
पुत्र बंता बंटी के अंग्रेजी में जीरो आने पर संता राय ने उससे पूछा, बेटा ऐसा कैसे हो गया, बाकी विषयों में इतने अच्छे नंबर, पर अंग्रेजी में जीरो। बहुत शर्म की बात है। क्या कुछ भी नहीं लिखा तुमने? पुत्र बंता बंटी, लिखा तो था, पर पापा पेपर में एक सवाल था, जिसका एक उदाहरण देना था। मैंने दिया। लेकिन लगता है कॉपी निरीक्षक को मेरा उत्तर जंचा नहीं होगा।
संता राय ने पूछा, बेटा ऐसा कौन सा सवाल था वह? बंता बंटी ने बताया, पापा, उन्होंने चुनौती का एक उदाहरण पूछा था। मैंने पूरी कॉपी खाली छोड़कर, अंत में लिख दिया था- यदि दम हो, तो पास करके दिखाएं।
**************************************
संता सिंह कैदी साथी बंता भाई कैदी से कह रहा था, शक्लें भी खूब धोखा देती हैं। एक बार तो कुछ लोग मुझे डैनी समझ बैठे।
बंता भाई ने कहा, सही कह रहे हो। बहुत पहले की बात है, मेरे साथ भी ऐसा हुआ। एक बार मैं दूर-दराज के गांव गया, तो गांव वाले मुझे चौधरी चरण सिंह समझ बैठे थे।
संता सिंह बोला, अरे ये तो कुछ भी नहीं। जब मैं चौथी बार जेल पहुंचा, तो जेलर बोला, हे भगवान! तू फिर आ गया।
**************************************
दो अधेड़ महिलाएं बिगड़ती जा रही संस्कृति पर बात कर रही थीं। संता रीता बोली, अरे जमाना बहुत खराब हो गया है। लड़कियों का तो छोड़ो, लोग हम-तुम जैसी महिलाओं को भी छेड़ने से बाÊा नहीं आते। कल रात ही मैं छत पर खड़ी थी, तो एक रस्ते चलते ने मुझे चांद कह कर कमेंट किया।
बंता लिली, ओफ्फो! वाकई यह तो हद हो गई। कैसे कहा उसने?संता रीता, कल रात मेरी बेटी किटी कोचिंग से आ रही थी। उसे देख कर वह कहता है, वो देखो चांद का टुकड़ा आ रहा है।
**************************************
-बॉय फ्रेंड संता विक्की और गर्लफ्रेंड बंता निनी की कुछ दिन बाद ही इंगेजमेंट होनी थी। दोनों फोन पर बतिया रहे थे।
बंता- निनी ने संता विक्की से पूछा, तुम इंगेजमेंट पर मुझे रिंग दोगे न?
संता विक्की बोला, हां-हां, क्यों नहीं। पर यह तो बताओ तुम उस समय कहां रहोगी घर या बाहर?
बंता -निनी ने आश्चर्य से पूछा, क्या मतलब? मैं कुछ समझी नहीं। संता विक्की, अरे भाई, इसलिए कि पता तो रहे कि तुम्हें रिंग लैंडलाइन पर दूं या मोबाइल पर?
0 comments:
Post a Comment