
अब mallika कहेंगी ‘प्यार kiya तो डरना क्या’
बॉलीवुड की बिंदास बाला मल्लिका शेरावत भी अब गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्री मधुबाला की तर्ज पर निडर होकर प्यार करने का ऐलान करने वाली हैं। लेखक-निर्देशक संजय छैल की नई कॉमेडी फिल्म ‘मान गए मुगल-ए-आजम’ में मल्लिका शेरावत मधुबाला के किरदार में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ गाने पर परफॉर्म करते नजर आएंगी।
सूत्रों ने बताया कि इसके लिए मल्लिका को मधुबाला जैसा रूप दिया जाएगा। हालांकि ‘प्यार किया तो डरना क्या’ गंभीर किस्म का गाना था तो मल्लिका का यह गाना कॉमेडी है।
वीनस फिल्म्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में मल्लिका शेरावत और परेश रावल मुख्य किरदार में हैं। निर्माता रतन जैन ने बताया कि हमारी यह फिल्म एक अलग तरह की कॉमेडी फिल्म है, जिसमें फिल्म के कलाकार स्टेज आर्टिस्ट हैं। मल्लिका पर फिल्माया जाने वाला गाना मधुबाला के चर्चित गीत ‘प्यार किया तो डरना क्या’ पर आधारित जरूर है, लेकिन हम इसे अलग तरीके से फिल्माने वाले हैं।
अगले महीने यह गाना फिल्माया जाएगा। संजय छैल द्वारा लिखे इस गीत में अनु मलिक का संगीत होगा। इस बारे में अनु मलिक पहले ही यह साफ कर देना चाहते हैं कि दर्शकों को उनकी इस कंपोजिशन की मौलिक गाने से तुलना नहीं करनी चाहिए, क्योंकि ‘प्यार किया तो डरना क्या’ का जादू कोई फिर से तैयार नहीं कर सकता। यह गाना कमाल का है और बॉलीवुड के इतिहास में इसे स्वर्णाअक्षरों में दर्ज किया गया है।
गाना जितना अच्छा लिखा है उतना ही अच्छा फिल्माया भी गया है और मधुबाला ने अपनी खूबसूरती से उसमें चार चांद लगा दिए हैं। गाने की कॉपी तो कर सकते हैं, लेकिन मधुबाला की खूबसूरती कहां से लाएंगे।
0 comments:
Post a Comment