View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Thursday, April 3, 2008

भारत का सातवां सबसे न्यूनतम स्कोर

अहमदाबाद: पिछले काफी समय से टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही भारतीय क्रिकेट टीम के लिए मोंटेरा वाटरलू साबित हुआ। अफ्रीकी तेज गेंदबाज स्टेइन और नतीनी की आंधी के आगे बड़े नामों वाली टीम ताश के पत्तों की तरह 76 रन पर ही ढह गई। यह भारत का टेस्ट क्रिकेट में सातवां सबसे न्यूनतम एक पारी का योग है।

सचिन तेंडुलकर की जगह टीम में शामिल किए गए इरफान पठान ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। उप कप्तान महेंद्र सिंह धोनी(14) उनके अतिरिक्त दहाई के योग तक पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज रहे। विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेल रहे किसी भी खिलाड़ी का स्कोर दो अंकों तक नहीं पहुंचा।

हालांकि भारत का सबसे न्यूनतम टेस्ट पारी स्कोर 42 रन है, जो उसने लार्ड्स में जून 1974 में बनाया था। जब ज्योफ्री अर्नाल्ड, क्रिस ओल्ड और माइक हैंड्रिक की तिकड़ी के सामने पूरी भारतीय टीम अपने क्रिकेट इतिहास के इस सबसे न्यूनतम योग में आउट हो गई थी।

टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे न्यूनतम योग:
42 वि. इंग्लैंड, लार्डस, जून 1974
58 वि. ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन नव.1947
58 वि. इंग्लैंड मैनचेस्टर जुलाई,1952
66 वि. दक्षिण अफ्रीका, डरबन दिस.1996
67 वि. ऑस्ट्रेलिया, मेलबोर्न फर.1948
75 वि. दक्षिण अफ्रीका अहमदाबाद अप्रै.2008

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: