View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Saturday, December 8, 2007

रोलिंग इटरटेंनर ऑफ द ईयर

न्यूयार्क.हैरी पॉटर की प्रख्यात लेखिका जे. के. रोलिंग को न्यूयार्क की एक प्रसीद्ध साप्ताहीक मनोरंजनपत्रिका इंटरटेंमेंट ने 2007 का इटरटेंनर ऑफ ईयरघोषीत करते हुए उनहें प्रथम पेज पर स्थान दिया है

पत्रिका कहती है की हैरी पॉटर की लेखिका जे. के. रोलिंगकी बॉय विजार्ड सीरिज की लगभग ४क्क् मिलियनकॉपीज का बीकना और फिर इस पर बनीं फिल्म केनिमार्ण के बाद जबरदस्त सफलता प्राप्त करना एकबड़ी बात है और वे वास्तव में इस पुरुस्कार की वास्तविकहकदार है

पत्रिका की इस सीरिज में पांच अन्य श्रेणियां भी हैमोस्ट पापुलर श्रेणी में मेट डेमॉन को स्थान मिला है वहींकलाकार , निर्देशक , एक्टविस्ट जार्ज क्लूनीवेलडिक्टोरियन के तहत शीर्ष पर स्थान दिया गया है

जोआन रोलिंग से जे. के. रोलिंग तककुछ लोग बेसकइस बात को मानते हो की नाम में क्या रखा है? लेकिन आप जे के रोलिंग की जिंदगी में देखे तो पाएंगे कि नाम मेंभी बहुत कुछ रखा हैदरअसल जेके रोलिंग का असली नाम जोआन रोलिंग था लेकिन उनहोंने अपनी पहलीकिताब के प्रकाशन के समय प्रकाशकों की बात मानकर अपने नाम के आगे जे. के. रोलिंग लिखना शुरू करदिया थाप्रकाशकों का मानना था कि किसी महिला के बजाय पुरूष का नाम होगा तो रीडर को किताब में ज्यादादम लगेगा इसलिए उनहोंने अपने नाम के आगे जे. के .लिखना शुरू कर दिया और किताब के कवर के पर लिखेइस नाम से यह पता भी नहीं चलता था कि लेखक पुरूष है या महिलाआज यहीं नाम इटरटेंनर ऑफ ईयरघोषित हुआ है और हैरी पॉटर और जे. के. रोलिंग के लेखन का जादू पूरे संसार में लोंगो के सर चढ़कर बोल rahaa है

डोडी ने बनाया था प्लान

लंदन.Dianaपूर्व प्रिंसेस डायना के ब्वॉय फ्रैंड डोडी अल फयाद ने पैपेराजी की निगाहों से बचने के लिए पेरिस स्थित रिट्ज होटल के पिछले दरवाजे से निकलने का प्लान बनाया था। उल्लेखनीय है कि इसी होटल से डोडी और डायना मर्सिडिज में सवार होकर निकले थे और पेरिस के टनेल के पास हादसे का शिकार हो गए थे। हादसे में दोनों की मौत हो गई थी।

इस मामले की तहकीकात के दौरान रिट्ज होटल के मैनेजर थिएरी रोचर ने बताया कि उसने डोडी की सारी योजना सुन रखी थी। इस योजना में यह तय किया गया कि किसी प्रोफेशनल ड्राईवर की जगह हेनरी पॉल गाड़ी को चलाकर ले जाएंगे। यह सारी कवायद डायना को पैपेराजी से बचाने के लिए की गई थी।

हेनरी पॉल रिट्ज होटल में डायरेक्टर ऑफ सिक्युरिटी के पद पर कार्यरत थे । रोचर ने बताया कि हादसे की रात पॉल ने शराब पी रखी थी। रोचर का कहना कि डोडी परिवार से गहरे संबंधों के कारण वे पॉल को कुछ नहीं कह सके। रोचर ने कहा कि पॉल की जगह यदि होटल का कोई और कर्मचारी ऐसे शराब पी रहा होता तो बर्खास्त कर दिया जाता।

गौरतलब है कि हादसे की जांच करने वाली फ्रांस और ब्रिटेन की पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि पॉल ने सीमित मात्रा में शराब पी रखी थी। 31 अगस्त 1997 को पेरिस में एक कार दुर्घटना में प्रिंसेस डायना, डोडी और हेनरी पॉल की मौत हो गई थी।

डोडी के पिता मोहम्मद अल फयाद ने आरोप लगाया कि इस हादसे के पीछे ब्रिटिश राजघराने का हाथ रहा है। उनका कहना है कि प्रिंस फिलिप को इस बात की सूचना थी कि डोडी और डायना शादी करने वाले है इसलिए ब्रिटिश सेक्रेट सर्विस के जरिए इस हादसे को अंजाम दिया गया।

ईवा की उम्मीदें बाकी हैं

अमेरीकी फिल्म एवं टीवी अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया को उम्मीद है की उनके नए पती टोनी पार्कर उन्हें अपनी पत्नी के रूप में खूब प्यार देंगे। यहां तक की ईवा अपने पुराने Eva Longoriaजीवनसाथी को पूरी तरह से भुलाने में कामयाब हो जाएंगी। गौरतलब है की उन्होंने सॉकर खिलाड़ी टोनी पार्कर से शादी रचाई है और ईवा की नजर में वे बहुत अच्छे इंसान हैं। वर्ष 2004 में टेलर क्रिस्टोफर से उनका तलाक हो गया था।

ईवा कहती हैं की उसी वक्त उन्होंने मान लीया था की अब कोई न कोई उनका इंतजार कर रहा होगा और उन्हें टोनी के रूप में नया शख्स मीला है। ईवा को विश्वास है की यदि एक दरवाजा इंसान के लिए बंद होता है, तो दूसरा खुल जाता है। इन दीनों वे टोनी के साथ खुद को बहुत ज्यादा खुश बता रही हैं। उनका कहना है की उन दोनों में उसी दिन से आपसी विश्वास जाग गया था, जिस दिन उन्होंने पती-पत्नी के रूप में जीन्दगी की शुरुआत की। वह उनकी जिंदगी का सबसे खुशनसीब पल था।

ईवा ने एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में एक और चीज का खुलासा किया है। उनका कहना है कि परदे पर चुंबन सीन से उन्हें सख्त नफरत है। वे नहीं चाहतीं कि अपने पति के अलावा किसी और के साथ इस तरह से पेश आएं। फीर चाहे बात फिल्मी दृश्य की ही क्यों न हो।

दूसरी ओर मां बनने के बारे में फिलहाल उनका कोई विचार नहीं है, क्योंकी उनकी टीवी श्रंखला ‘डेसपेरेट हाउसवाइफ’ इन दीनों कामयाबी के शिखर पर है और वे इससे ब्रेक लेने के मूड में नहीं हैं।

मेडोना की जगह जेसीका

संभव है कि फिल्म ‘द फैंटास्टिक फोर’ फेम हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका एल्बा ब्रॉडवे श्रंखला में 1988 में मेडोना अभिनीत मशहूर किरदार को निभाकर ही ‘स्पेड द प्लो’ प्ले Jessica Albaकी इतिश्री करें। डेविड मैमट द्वारा लिखित इस नाटक के बारे में फिलहाल जेसिका की निर्माता से बातचीत चल रही है।

यह जानकारी इनटचवीकली हॉलीवुड डॉट कॉम ने दी है। वैसे इस रोल के बारे में जेसिका को उम्मीद है कि वह इसे मेडोना से बेहतर निभा सकती हैं।

ज्ञात हो कि हाल ही में सैक्सिएस्ट वुमेन के सर्वेक्षण में एल्बा ने बाजी मारी है।

संता चौधरी का दीमाग??

* संता चौधरी अपनी बीवी की बकबक से बहुत परेशान रहते थे। एक दिन वह आधी रात को उन्हें उठाकर कहने लगी- अजी सुनते हो, मोहल्ले में बहुत चोरियां हो रही हैं। तुमने पिछवाड़े का दरवाजा तो खुला नहीं छोड़ दिया है? खिड़की ठीक से बंद की है कि नहीं? छत का कमरा खुला तो नहीं रह गया है? अलमारी में ताला लगा है कि नहीं? मजेदार चुटकुले  आधी रात को ऊटपटांग सवालों से झल्लाए संता चौधरी बोले- हां-हां, सब बंद है, सिर्फ तुम्हारे इस खुले मुंह को छोड़कर!

* कोर्ट में जिरह करते वकील संता राघव गवाह बंता बंधु की हरकतों से परेशान हो गए थे। बंता सवालों के जवाब देने की बजाय कभी नाक-भौं चढ़ाता, तो कभी उछल-कूद करने लगता। आखिर परेशान वकील संता राघव ने उससे कहा- देखो, बहुत हो गया, अब सारे सवालों के जवाब मुंह से ही देना। अच्छा यह बताओ कि तुम्हारी शादी कब हुई थी?
गवाह बंता बंधु- जी, मुंह से..!

* ता साहू- तुम मुझे गुस्सा मत दिलाओ, वरना मेरे अंदर का जानवर जाग जाएगा।
बंता वर्मा- जागने दो, भला चूहे से भी कोई डरता है।

* सुबह जागते ही बंता टंडन ने अपनी पत्नी संतानी टंडन से कहा- जानती हो, कल हमारे क्लब में शराब पीने का कांपिटीशन हुआ था।
संतानी- हां, वह तो कल रात तुम्हारी हालत देखकर ही पता चल गया था। अब यह बताओ कि दूसरे नंबर पर कौन रहा?

* सेल्समैनों से परेशान संता चौधरी ने घर के बाहर एक बोर्ड टांग रखा है- सेल्समैन ध्यान दें! हमें मांगकर उपयोग करने की आदत है। आप जो कुछ बेचने लाए हैं, वह हमारे पड़ोसियों को बेचें। ज़रूरत पड़ने पर हम उनसे मांग लेंगे।

मजेदार चुटकुले

* टीचर संता दुबे ने छात्र बंता विक्की से पूछा- बताओ, वेस्टइंडीज का कौन-सा प्रमुख उत्पाद है?
छात्र बंता विक्की- सर,
मुझे नहीं पता।

jokeटीचर संता दुबे- अच्छा बताओ, तुम्हें शुगर कहां से प्राप्त होती है? बंता विक्की- सर, अपने पड़ोसी से उधार लेते हैं।
टीचर संता दुबे- अच्छा बताओ, क्या तुम्हारे पिताजी होमवर्क कराने में तुम्हारी मदद करते हैं? छात्र बंता विक्की- नहीं, वह पूरी तरह खुद ही करते हैं।

तीज-त्योहार के मौके पर बतिया रहे संता सिंह ने मित्र बंता कुमार से पूछा- तुम्हारे घर रेडियो है?
बंता कुमार बोला- नहीं।
संता सिंह- टीवी?
बंता कुमार- नहीं, टीवी भी नहीं है।
संता सिंह- फिर खाली समय में घर पर क्या मजा आता होगा तुम्हें? बंता कुमार- बीवी है न! न खाली समय मिलता और न ही रेडियो टीवी की Êारूरत महसूस होती।

* संता ने बंता को बताया- मैं तो उसी से शादी करूंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहे, घर को संवारकर रखे और जो मेरे इशारों पर चले।
बंता ने कहा- यार, घर आकर मेरी नौकरानी से मिल लेना। उसमें ये सभी गुण हैं।

* मिसेज संता वागले जली-भुनी बैठी थी। मिस्टर संता आफिस से आए तो उन्होंने नाराज़गी का कारण पूछा।
मिसेज संता- तुम्हारी मां ने मेरी इंसल्ट की है।
मिस्टर संता- कैसे! वह बेचारी तो 500 किमी दूर मेरे छोटे भाई के साथ रह रही हैं।
मिसेज संता- उन्होंने आपके नाम एक चिट्ठी भेजी थी, जिसे मैंने दोपहर में खोलकर पढ़ लिया।
मिस्टर संता- तो?
मिसेज संता- तुम्हारी मां ने चिट्ठी के आखिर में लिखा था- तुमने तो चिट्ठी पढ़ ली, अब इसे मेरे बेटे को दिखाना मत भूलना!

* विज्ञान शिक्षिका संता श्रुति ने कक्षा पांच की छात्रा बंता विदुषी से प्रश्न किया- बताओ दाल में कितना प्रोटीन होता है?
छात्रा बंता विदुषी- मैडम एक मुर्गी के बराबर।
शिक्षिका संता श्रुति ने हैरानी जताते हुए पूछा- मुर्गी बराबर!
क्या मतलब?
छात्रा बंता विदुषी बोली- मैडम, वह कहावत भी तो है न, घर की मुर्गी दाल बराबर।

एटीएम से लोन देगा एलआईसी

भोपाल. भारतीय जीवन बीमा नीगम अपने बीमाधारकों को एटीएम कार्ड से लोन देगा। यह सुवीधा आगामी वित्तीय वर्ष से मिलने लगेगी। इससे वे चौबीस घंटे में जब एटीएम से लोन देगा एलआईसी चाहें एटीएम से लोन की राशि का आहरण कर सकेंगे। एलआईसी देशभर में अपने 20 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को ये सुविधा मुहैया कराने जा रहा है। निगम की यह सुविधा फिलहाल यूटीआई और कापरेरेशन बैंक में खाता धारक ही ले सकेंगे। इसके लिए वह भारतीय स्टेट बैंक समेत अन्य सहयोगी बैंकों से भी चर्चा कर रहा है, जीससे उन्हें सीधे एटीएम से लोन मील सके।

बहुउद्देश्यीय होगा क्रेडिट कार्ड: एटीएम से लोन देने की सुविधा के तहत भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड जारी करेगा, जो बहुउद्देशीय होगा। आधिकारिक जानकारी के अनुसार क्रेडिट कार्ड में बीमा धारक का पॉलिसी नंबर, नाम, पता, कितने की पॉलिसी है, पॉलिसी की अवधि संबंधी जानकारी होगी। क्रेडिट कार्ड/एटीएम पर जाकर अपना कार्ड डालेंगे, उनसे स्क्रीन पर पॉलिसी नंबर और सीक्रेट नंबर पूछा जाएगा और चंद सेकंड में लोन की राशि हाथों में आ जाएगी। इस दौरान एटीएम से कितनी राशि निकाली जा सकेगी, इसके लिए नीयम बनाए जा रहे हैं।

दो करोड़ बीमाधारकों के बनेंगे कार्ड: भारतीय जीवन बीमा निगम के देशभर में 20 करोड़ से ज्यादा पॉलिसी धारक हैं, जिनमें मध्यप्रदेश में इनकी संख्या दो करोड़ के लगभग है। इन ग्राहकों के चरणबद्ध तरीके में एटीएम बनाए जाना है।

यहां बनेंगे क्रेडिट कार्ड: भारतीय जीवन बीमा निगम मध्य क्षेत्र के तहत मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में सात संभाग हैं। इनके क्षेत्रीय कार्यालय क्रमश: भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रायपुर, जबलपुर, सतना और शहडोल में हैं। इन कार्यालयों में बीमा धारकों के क्रेडिट कार्ड बनाए जाने का काम शुरु कीया जाना है।

तीन साल बाद निकाल पाएंगे लोन
पॉलिसी धारक पॉलिसी लेने के तीन साल बाद ही लोन निकाल पाएंगे, उन्हें बीच में यह सुविधा नहीं मिलेगी। पॉलिसी धारक के लिए जो क्रेडिट कार्ड जारी होगा, उसमें मिलने वाली लोन और अन्य लाभांश जो समय-समय पर मिलते हैं, वे सभी जुड़ जाएंगे। जिसे बीमा धारक नीकाल सकेंगे।

* भारतीय जीवन बीमा निगम पॉलिसी धारकों को आगामी वित्तीय वर्ष में क्रेडिट कार्ड कम एटीएम से लोन देने की सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए बैंकों से चर्चा की जा रही है।
एसएस नाडकर्णी, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक, भोपाल

फिलहाल यूटीआई और कापरेरेशन बैंक में खाता धारक ही ले सकेंगे लाभ , स्टेट बैंक समेत अन्य सहयोगी बैंकों के साथ अभी चल रही है चर्चा।

सपने हो सकते हैं अपने

स्वप्न फल. कई बार सपने देखने के बाद हम कीसी को बताना नहीं चाहते, ऐसा इसलीये क्योंकी आप उसके प्रतिफल के बारे में जानने से डरते हैं। डरिए नहीं सपने हो सकते हैं अपनेऔर देखीये की यह चंद चीजें जिंदगी में क्या खट्टे-मीठे प्रभाव ला सकती हैं।

फल- नींद के दौरान फल देखने का अर्थ है की आपका भावी जीवन खुशहाल होगा।

पीता- सपने में अपने पीता को देखने का अर्थ है की आप कीसी घोर विपदा में फंसने वाले हैं। इस विपदा से निकलने के लिए आपको विशेष सलाह की आवश्यकता होगी जो पिता तुल्य लोगों से ही मील सकती है।

उड़ान‍‍- उड़ान भरने वाले स्वप्न देखना आम है। अगर आपने हवाईजहाज देखा है तो यह सकारात्मक असर देगा, यह आइडियाज को परवाज देने का भी सूचक है।

अंत्येष्टि- सपने में अंत्येष्टि देखना नाखुश वैवाहिक जीवन और बीमार बच्चों की निशानी है।

कैंची- इसे देखना हर लीहाज से बुरा माना जाता है। बुजुर्ग तो काफी हद तक इस बात को मानते आए हैं। यह संकेत है कि घर, ऑफिस और बिजनेस वाली जगह पर झगड़े या मंदी के आसार बन रहे हैं।

Friday, December 7, 2007

बैड बॉय के प्यार में आखीर क्यों पागल हो जाती है महिलाएं??

प्यार में बेहतरीन और ईमानदार प्रेमी पाना हर लड़की का सपना होता है और बेहतर साथी की तलाश हर महिला को होती है । महिलाएं हमेशा इस बात का दावा करती है कि वे प्यार में ईमानदार होती है तथा अपने साथी का पूरा घ्यान रखती है और ऐसी ही अपेक्षा वे अपने प्रेमी से भी रखती है । अधिकांश का मानना होता है कि प्रेमी सभ्य , कोमल ह्द्य वाला और भावनाओं को समझने वाला होना चाहिए । पर अक्सर महिलाएं इसका उल्टा करती है वे ऐसे लड़के के प्यार में पड़ जाती हे जो शरीर से तो बलवान होता है लेकिन स्वभाव से घमंडी और आक्रमक प्रवृत्ती के इंसान होते है तथा वे महिलाओं को प्यार भी करते है तो उसका एकमात्र घ्येय सेक्स संबंघ ही होते है ।

महिलाएं यह सब जानते हुए भी कभी कभी ऐसे बैड बॉय को दिल दे बैठती है जबकि उनकीं सोच इसके विपरीत रहती है । आखिर ऐसा क्यों करती है महिलाएं दिल के हाथो मजबूर होकर या किसी विशेष आकर्षण से बंध जाने के कारण । इस सवाल पर मनोवैजानिकांे का मानना है कि ऐसे लड़के बलवान शरीर के होते है और अधिक सुरक्षा प्रदान करने वाले होते है तथा उनका दिलकश व्यक्त्तिव इन महिलाओं को अपनी ओर अतंत: आर्कषित कर लेता है ।

कौन है ये बैड बाय ?
1: बैड बाय वे लड़के है जो स्वभाव से अहंकारी एवं गुस्से वाले होते है तथा वे महिलाओं की अनुभूति का भी घ्यान नहीं रखते ।
2: वे जो चाहते है उसे पाने के लिए वे कुछ भी तरीका अपना लेते है चाहे वे सही हो या गलत ।
3: प्रेम से ज्यादा उनकें लिए सेक्स संबंध मायने रखते है और अधिकत्तर ऐसे लड़के महिलाओं से दोस्ती भी करते है तो उसके पीछे यही सेक्स की भावना ही रहती है । और इस खेल में भी वे हद से ज्यादा कटोर होते है तथा महिलाओं की भावनाओं से ज्यादा अपनी चाहतो के बारे में सोचते है ।
4: महिलाएं ऐसे लड़को के बारे में सब कुछ जानते हुए भी इन लड़को के प्रति बहुत क्रेजी होती है तथा ऐसे लड़को के प्यार का जादू इनकें सर चढ़कर बोलता है :

क्या कहना है महीलाओं का ?
मनोवैज्ञानिकों ने इस मामले में काफी महिलाओं से बातचीत कर निष्कर्ष निकालने का प्रयास किया है और यह जानेने की कोशिश कि ये कि आखिर बड बॉय में ऐसा क्या होता है जो महिलाओं को अपनी ओर खिचता है ।

इन लड़को के बारे में महीलाओं की सोच :
1: इन लड़को के साथ वे बोरियत नहीं महशूश करती है ।
2: इन लड़कॊ के स्वभाव के बारे में कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगाया जा सकता तथा ये लड़के उत्तेजना बढ़ाने वाले होते है ।
3: ये लड़के बलवान और आक्रमक स्वभाव वाले होते है तथा तथा इनके साथ रहने में सुरक्षा का आत्मबोध होता है।
4: ये लड़के क्रोधी और दिलकश होते है।

मनोवैज्ञानिक विश्लेष्ण
कुछ मनोवैज्ञानिकों ने महिलाओं के बैड बॉय के प्रति उमड़ने वाले आकर्षण का गहन विश्लेषण किया है तथा यह पाया है कि एक महिला जब अपनी त्वचा को लेकरबेहतर अनुभव का अहशास करती हे तो वह अपना पार्टनर तलाशने का प्रयास करती है जो उसके लिए बेहतर हो और जिससे वह वर्बल और नॉन वर्बल दोनों ही तरह से संचार स्थपित कर सके । महिलाएं एक स्वस्थ और मजबूत रिलेशनशिप पसंद करती है और वे पूर्ण संतुष्टी पाने का अपना सम्पूर्ण हक मानती है और वे अपनी क्षमताओं को कम मानने को तैयार नहीं होती तथा वे ऐसा सोचने की किसी को इजाजत भी नहीं देती है । लेकिन जब एक महिला अपने बारे में गलत धारणा बना लेती है तो वह ऐसे व्यक्ति की तलाश करती है जो उसकी सोच को बदल दे।

आखीर सत्य क्या है ?
बैड बॉय आत्मविव्श्रासी होते है तथा उनका ये गुण महिलाओं को आर्कषित करता है। वे चुनौती को पसंद करने वाले होते है ,आत्मनिर्भर होते है , उनमें पुरुषत्व और उत्तेजना ज्यादा होती है । ऐसे लड़को के स्वभाव के बारे में कुछ भी अंदाजा लगाना जरा मुश्किल होता है तथा ये कुछ आक्रमक होते है । ओर ये सारी बातें महिलाओं की कामोत्तेतना की भावनाओं कको बढ़ाती है जिसके कारण वे इन बैड बॉय के तरफ अपने कदम बढ़ाती है।

दुनीया में दोस्ती

FRIENDदुनिया में दोस्ती कई तरह की मानी जाती है, जैसे रोमांटिक, सोलमेट, पेन फ्रेंड आदि, आपकी दोस्ती कीस श्रेणी में आती है आप ही डिसाइड कीजीये..

रोमांटिक फ्रेंडशिप जब दो लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर टहलें या बात-बात पर गले मिलें और ज्यादातर समय एक साथ बिताएं। ऐसी दोस्ती के लिए रोमांटिक फ्रेंडशिप टर्म इस्तेमाल कीया जाता है।

सोलमेट सोलमेट टर्म ऐसे रिश्ते या दोस्तों के लिए इस्तेमाल होता है जिनके बीच गहरा प्यार और लगाव हो और जो एक-दूसरे के लिए जान देने को तैयार रहते हों।

पेन पाल पेन फ्रेंड एक-दूसरे को खत लिखते हैं। पेन पाल रिश्ते बनाने वाले लोग किसी भी आयु, देश या संस्कृति वाले हो सकते हैं। ई-मेल करने वाले को की-पाल कहते हैं।

इंटरनेट फ्रेंडशिप ये ऐसी दोस्ती है जिसमें लोग ऑनलाइन मिलते हैं, बातचीत करते हैं। हो सकता है, ऐसे दोस्त एक-दूसरे से कभी मिले न हों और उनकी दोस्ती इंटरनेट तक ही सिमटी हो।

कॉमरेड दोस्ती के लिए कॉमरेड शब्द भी कई बार इस्तेमाल होता है, ये साम्यवादी या समाजवादी विचारधारा के लोगों के बीच इस्तेमाल होता है।

प्लेटॉनिक फ्रेंडशिप ऐसी दोस्ती रखने वाले दो लोगों के बीच वैसा जुड़ाव होता है जैसा किसी शादीशुदा जोड़े के बीच होता है, लेकिन इस रिश्ते में सेक्स के लिए कोई जगह नहीं होती ।

बॉस्टन फ्रेंडशिप जब दो महिलाएं किसी पुरुष के सहयोग के बिना एक-दूसरे के साथ रहते हुए सफल जीवन जीने लगें तो उसे बॉस्टन फ्रेंडशिप कहा जाता है। ऐसी महिलाओं के बीच सेक्सुअल संबंध (लेस्बियन रिश्ते) होते हैं या नहीं, ये बात बुद्धिजीवियों के लिए बहस का वीशय है।

कुछ खट्टा कुछ मीठा रीश्ता

रिश्तों में भाई-बहनों का रिश्ता थोड़ा खट्टा-मीठा, जटील, दोस्ती और कुछ हद तक प्रतियोगितावादी भी कहाजा सकता हैशुरू से ही भाई-बहन हम उम्र होने के नाते relationसाथ रहते हैं, लेकिन कई बार शारीरिक बदलावों से उनकेव्यवहार में फर्क होता हैतो कई बार उम्र का फासला ज्यादा होने से भीयह रिश्ता अपने मायने बदल लेता हैइस खूबसूरत रीश्ते के कई पहलू हैं..

* डेढ़-दो साल की उम्र तक बच्चे रिश्तों को तो समझते ही नहीं हैं, लेकिनउन्हें सिबलिंग राइवेलरी बखूबी निभानी आती है। 3-5 साल की उम्र तकपहुंचते-पहुंचते मामला थोड़ा बदल जाता है, लड़ाई-झगड़े तो अब भी जारीरहते हैं, लेकिन वे एक-दूसरे के साथ एडजस्ट करते हैं

* 6-8 साल की उम्र में बच्चों में खेल भावना तो बढ़ जाती है, लेकिन साथ हीवह एक-दूसरे से कांपिटीशन की भावना भी रखने लगते हैंऐसे वक्त परआपका सही मार्गदर्शन पूरे परीवार के लिए काफी अहमियत रखता है

* 10-12 साल की उम्र ऐसी होती है जब कुछ बच्चे जिद्दी या अलग-थलग रहने वाला स्वभाव निर्मित करनाशुरू करते हैंयह कई बार भाई-बहन ही नहीं, बल्कि माता-पिता से भी थोड़ी दूरी बनाना पसंद करते हैंइनके बीचहाथापाई की नौबत भी ज्यादा बनती है

* 12-15 साल तक के बच्चे आपस में काफी अच्छी टच्यूनिंग बना चुके होते हैंइस समय घर में बच्चे औरमाता-पिता की दो टीम बन जाती हैंयह अपनी छोटी समस्याओं का समाधान तो खुद ही कर लेते हैं, यानी बहुतसी बातें तो पैरेंट्स तक पहुंच ही नहीं पातीं और सुलझ जाती हैं

* 16 से ऊपर की उम्र के भाई-बहन अपने रिश्ते खुद ही नीभाना बेहतर समझते हैं

* इस खास रिश्ते की खासियत बढ़ाने में माता-पिता का अहम रोल हैवह चाहें तो अपनी काबिलियत से इसेअनमोल बना सकते हैं, बस जरूरत है समझदारी और सही सलाह की

मीलते हैं इस जहां में दोस्त कैसे-कैसे!

जीवन में हम कई तरह के रिश्तों से रुबरू होते हैं, इनमें से कुछ बेहद नाजुक हैं। दोस्ती भी ऐसा ही एक रिश्ता है, जी हां, दोस्त बनाना बहुत आसान है, वहीं दोस्ती को निभा पाना काफी मुश्कील है। बचपन या कॉलेज की दोस्ती की गर्माहट को बनाए रखने के लीये कुछ जरूरी बातें..

* वादा खिलाफ

यह ऐसा दोस्त है जो हमेशा ही आपके भरोसे या उम्मीद को तोड़ता रहता है। ऐसे दोस्त का स्वभाव बदलने के लिए आपकी प्रेक्टिकल अप्रोच जरूरी है। जैसे कभी आप उससे कोई वादा करें और जान-बूझकर ही उसे तोड़ें, जब वह इसकी शिकायत करे तो उसे उसका तोड़ा वादा याद दीलायें

* डबल क्रॉसर

कुछ ऐसे दोस्त भी होते हैं जो आपके सामने तो भले बने रहते हैं, लेकिन पीठ मुड़ते ही आपकी बुराई शुरू कर देते हैं। इससे आपको तकलीफ होना तो वाजिब है, साथ ही दोस्ती में भी खटास आती है। यही चीज आप पर भी लागू होती है, यानी बैक बाइटिंग तो किसी पर भी अच्छी नहीं लगती। इसलिए कभी भी महसूस हो कि आपकी कोई सहेली पहले की तरह खिलखिलाकर आपसे बात नहीं कर रही तो आत्मविलेषण जरूर कीजिए। ऐसे दोस्तों से दोस्ती कायम रखने के बारे में भी फैसला आपको ही लेना है। अगर दोस्ती खत्म ही करनी है तो अच्छे माहौल में खत्म करने की कोशीश करें।

