
अब सोनम भी बीना मेकअप दीखेंगी
अनिल कपूर की बेटी सोनम ‘सावरिया’ के बाद अब राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘दिल्ली 6’ में अभिषेक की नायिका के रूप में नजर आएंगी। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि सोनम इस फिल्म में बिना मेकअप नजर आने वाली हैं। इस चुनौतीपूर्ण किरदार को परदे पर निभाने को लेकर सोनम भी काफी उत्सुक हैं।
गौरतलब है कि राकेश मेहरा पिछले कई वर्षो से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद भड़के दंगों पर फिल्म बनाना चाहते थे। कई बार उन्होंने फिल्म घोषित भी की। यही नहीं अब तक छह से सात बार फिल्म के नायक बदले जा चुके हैं। इस क्रम में अब राकेश की मेहनत रंग ला रही है और फिल्म बनने की राह पर है। फिल्म के नायक अभिषेक के साथ उन्होंने सोनम को नायिका के रूप में चुना है। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया, ‘फिल्म में सोनम एक अलग रूप में नजर आएंगी।
‘सावरिया’ से उनका यह रूप बिलकुल अलग है। वह खुद भी इस किरदार को लेकर काफी उत्सुक हैं। फिल्म में सोनम बिना मेकअप नजर आने वाली हैं और उन्होंने इस समय अपने लुक पर ध्यान देना शुरू कर दिया है।’ दिसंबर के दूसरे हफ्ते से फिल्म की शूटिंग दिल्ली में शुरू होने वाली है।
सोनम से जब राकेश मेहरा ने ‘दिल्ली 6’ में काम करने के लिए पूछा तो वह तुरंत ही तैयार हो गईं। सोनम ने बताया, ‘मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं कि दूसरी ही फिल्म में मुझे चैलेजिंग किरदार निभाने का मौका मिल रहा है। राकेश मेहरा बेहद संवेदनशील निर्देशक हैं और ‘दिल्ली 6’ में वह खुद की कहानी दिखाने जा रहे हैं, जो दर्शकों को अवश्य पसंद आएगी।’
0 comments:
Post a Comment