
यूनिस ने शतक ठोक मैच बचाया
कोलकाता: भरोसेमंद बल्लेबाज और अस्थाई कप्तान यूनिस खान के जोरदार शतक की मदद से पाकिस्तान ने कोलकाता टेस्ट ड्रॉ कराने में सफलता अर्जित कर ली है। सिरीज में भारत अभी भी 1-0 से आगे है। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच बेंगलूरु में 8 दिसंबर से खेला जाएगा।वसीम जाफर को उनके दोहरे शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
एक समय पाकिस्तान 78 रन पर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रहा था। इस नाजुक मोड़ पर यूनिस(107*) और मोहम्मद यूसुफ(43*) ने 136 रन की भागीदारी करके मैच को ड्रॉ करवाया। यह परिणाम निश्चित ही पाक टीम का हौसला बढ़ाने वाला है जो एक समय फालोआन के संकट से जूझ रही थी। मिसबाह उल हक और कमरान अकमल ने जिस तरह बल्लेबाजी की वह लंबे समय तक याद रखी जाएगी, साथ ही पाकिस्तान टीम का तीसरे टेस्ट के लिए मनोबल भी बढ़ाएगी। भारत ने पिछले 28 सालों में पाक के खिलाफ अपनी जमीन में कोई टेस्ट सिरीज नहीं जीती है। पाक इस रिकार्ड को बरकरार रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। संक्षिप्त स्कोर:भारत पहली पारी: 616/5, दूसरी पारी, 184/4पाकिस्तान पहली पारी 456, दूसरी पारी 214/4
0 comments:
Post a Comment