ब्यूटी tips बीपाशा के

एशिया की सबसे सेक्सी महीला करार दी गईं बीपाशा को सांवले रंग और कजरारे नैनों ने हर दील अजीज बना रखा है। ‘बिप्स’ की आंखों में गजब की सेक्स अपील है। जो बातें लोग शब्दों से बयां नहीं कर पाते, वह वे आंखों से ही बोल जाती हैं।
बीपाशा का कहना है की वे आई मेकअप के बीना घर से नहीं निकलतीं। थोड़ा मेकअप ही उनकी आंखों के लिए काफी है। वे आंखों के मेकअप के लिए हाईलाइटर, काजल तथा मस्कारा लगाती हैं। उन्हें लिपस्टिक पसंद नहीं, इसलिए वह लिप ग्लॉस लगाती हैं। साथ ही वह फाउंडेशन के बजाय सन स्क्रीन वाले मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं।
कयोंकी त्वचा भी सांस लेती है..
* हमेशा अच्छी क्वालिटी के मेकअप प्रोडक्ट इस्तेमाल करें। इस मौसम में त्वचा की नमी को बचाए रखने के लिए अच्छी कंपनी का मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करें।
* रात में सोते समय मेकअप उतारकर सोएं, क्योंकि त्वचा भी सांस लेती है।
* नॉर्मल और ड्राई स्किन वाले लोग आधा कप ठंडे दूध में पांच बूंद ऑलिव ऑयल मिलाएं तथा इस मिश्रण को रुई से चेहरे पर दिन में दो बार लगाएं। इससे त्वचा मुलायम होती है।
* ऑयली स्किन वाले लोग पानी तथा लेमन जूस बराबर मात्रा में मिलाएं तथा रोजाना करीब 10 मिनट तक त्वचा पर लगाकर धो दें। इससे मुंहासों के दाग मिट जाएंगे।
* मिश्रित त्वचा वाले एक चौथाई चम्मच लेमन जूस, एक चम्मच ठंडा दूध तथा एक चम्मच खीरे का रस मिलाकर त्वचा पर लगाएं।
* सोने से पहले आंखों के चारों ओर बादाम के तेल से हल्के हाथों से मालीश करें।
* अच्छी कंपनी के शैंपू तथा हेयर कंडीशनर से बालों को धोएं, लेकिन महीने में एक बार डीप कंडीशनिंग करना न भूलें। कंडीशनर आप घर में भी तैयार कर सकते हैं। एक चम्मच विनेगर, एक चम्मच ग्लिसरीन तथा एक अंडे को मिला लें और इससे सिर की त्वचा की मालिश करें। गर्म पानी में तौलिए को भिगोकर इससे बालों को 20 मिनट के लिए ढंक लें। इसके बाद बाल धोएं। बालों में सप्ताह में एक बार ऑलिव ऑयल, नारियल या बादाम का तेल लगाएं।
* सीरफ चेहरे की त्वचा पर ही ध्यान न दें, बल्की शरीर के अन्य हीस्सों की त्वचा को भी स्क्रबर से साफ करें। समय-समय पर मेनीक्योर तथा पेडीक्योर करवाते रहें।
0 comments:
Post a Comment