
* शादी से पहले एक-दूसरे को बेवकूफ़ बना देने को लेकर पति-पत्नी संता सिंह और श्रीमती संता सिंह में बहस हो रही थी
-श्रीमती संता सिंह ने कहा, दरअसल मैं जानना चाहती थी कि तुम कितने मूर्ख हो, इसीलिए मैंने तुम से शादी की थी।
संता सिंह धीरे से बोला, लेकिन यह बात तो तुम तभी समझ सकती थीं, जब मैंने तुम्हारे सामने शादी का प्रस्ताव रखा था।
* छात्रा संता नैनी बहुत देर से अपनी बेंच पर सिर टिकाकर बैठी थी। लेडी प्रोफेसर बंता जाफ़री ने उसे देखा और उससे कहा- मैं तुम्हें बहुत देर से देख रही हूं। तुम नीचे गर्दन कर नीरा से बात बात कर रही हो और उसका भी ध्यान बांट रही हो। क्या मेरे पीरियड में तुम्हारा पढ़ने में मन नहीं लगता? संता नैनी बोली- सॉरी मैडम! लेकिन, क्या मैं नींद में बात कर रही थी ..?
* संता सिंह, पिता के रूप में मुझे गर्व है कि मेरा पुत्र मेडिकल कॉलेज में है। बंता मिंदर, अरे वाह! वहां क्या पढ़ाई कर रहा है वह? संता सिंह, वह पढ़ नहीं रहा है, वहां उसे पढ़ा जा रहा है।
अधिकारी क्रोध में बोला, क्यों, वह कैसे?
संता नारायण, सर, मेरी अभी शादी ही नहीं हुई है।
0 comments:
Post a Comment