मजेदार चुटकुले

छात्र बंता विक्की- सर,
मुझे नहीं पता।
टीचर संता दुबे- अच्छा बताओ, तुम्हें शुगर कहां से प्राप्त होती है? बंता विक्की- सर, अपने पड़ोसी से उधार लेते हैं।
टीचर संता दुबे- अच्छा बताओ, क्या तुम्हारे पिताजी होमवर्क कराने में तुम्हारी मदद करते हैं? छात्र बंता विक्की- नहीं, वह पूरी तरह खुद ही करते हैं।
तीज-त्योहार के मौके पर बतिया रहे संता सिंह ने मित्र बंता कुमार से पूछा- तुम्हारे घर रेडियो है?
बंता कुमार बोला- नहीं।
संता सिंह- टीवी?
बंता कुमार- नहीं, टीवी भी नहीं है।
संता सिंह- फिर खाली समय में घर पर क्या मजा आता होगा तुम्हें? बंता कुमार- बीवी है न! न खाली समय मिलता और न ही रेडियो टीवी की Êारूरत महसूस होती।
* संता ने बंता को बताया- मैं तो उसी से शादी करूंगा, जो मेहनती हो, सादगी से रहे, घर को संवारकर रखे और जो मेरे इशारों पर चले।
बंता ने कहा- यार, घर आकर मेरी नौकरानी से मिल लेना। उसमें ये सभी गुण हैं।
* मिसेज संता वागले जली-भुनी बैठी थी। मिस्टर संता आफिस से आए तो उन्होंने नाराज़गी का कारण पूछा।
मिसेज संता- तुम्हारी मां ने मेरी इंसल्ट की है।
मिस्टर संता- कैसे! वह बेचारी तो 500 किमी दूर मेरे छोटे भाई के साथ रह रही हैं।
मिसेज संता- उन्होंने आपके नाम एक चिट्ठी भेजी थी, जिसे मैंने दोपहर में खोलकर पढ़ लिया।
मिस्टर संता- तो?
मिसेज संता- तुम्हारी मां ने चिट्ठी के आखिर में लिखा था- तुमने तो चिट्ठी पढ़ ली, अब इसे मेरे बेटे को दिखाना मत भूलना!
छात्रा बंता विदुषी- मैडम एक मुर्गी के बराबर।
शिक्षिका संता श्रुति ने हैरानी जताते हुए पूछा- मुर्गी बराबर!
क्या मतलब?
छात्रा बंता विदुषी बोली- मैडम, वह कहावत भी तो है न, घर की मुर्गी दाल बराबर।
0 comments:
Post a Comment