
नायिका एक और पोशाकें 135
मधुर भंडारकर अपनी फिल्मों में कुछ अलग और हटकर पेश करने के लिए जाने जाते हैं। अब वे अपनी अगली फिल्म ‘फैशन’ में प्रियंका चोपड़ा को १३५ अलग-अलग पोशाकों में पेश करेंगे।
फिल्म से जुड़े सूत्रों ने बताया कि ‘फैशन’ में मुख्य किरदार निभाने वाली प्रियंका चोपड़ा पूरी फिल्म के दौरान तकरीबन १३५ पोशाकें पहनने वाली हैं। प्रियंका इस फिल्म में छोटे कस्बे की लड़की का किरदार निभा रही हैं जो आगे चलकर सुपरमॉडल बन जाती है।
मधुर अपनी फिल्मों को रियलिस्टिक बनाने में माहिर हैं। इसलिए उन्होंने फैशन डिजाइनर नरेंद्र कुमार से प्रियंका के लिए ग्रामीण से लेकर सुपरमॉडल तक के लुक के लिए अलग-अलग कपड़े बनाने के लिए कहा। रीता डोडी फिल्म की स्टायलिस्ट हैं और अचला सचदेव फिल्म के फैशन सीक्वेंस तैयार करने वाली हैं। इस फिल्म में प्रियंका के अलावा कंगना रनौत और मशहूर मॉडल मुग्धा गोडसे भी नजर आएंगी।
0 comments:
Post a Comment