* पोल खोल

कुछ ऐसे मित्र होते हैं, जीनसे आप कुछ भी बात दोनों के बीच रखने को कहें तो वह कीसी तीसरे को जरूर बताएंगे। कई बार इससे तकलीफ तो होती है, लेकिन बेकार में चिढ़ने से कोई फायदा नहीं। बेहतर है कि ऐसे शख्स को ई-मेल या फोन के जरिए उसकी गल्ती का अहसास दिलवाएं। हो सकता है कि आमने-सामने बात करने पर दोस्त अपनी गल्ती न माने। ऐसे लोगों को सबक सिखाने का एक और तरीका है कि आप उसकी इस आदत को सार्वजनिक कर दें, फिर वह खुद ही अपने व्यवहार को संयमित करेगा।

सज गया बाजार

दोस्ती के नाम किए गए एक दीन को पूरे शिद्दत के साथ मनाने की तैयारी बाजार ने भी कर रखी है। यही वजह है कि कई तरह के आकर्षक और लुभावने आइटम्स विभिन्न रेंज में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

दस नंबर स्थित आर्चीज गैलरी में फ्रेंडशिप रिस्ट बैंड, रिस्ट बैंड विथ वॉच, कार्डस, की-चैन, रिंग्स, लॉकेट्स, फोटो फ्रेम्स और शोपीसेज के साथ चाइनीज आइटम्स की भी कमी नहीं है। युवाओं के लिए खास तरह से लिखे गए स्लोगन वाले चॉकलेट्स, फ्रैंड सॉफ्ट टॉयज खासा पसंद कीये जा रहे हैं।

गर्लफ्रेंड के लिए खास लवपर्ल— आर्चीज गैलरी के संचालक रवि खटनामी बताते हैं कि लड़के अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लवपर्ल खरीद रहे हैं। इसमें खास यह है कि पैकेट से सरप्राइज के तौर पर पांच कलर में से एक कलर का मोती निकलता है, जीसे गले में पहन सकते हैं।

फ्रेंड्स के लिए मग— जीटीबी काम्प्लेक्स स्थित वेरायटी बुक सेंटर में आकर्षक मग हैं, जिसमें दोस्तों के नाम इमोशनल स्लोगन लिखे गए हैं। इन उपहारों को ज्यादातर पती अपनी पत्नी के लिए ले जा रहे हैं।

फ्रेंडशिप विद राखी— क्वालिटी गिफ्ट सेंटर में रिफ्लेक्शन क्लॉक, म्यूजिकल डॉल, कैंडल स्टैंड, शोपीस क्रिस्टल क्यूब नए पैटर्न में दीखाई दे रहे हैं। यही नहीं भाइयों को देने के लिए फ्रेंडशिप विद राखी भी मील रही हैं।

कीमत

रिफ्लेक्शन क्लॉक— 170-280 म्यूजिकल डॉल— 100-120 फोटो फ्रेम्स— 45-100 शोपीस क्यूब लाइटिंग— 200-250 मग्स— 99 फ्रेंडशिप कार्ड— 4-150 बुकलेट्स— 99-150 फ्रेंडशिप बैंड विद वॉच— 75-1000 पिगी बैंड शोपीस— 50-2500 फ्रेंड सॉफ्ट टॉयज— 59-3000 चाइनीज आइटम्स— 50-200 चॉकलेट्स विद स्लोगन्स— 15-500

सलीका मेकअप एसेसरीज का

मेकअप में अहम रोल अदा करने वाले मेकअप ब्रशेज को कई लोग संभालकर नहीं रख पाते। वे यह नहीं जानते कि इनका शेप खराब होने से आपके मेकअप पर भी फर्क groomingपड़ सकता है।

स्टेप 1- मेकअप ब्रश को इस्तेमाल के बाद हल्का सा झाड़कर रखें। क्योंकी मेकअप के दौरान इस पर कुछ सामग्री बची रह सकती है। इसके लिए सॉफ्ट कपड़े या टिश्यु का उपयोग करें। लेकिन ध्यान रहे कि इसके ब्रिसिल्स खिंचने ना पाएं। इस पर ज्यादा जोर आजमाइश की जरूरत नहीं है।

स्टेप 2- मेकअप ब्रशेज को आप कपड़े के अलावा कॉमर्शियल क्लीनर या गुनगुने पानी और शैंपू के कांबिनेशन से भी साफ कर सकती हैं। धोने के बाद सुखाने के लिए भी इसे सीधा ही रखें।

स्टेप 3- ब्रश को उपयोग के बाद केस या बैग में सूखा ही रखें। ज्यादातर ब्रश किट्स के साथ में आते हैं। ब्रश को ऊपर से ही देखने के लिए ट्रांसपैरेंट केस ही खरीदें, ताकि हर बार इस्तेमाल से पहले सारे ब्रश बाहर न निकालने पड़ें।

स्टेप 4-‍अगर केस में रखना नहीं चाहते तो इन्हें होल्डर में खड़ी पोजीशन में रखें, जिससे इसका शेप सही बना रहे।

वॉर्निग टिप्स
* बगैर जाने सफाई करने से पहले अपने किट के साथ आए इंस्ट्रक्शंस को जरूर पढ़ें।

* लिपस्टिक के ब्रश को हर बार इस्तेमाल करने के बाद साफ करके रखें। ऐसा न करने से रंगों का असर पड़ने से दोबारा उपयोग करने में दिक्कत आ सकती है।

* अपने मेकअप ब्रश को दूसरों को इस्तेमाल न करने दें, न ही खुद किसी का सामान उपयोग करें। इससे बैक्टीरिया फैलते हैं जिससे मुंहासे या त्वचा संबंधी दूसरी परेशानियां हो सकती हैं।

मैकअप में शामील हों नॉलेज और वजन

हर चीज रूप बदल रही है। ऐसे में मेकअप और पारम्परिक श्रंगार की ओर ज्यादा ध्यान न देकर लोग ओवर ऑल ब्यूटी को निखारना चाहते हैं। वे हर चीज को खूबसूरत बनाना makeupचाहते हैं। वह चाहे करिअर हो या रिलेशंस। लोग हर चीज में खूबसूरती लाने का प्रयास कर रहे हैं। रूप चौदस पर आप मेकअप के इन टिप्स को इनर ब्यूटी के टिप्स में बदलकर ओवर ऑल ब्यूटी अपना सकते हैं। दिवाली के लिए सजने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। लेकिन कुछ और भी है, जिसके बिना खूबसूरती अधूरी है।

* हल्दी और बेसन का उबटन लगाने से रंग साफ होता है। इसके साथ अच्छे विचारों का उबटन भी लगाएं।

* सुगंध के लिए गजरा लगाया जाता है, लेकिन असली सुगंध तो आपके व्यक्तित्व से आती है। अगर आपके व्यवहार और कम्यूनिकेशन में मिठास है तो यह आपकी जिंदगी का एक महकता हुआ हीस्सा हो सकता है।

* पूजा का तिलक या टीका ध्यान लगाने के लिए लगाया जाता है। अपनी पर्सनैलिटी में एकाग्रता को शामिल कर आप काम में ध्यान लगा सकते हैं।

* पूजा में बैठने से पूर्व नए कपड़े पहने जाते हैं। असली नवीनता तो नए आइडियाज की है। इनसे आप करिअर में आगे बढ़ सकते हैं। सफलता हासिल कर सकते हैं।

* रूप चौदस के दिन महिलाएं समृद्धि और पवित्रता के प्रतीक महावर और मेहंदी लगाती हैं। लेकिन अपनी इनर पर्सनैलिटी के मेकअप के लिए जरूरी है कि आप को जो भी काम सौंपा जाए उसे पूरा करते हुए उसके नॉलेज से खुद को समृद्ध करें।

* काजल आंखों की खूबसूरती के साथ रोशनी भी बढ़ाता है। आंखों की रोशनी के साथ अगर हमारी फार साइट भी अच्छी हो और हम किसी भी काम के दूरगामी परिणाम को समझ सकें, वही असली वीजन है।

* आर्मलेट, नेकलेस, रिंग्स, बैंगल्स जैसे ज्वैलरी महिलाओं और ब्रेसलैट, चेन, रिंग्स, कफलिंग्स पुरुषों की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। घर, ऑफिस, रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच हमारा अलग-अलग रोल रहता है। जगह के अनुसार हम उस रोल के आभूषण को सही ढंग से ग्रहण कर पाएं और सभी कर्तव्य पूरे कर पाएं, तभी हमारी जीन्दगी का असली श्रंगार पूरा होता है।

* हम कोई भी शुभ कार्य या पूजा करने से पहले तन का मैल साफ करते हैं, लेकिन उसके साथ अगर मन का मैल साफ हो जाए तभी कीसी कार्य की असली सिद्धी है।

ये फैशनदार लहंगा

यूं तो ट्रेडीशनल लहंगा हमेशा फैशन में रहता है, लेकिन डिजाइनर हर साल इसमें कुछ बदलाव करते हैं। इस साल लहंगे के नए ट्रेंड हैं-एलाइन तथा स्कर्ट पैटर्न के क्रश्ड लहंगे। langhaये लहंगे ब्राइट कलर के मलमल से तैयार किए गए हैं तथा इनके घेर में चौड़े बार्डर वाली जरी लगाई गई है। इन दिनों ऑरेंज और पिंक कांबिनेशन का लहंगा-चोली फैशन में है। नए प्रयोग के तौर पर चोली को कुछ खास तरह से डिजाइन किया गया है। चोली तथा लहंगे को हैवी लुक देने के लिए स्टोन, सितारे, कौड़ियां, क्रिस्टल तथा पैच वर्क किया गया है।

अगर आपके पास अच्छे काम वाला पुराना लहंगा है तो आप उसके ऊपर स्टोन्स और पैचेज लगाकर नया लुक दे सकते हैं तथा गरारे पर पहनी जानी वाली हैवी वर्क की लांग कुर्ती इसके साथ पहन सकती हैं। अगर आप ट्रेडीशनल के साथ-साथ मार्डन लुक भी चाहती हैं तो हैवी वर्क वाली शार्ट कुर्ती को कैप्री के साथ पहन सकती हैं तथा इसके साथ स्टोल लिया जा सकता है। यानी आप मिक्स मैच करके अपने लहंगे को दे सकती हैं एक नया लुक। अगर आप स्कर्ट पैटर्न वाले लहंगे पहनते हैं तो इसके साथ जींस के ऊपर पहने जाने वाले टॉप पहन सकते हैं।

ट्रेंडी ज्वैलरी
jewelleryआपका कोई भी ड्रेसअप बिना एसेसरी के पूरा नहीं हो सकता। इसलिए जरूरी है कि ट्रेडीशनल कपड़ों के साथ ज्वैलरी का चुनाव किया जाए। कलर्ड स्टोन्स, ऑक्सीडाइज्ड गोल्ड-सिल्वर ज्वैलरी इन दिनों चलन में है। इन्हें टैटू के साथ मिक्स कर पहनना काफी ट्रेंडी माना जा रहा है जैसे- गले में सिंपल टैटू बनवाकर उसे क्रिस्टल, स्टोन्स तथा जरदोजी वर्क से सजाया जाता है जो नेकपीस का लुक देता है। इसी तरह के टैटू बाजू, पीठ तथा नाभि पर भी बनाए जा सकते हैं, जो लहंगे के साथ ट्रंेडी लुक देंगे। इसके साथ बड़े-बड़े इयर रिंग्स सूट करेंगे। मांग टीका को इतना नीचे पहनें कि बिंदी लगाने की आवश्यकता न हो। लेकिन अगर आप टैटू नहीं बनवाना चाहतीं तो बाजूबंद तथा हैवी नेकपीस पहन सकती हैं।

नर्म रहेगी तवचा

skinव्यस्त दिनचर्या के चलते अक्सर हम अपनी त्वचा को समय नहीं दे पाते। चेहरे की देखभाल तो फिर भी हो जाती है पर हाथ सबसे ज्यादा उपेक्षित होते हैं..आपकी Êारा सी देखभाल इनकी भी काया पलट सकती है..

हाथों का हम लापरवाही से इस्तेमाल करते हैं और उनकी खूब उपेक्षा करते हैं। और फिर एक दिन ऐसा आता है जब ये सोचने पर मजबूर हो जाते हैं कि 'मेरे हाथ इतने खराब कैसे हो गए?' ये ध्यान में रखते हुए कि हाथ सबसे ज्यादा दिखने वाले और भावनाओं को अभिव्यक्त करने वाले अंग हैं, बहुत ़जरूरी है कि इनकी देखभाल की जाए—

सूरज से सुरक्षा कई तरह के चर्म रोग जैसे काले धब्बे, सफेद धब्बे, झुर्रियां आदि बहुत देर तक धूप में रहने के कारण ही होते हैं। दिन में यदि बाहर निकलना हो, तो सनस्क्रीन लगाकर निकलें जिसमें कम से कम 15 प्रतिशत एसपीएफ हो। इससे आपकी त्वचा धूप से सुरक्षित रहेगी।

खुरदुरापन दूर करें त्वचा के प्रति लापरवाही बरतने से इसमें खुरदुरापन आ जाता है। त्वचा को नर्म बनाए रखने के लिए ़जरूरी है कि हफ्ते में एक बार इसे एक्सफोलिएट किया जाए।

रूखापन दूर भगाएं अगर चाहते हैं कि त्वचा फटे नहीं और उसका रंग न बदले, तो त्वचा में नमी बनाए रखें। यह आसान है; जितनी बार हाथ धोएं, मॉइश्चराइ़जर लगा लें। हाथों की अधिक सुरक्षा के लिए बाहर निकलते वक्त ग्लव्स का इस्तेमाल करें। अगर सबकुछ करके देख लिया है और कोई फायदा नहीं हो रहा है, तो अब ब्यूटीशियन की मदद लें। जैतून के तेल की मालिश भी हाथों को नर्म बनाती है।

बेकिंग सोडा वंडर क्या आप एक सस्ते मगर उपयोगी ब्यूटी ट्रीटमेंट की तलाश में हैं? इसके लिए ज्यादा दूर जाने की ़जरूरत नहीं है। बस अपने किचन तक जाइए और बेकिंग सोडा ले आइए। यकीन मानिए ये बहुत ही काम की ची़ज है।

चिकनी व तरोता़जा त्वचा के लिए— तीन हिस्सा बेकिंग पाउडर और एक हिस्सा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें; इस पेस्ट को अपने हाथों पर आहिस्ता से गोलाई में लगाएं। इससे त्वचा न केवल कोमल होगी बल्कि फटी त्वचा ठीक भी हो जाएगी। इसे सॉल्ट ट्रीटमेंट भी कहा जाता है।

खूबसूरती भी बढ़ाता है अदरक

अदरक वाली चाय के दीवाने तो बहुत हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि चाय को जायकेदार बनाने के साथ ही अदरक खूबसूरती भी बढ़ाता है। अभिनेत्री विद्या बालन gingerका कहना है कि वह अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ज्यादा अदरक खाती हैं।

अदरक के चिकित्सकीय गुणों की जानकारी पुरातन चिकित्सा पद्धति में भी मिल जाएगी। खूबसूरती और सेहत के लिए फायदेमंद अदरक के गुणों पर डालते हैं एक नजर।

पेट की बीमारियों के लिए रामबाण: पेट दर्द समेत पाचन संबंधी कई समस्याओं के लिए अदरक रामबाण औषधि है। महिलाओं को माहवारी के वक्त होने वाले असहनीय दर्द से भी निजात दिलाता है। इसमें पेट को साफ करने के साथ ही कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करने, रक्त के थक्के जमने से रोकने, एंटी फंगल और कैंसर प्रतिरोधी गुण भी पाए जाते हैं।

मॉर्निग सिकनेस: ऑस्ट्रेलियाई शोधकर्ताओं के अनुसार अदरक गर्भवती महिलाओं को होने वाली मार्निग सिकनेस (चक्कर आना, उल्टियां होना आदि) से भी निजात दिलाता है।

अपच: यदि आप बदहजमी की समस्या से जूझ रहे हैं तो रोज सुबह उठकर अदरक का एक छोटा टुकड़ा खाएं। नियमित रूप से ऐसा करने से आपको बदहजमी नहीं होगी।

सीने में जलन: सीने में जलन की शिकायत हो तो अदरक चबाना शुरू कर दें। इससे आपको आराम मिलेगा।

मोशन सिकनेस: जर्मनी के विशेषज्ञों के अनुसार अदरक सबसे अचूक असर वाली हर्बल औषधि है। लैनसेट में हुए एक शोध के अनुसार मोशन सिकनेस को रोकने में अदरक अन्य दवाओं से ज्यादा असरकारक है। इसके अलावा अदरक गले की खराश जैसी समस्या में भी राहत प्रदान करता है।vidya

दर्द मिटाए चुटकी में..: अदरक की सबसे अहम खूबियों में इसे गिना जाता है। 'फूड्स दैट फाइट पेन' पुस्तक के लेखक ऑर्थर नील बर्नार्ड के मुताबिक अदरक में दर्द मिटाने के प्राकृतिक गुण पाए जाते हैं। यह बिना साइड इफेक्ट के किसी दर्दनिवारक दवा की तरह दर्द से निजात दिलाता है।

नैचुरल प्रिजरवेटिव: अदरक में प्राकृतिक रूप से किसी भी चीज को प्रिजर्व करने के गुण पाए जाते हैं। नाइजीरिया में हुए एक टेस्ट टयूब शोध के अनुसार अदरक का सत्व सालमोनेला नामक जीवाणु को खत्म करने में काफी असरकारक है। सालमोनेला किसी भी प्रिजर्व किए खाद्य पदार्थ को खराब कर देता है।

फैट कम करने में सहायक: अदरक का यह गुण निश्चित रूप से मोटापे के शिकार व्यक्तियों के लिए राहत देने वाला है। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ ओबेसिटी के अनुसार अदरक का सेवन कैलोरी को बर्न करने में मददगार है। हालांकि इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि अदरक कुछ हद तक ही फैट को बर्न करता है।

खूबसूरती बढ़ाए: अदरक त्वचा को ग्लो करने में मदद करता है। अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन हमेशा के लिए जवां बनी रहे तो सुबह उठकर खाली पेट एक ग्लास गुनगुने पानी के साथ अदरक का एक छोटा सा टुकड़ा खाएं।

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: