हेली को अनोखा खीताब

अमेरिकी पत्रीका मैक्सिम डॉट कॉम द्वारा अभीनेत्री हेली बेरी को हॉटेस्ट प्रेगनेंट विमन के खीताब से नवाजा गया है। गौरतलब है कि ‘मान्स्टर बॉल’ फिल्म की चर्चित अभिनेत्री हेली इन दिनों अपने पहले बच्चे की उम्मीद से हैं। बेरी को उनके प्रशंसकों ने हॉटेस्ट प्रेगनेंट विमन के तौर पर वोट किया है। हेली ने उस वक्त तहलका मचा दिया था जब वे अपनी नई फिल्म ‘थिंग वी लॉस्ट इन द फायर’ के प्रीमियर पर लो-कट ब्लू वर्साचे ड्रेस में पहुंचीं। इस सर्वेक्षण में उन्होंने अपने लुक के कारण क्रिस्टीना एंग्युलेरा और हैदी क्लुम को भी पीछे छोड़ दिया। नतीजतन इस फेहरिस्त में शीर्ष मुकाम हासील करने में वे सफल रहीं।
प्रतिभावान हेली अपने अभिनय से ग्लैमर वल्र्ड के प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब, एकैडमी अवार्ड और एमी अवार्ड से नवाजी जा चुकी हैं। साथ ही उन्हें ये अवार्ड प्राप्त करने वाली पहली अफ्रीकन-अमेरिकन महिला होने का गौरव भी प्राप्त है। हेली पूर्व में दो असफल शादियां कर चुकी हैं। वे फ्रेंच मॉडल गेब्रियल के बच्चे की मां बनने वाली हैं।
0 comments:
Post a Comment