View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Sunday, February 17, 2008

कंट्रोवर्सी क्वीन ब्रिटनी स्पीयर्स

ब्रिटनी स्पीयर्स की पैदाइश लुइसियाना प्रांत में एक बेप्टिस्ट घर में हुई। वो अच्छी जिमनास्ट रहीं और 9 साल की उम्र तक स्टेट लेवल की प्रतियोगिताओं में हिस्सा भी लेती रहीं। महज 13 साल की उम्र में द न्यू मिकी माउस क्लब, फ्लोरिडा के लिए चुनाव हुआ, अजीब इत्तेफाक है कि इस शो के लिए उनके साथ फ्यूचर सेलिब्रिटीज क्रिस्टीना एग्यूलेरा, जस्टिन टिंबरलेक और रयान गॉसलिंग भी चयनित हुए थे। आगे चलकर वो इन्हीं फैलो पॉप स्टार्स के साथ कैरियर की ऊंचाइयां चढ़ती गईं।

लहराया परचम

ब्रिटनी की सफलता का परचम 1999 के डेब्यू एलबम ‘बेबी वन मोर टाइम’ से लहराया। ये बिलबोर्ड का टॉपिंग सिंगल रहा, इसे 100 गेट्रेस्ट सांग ऑफ ऑल टाइम का दर्जा प्राप्त है। दूसरे एलबम ‘ऊप्स..आई डिड इट अगेन’ ने भी काफी नाम कमाया। इसकी पूरी दुनिया में 2 करोड़ 50 लाख कॉपियां बिकीं। ‘टॉक्सिक ’ ने ब्रिटनी को ग्रेमी अवार्ड दिलवाया। उनका अब तक का आखिरी एलबम ‘ब्लैकआउट’ 2007 में आया।

पुरस्कारों की बौछार

म्यूजिक वर्ल्ड की शोहरत के कारण ब्रिटनी कोकई हाई प्रोफाइल एडवरटाइजमेंट डील और एंडोर्स्मेंट्स भी मिले। अवार्ड्स के मामले में वर्ष 1999 उनके लिए काफी लकी रहा। इस साल उन्हें बिलबोर्ड के चार म्यूजिक अवार्ड्स और फीमेल आर्ट्स्टि ऑफ द ईयर से नवाजा गया। उन्हें अमेरिकन म्यूजिक अवार्ड से भी नवाजा गया। 2000 में उन्हें ग्रेमी अवार्ड के लिए नामांकित किया गया लेकिन क्रिस्टीना एग्युलेरा और सारा मैकलैचलन ने पछाड़ दिया। वैसे ब्रिटनी का दिल बहुत बड़ा है, उन्होंने अपने पर्सनल इस्तेमाल की कई चीजें ई-बे पर नीलाम कीं, इसका पूरा पैसा हरीकेन ‘कैटरीना’ के पीड़ितों को गया। इस सामान में ज्वेल स्टडेड अंडर गारमेंट्स और मशहूर कंपनी जे.क्रू के फिल्प फ्लॉप्स शामिल थे।

विवादों की शुरुआत

सितंबर 2001 में एमटीवी अवार्ड्स के दौरान ब्रिटनी ने एक बड़ा सा पायथन स्नेक गले में डालकर परफॉर्म किया। उनके नंबर ‘आय एम यौर स्लेव’ ने काफी वाहवाही बटोरी। इसने ब्रिटनी को कई पुरस्कार दिलाने के साथ-साथ उन्हें पावरफुल सेलिब्रिटीज की जमात में शामिल करवाया। हालांकि शो में पायथन के इस्तेमाल पर एनिमल एक्टिविस्ट्स ने खूब होहल्ला भी मचाया। अगस्त 2003 में ब्रिटनी का नाम फिर विवादों से जुड़ा।

इसकी वजह उनका और मडोना का ऑन स्टेज लिप लॉक किस था। नवंबर 2003 में टीवी इंटरव्यू के दौरान वो जस्टिन टिंबरलेक से अपना रोमांस खत्म होने की बात पर फफक पड़ीं। जूनियर आर्टिस्ट केविन फेडरलिन से उनके विवाह ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। दो साल के अंदर उनके दो बच्चे हुए और जल्द ही नौबत तलाक तक पहुंच गई। यहीं से ब्रिटनी की मानसिक स्थिति में उथल-पुथल का दौर शुरू हुआ।

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: