
मोदी के खिलाफ आए केशुभाई!
राज्य में चुनाव प्रचार के दौरान सोमवार को इस तरह के विज्ञापन देखे गए जिसमें केशुभाई ने सत्ता बदलने के लिए वोट करने की अपील की है। बताया गया है कि ये विज्ञापन भाजपा के बागी नेताओं के संगठन सरदार पटेल उत्कर्ष समिति के बैनर तले जारी किया गया है जिसमें गुजरात में मोदी से निजात पाने की बात कही गई है।
गोरधन जडाफिया के नेतृत्व वाले इस संगठन से हालांकि अब तक आधिकारिक रूप से केशुभाई ने जुड़ाव जाहिर नहीं किया है लेकिन उनके नाम पर इस संगठन ने बदलाव के लिए वोट करने की अपील करने वाला विज्ञापन जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि इस विज्ञापन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद को अपने स्वार्थो के लिए इस्तेमाल करने के मुद्दे पर मोदी सरकार की आलोचना की गई है और मोदी गुजरात अभियान पर सवालिया निशान लगाए गए हैं।
0 comments:
Post a Comment