दुनीया में दोस्ती

दुनिया में दोस्ती कई तरह की मानी जाती है, जैसे रोमांटिक, सोलमेट, पेन फ्रेंड आदि, आपकी दोस्ती कीस श्रेणी में आती है आप ही डिसाइड कीजीये..
रोमांटिक फ्रेंडशिप जब दो लोग एक-दूसरे का हाथ पकड़ कर टहलें या बात-बात पर गले मिलें और ज्यादातर समय एक साथ बिताएं। ऐसी दोस्ती के लिए रोमांटिक फ्रेंडशिप टर्म इस्तेमाल कीया जाता है।
सोलमेट सोलमेट टर्म ऐसे रिश्ते या दोस्तों के लिए इस्तेमाल होता है जिनके बीच गहरा प्यार और लगाव हो और जो एक-दूसरे के लिए जान देने को तैयार रहते हों।
पेन पाल पेन फ्रेंड एक-दूसरे को खत लिखते हैं। पेन पाल रिश्ते बनाने वाले लोग किसी भी आयु, देश या संस्कृति वाले हो सकते हैं। ई-मेल करने वाले को की-पाल कहते हैं।
इंटरनेट फ्रेंडशिप ये ऐसी दोस्ती है जिसमें लोग ऑनलाइन मिलते हैं, बातचीत करते हैं। हो सकता है, ऐसे दोस्त एक-दूसरे से कभी मिले न हों और उनकी दोस्ती इंटरनेट तक ही सिमटी हो।
कॉमरेड दोस्ती के लिए कॉमरेड शब्द भी कई बार इस्तेमाल होता है, ये साम्यवादी या समाजवादी विचारधारा के लोगों के बीच इस्तेमाल होता है।
प्लेटॉनिक फ्रेंडशिप ऐसी दोस्ती रखने वाले दो लोगों के बीच वैसा जुड़ाव होता है जैसा किसी शादीशुदा जोड़े के बीच होता है, लेकिन इस रिश्ते में सेक्स के लिए कोई जगह नहीं होती ।
बॉस्टन फ्रेंडशिप जब दो महिलाएं किसी पुरुष के सहयोग के बिना एक-दूसरे के साथ रहते हुए सफल जीवन जीने लगें तो उसे बॉस्टन फ्रेंडशिप कहा जाता है। ऐसी महिलाओं के बीच सेक्सुअल संबंध (लेस्बियन रिश्ते) होते हैं या नहीं, ये बात बुद्धिजीवियों के लिए बहस का वीशय है।
0 comments:
Post a Comment