आज से महंगी हुई घरेलू हवाई यात्रा
घरेलू मार्ग पर सरकारी व निजी एयरलाइन्स सोमवार से हवाई टिकट में 300 रु. का इजाफा कर रही हैं। यह मूल्यवृद्धि फ्यूल सरचार्ज के रूप में की जा रही है। एयर इंडिया, जैट एयरवेज, स्पाइसजैट, किंगफिशर और डैक्कन यात्रा टिकट पर 300 रु. का इजाफा कर रही हैं।
जैट एयरवेज ने कहा है कि फ्यूल सरचार्ज में वृद्धि का कारण हवाई ईंधन की कीमतें बढ़ना है। एयर इंडिया ने कहा कि वृद्धि घरेलू मार्गो पर की जा रही है। सोमवार से स्पाइसजैट टिकट 300 रु. महंगा हो जाएगा। बेंगलूर की सिम्पलीफाई डैक्कन के भी किराए में 300 रु. बढ़ाने की संभावना है।
0 comments:
Post a Comment