि कई निर्माता कैटरीना को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं। कैटरीना को पूर्व में भी आइटम सांग के लिए प्रस्ताव आए थे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था क्योंकि वे आइटम गर्ल बनकर नहीं रहना चाहतीं। बावजूद इसके अष्टविनायक ने जब उनसे आइटम सांग के लिए पूछा तो कैटरीना ने काम टालने के लिए बड़ी रकम मांगी। 

