View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Monday, May 19, 2008

हैट्रिक की हैट्रिक

कोलकाता. चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी ने रविवार को हैट्रिक ली और यह आईपीएल टूर्नामेंट की तीसरी हैट्रिक बन गई।

एंटिनी ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपने तीसरे और पारी के पांचवें ओवर की अंतिम गेंद पर सौरव गांगुली को आउट किया फिर उसके बाद उन्होंने अपने चौथे और पारी के 17वें ओवर की पहली दो गेंदों पर देबव्रत दास और डेविस हसी को बोल्ड किया। इस तरह एंटिनी ने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली।

एंटिनी से पहले उनके ही टीम के एक और तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी ने भी टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक बनाई थी। बालाजी ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी। टूर्नामेंट की दूसरी हैट्रिक दिल्ली डेयरडेविल्स के लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने डक्कन चार्जर्स हैदराबाद के खिलाफ बनाई थी। एंटिनी ने नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में महज 21 रन देकर चार विकेट झटके।

हैट्रिक की हैट्रिक बनने से एक बात तो साप्ऊ हो गई है कि ट्वेंटी 20 मैचों में गेंदबाजों के लिए भी खासा स्कोप है और क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेना काफी मुश्किल होता है लेकिन इस तरह के फटाफट टूर्नामेंट में गेंदबाजों के लिए यह मौका आसानी से बना रहता है

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: