कैटरीना की चांदी ही चांदी

अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने फिल्म ‘वेलकम’ में अक्षय कुमार का खूब साथ निभाया। दूसरी ओर असल जिंदगी में उनका नाम सल्लू मियां यानी सलमान खान से जोड़ा जा रहा है। ऐसे में भला वे कामयाब अभिनेत्री क्यों न मानी जाएं। यही वजह है कि हाल ही में उन्हें एक फिल्म में आइटम सांग करने के लिए ही उतने पैसे मिल गए, जितने कि एक संपूर्ण फिल्म करने के लिए मिलते हैं।
सूत्रों के मुताबिक अष्टविनायक फिल्म्स ने अपनी नई फिल्म ‘ब्ल्यू’ में आइटम सांग करने के लिए कैटरीना को सवा करोड़ रुपए दिए हैं। हैरत की बात है कि सामान्यत: उन्हें इतनी बड़ी रकम एक पूरी फिल्म करने पर मिलती है। माना जा रहा है कि अष्टविनायक फिल्म्स ने कैटरीना को अपने बैनर के लिए लकी मानते हुए यह कदम उठाया है। फिल्म में संजय दत्त, अक्षय कुमार और लारा दत्ता मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। बैनर का मानना है कि कैटरीना ने आज तक उसकी जितनी भी फिल्मों में काम किया है, सभी हिट हुई हैं।
इससे निर्माता को अच्छा खासा फायदा हुआ है। यही वजह है कि कई निर्माता कैटरीना को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं। कैटरीना को पूर्व में भी आइटम सांग के लिए प्रस्ताव आए थे, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया था क्योंकि वे आइटम गर्ल बनकर नहीं रहना चाहतीं। बावजूद इसके अष्टविनायक ने जब उनसे आइटम सांग के लिए पूछा तो कैटरीना ने काम टालने के लिए बड़ी रकम मांगी।
जब उनकी यह मांग अष्टविनायक ने तुरंत स्वीकार कर ली, तो कैटरीना को आश्चर्य हुआ। पिछले हफ्ते ही कैटरीना ने यह फिल्म साइन कर ली है। फिल्म में वह गाने के साथ कुछ दृश्यों में भी नजर आएंगी। कैटरीना ने हालांकि इसे आइटम सांग मानने से इनकार किया है और कहा है कि इस फिल्म में वे कुछ अलग हटकर करने जा रही हैं। खैर जो भी हो कैट के लिए यह रकम कुछ छोटी नहीं है।
0 comments:
Post a Comment