
अमृता अरोड़ा और नेहा धूपिया में क्या समानता है? इन दोनों ही नायिकाओं की अभी तक कोई फिल्म बड़ी हिट नहीं हुई है, लेकिन नखरे और भाव के मामले में इनका कोई सानी नहीं है। इनके इस चरित्र का दीदार फिलहाल सुरेंद्र भाटिया कर रहे हैं। गौरतलब है कि सुरेंद्र की फिल्म ‘रामा-रामा क्या है ड्रामा’ प्रदर्शन को तैयार है और इन दोनों नायिकाओं ने फिल्म के प्रमोशन से सिरे से इनकार कर दिया है।
यही नहीं उनके सुर में सुर मिला रहे हैं फिल्म के नायक आशीष चौधरी। इन सभी का कहना है कि सुरेंद्र भाटिया ने फिल्म में राजपाल यादव को बहुत महत्व दिया है इसलिए ये प्रमोशन नहीं करेंगे। एक गौर करने वाली बात यह भी है कि तीनों ही की फिल्म के सेट पर कभी भी एक-दूसरे से नहीं पटी, लेकिन इस मसले पर तीनों एक ही सुर में बोल रहे हैं।
इस लिहाज से सुरेंद्र की फिल्म ‘राम-रामा क्या है ड्रामा’ का प्रमोशन इन कथित स्टारों के नखरे की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। बताया तो यहां तक जा रहा है कि तीनों ही प्रमुख कलाकारों को राजपाल यादव से शुरू से ही समस्या थी।
0 comments:
Post a Comment