
एनजीओ के एक समूह आशा द्वारा किए गए इस सर्वे में जो आंकड़े मिले हैं, उनके मुताबिक 78.38 प्रतिशत महिलाएं कार्य क्षेत्र में यौन शोषण की शिकार होती हैं जबकि 21 प्रतिशत महिलाएं इस विषय पर बातचीत करने से कतराती हैं। इस सर्वे में नर्सो, घरेलू कामकाजी महिलाओं, निजी और सरकारी क्षेत्र में कार्यरत महिलाओं के साथ ही प्लाजा व मॉल में सेल्सगल्र्स से भी बातचीत की गई।
महिलाओं के शोषण को रोकने की दिशा में काम करने वाले इस संगठन आशा ने सर्वे के आंकड़ों के हिसाब से कहा है कि इन महिलाओं में भावनात्मक और शारीरिक तनाव के साथ ही बीमारियां भी देखी गई हैं।
सर्वे के एक खुलासे में 16 से 21 वर्ष की आयु की 58 प्रतिशत नर्सो ने माना है कि वे सहकर्मियों, मरीजों के परिजनों और डॉक्टरों द्वारा यौन शोषण की शिकार हुई हैं। केवल 11 प्रतिशत नर्सो ने शोषण से इंकार किया जबकि 29 प्रतिशत ने इस विषय पर बातचीत करने से मना कर दिया। सर्वे में नर्सो के साथ आपत्तिजनक व्यवहार किए जाने की बात भी सामने आई है।
0 comments:
Post a Comment