स्टॉकहोम.
जो महिलाएं दिन में कम से कम तीन कप कॉफी पीती हैं उनमें स्तन कैंसर की संभावना कम होती है, लेकिन शराब का अधिक सेवन इसकी संभावना बढ़ा सकती है। यह बात एक नए अध्ययन में सामने आई है।
स्वीडन के लुंड विश्वविद्यालय और माल्मो विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एक नए अध्ययन में पाया है कि कॉफी महिलाओं में स्तन कैंसर को बढ़ावा देने वाले उपापचयी उत्पादों (मेटाबोलिक प्रोडक्ट्स) के रिसाव की गति को धीमा करती है।
शोधकर्ताओं ने यह भी पाया कि कॉफी में पाई जाने वाली कैफीन भी महिलाओं में कैंसर की कोशिकाओं के विकास में बाधक होती है।
शोधकर्ताओं ने स्तन कैंसर से पीड़ित 450 महिलाओं के कॉफी और शराब पीने की आदतों का अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि कॉफी पीने से उनके कुछ खास जीन में सकारात्मक प्रभाव देखे गए। शोधकर्ताओं ने बताया कि जो महिलाएं कॉफी पीती हैं उन्हें कैंसर होने की संभावना औरों से कम होता है।
वहीं जो महिलाएं दिन में दो बार से अधिक शराब पीती हैं उनमें स्तन कैंसर होने की संभावना 30 फीसदी ज्यादा होती है।
गौरतलब है विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार हर साल स्तन कैंसर से विश्वभर में पांच लाख से अधिक महिलाओं की मौत होती है।
मुंबई.
बालीवुड आइटम गर्ल संभावना सेठ का कहना है कि वह राखी सावंत से बेहतर डांसर है।
फिल्म ‘36 चाइना टाउन’, ‘सौदा’, ‘पागलपन’ और ‘काफिला’ जसी फिल्मों में जबरदस्त डांस करके चर्चा में आईं संभावना कहती हैं कि वह राखी सावंत से कहीं बेहतर डांस करती हैं।
वह कहती हैं कि राखी किस्मत की धनी हैं। डांस करने के लिए उन्हें हमेशा अच्छे गाने मिले हैं। लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि वह एक बेहतर डांसर हैं।
स्टांप पेपर घोटाले में लिप्त रहे अब्दुल करीम तेलगी पर बनी फिल्म ‘मुद्रांक’ में दोनों ने एक-एक गाने पर डांस किया है। वह कहती हैं कि उन्हें ज्यादा प्रशंसा मिल रही है।
फिल्म के निर्देशक शाकिर शेख ने उनकी बात को सही ठहराते हुए कहा कि उन्होंने राखी सावंत से बेहतर परफॉर्म किया है। जेल में फिल्म देखने के बाद तेलगी ने भी संभावना के डांस को बेहतर बताया है।
कोलकाता. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ने रविवार को हैट्रिक ली और यह आईपीएल टूर्नामेंट की तीसरी हैट्रिक बन गई।
एंटिनी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपने तीसरे और पारी के पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर सौरव गांगुली को आउट किया फिर उसके बाद उन्होंने अपने चौथे और पारी के 17वें ओवर की पहली दो गेंदों पर देबव्रत दास और डेविस हसी को बोल्ड किया। इस तरह एंटिनी ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।
एंटिनी से पहले उनके ही टीम के एक और तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने भी टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक बनाई थी। बालाजी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी। टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक दिल्ली डेयरडेविल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने डक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाई थी। एंटिनी ने नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में महज 21 रन देकर चार विकेट झटके।
हैट्रिक की हैट्रिक बनने से एक बात तो साप्ऊ हो गई है कि ट्वेंटी 20 मैचों में गेंदबाजों के लिए भी खासा स्कोप है और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेना काफी मुश्किल होता है लेकिन इस तरह के फटाफट टूर्नामेंट में गेंदबाजों के लिए यह मौका आसानी से बना रहता है