View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Tuesday, January 15, 2008

बाहर होने से दुखी हैं बकनर

मोंटेगो बे(जमैका): बड़े बे आबरु होकर स्वेदश लौटे विवादास्पद अंपायर स्टीव बकनर ने मंगलवार को कहा है कि ऑस्ट्रेलिया-भारत टेस्ट सिरीज के बीच में ही इस तरह लौटने से वे निराश हैं।

उन्होंने कहा, वे ऑस्ट्रेलिया में अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अंपायरिंग न कर पाने से दुखी हैं। लेकिन वे आईसीसी के निर्णय का पूरा सम्मान करते हैं। भूल करना मानव का स्वभाव है तो इसे माफ करना देवत्व की निशानी है। लेकिन वे इतना ही कहना चाहेंगे 35 अपीलों में सिर्फ 2 गलत निर्णय के आधार पर ही उन्हें बाहर कर दिया गया।

सिडनी टेस्ट में भारत के खिलाफ कई निर्णय देने वाले बकनर को आईसीसी ने भारतीय खेमें की शिकायत पर बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब पर्थ में उनकी जगह न्यूजीलैंड के बिल बोडेन अंपायरिंग करेंगे।

बकनर के स्वदेश लौटने पर उनके प्रति समर्थन दर्शाने के लिए विमानतल में पत्रकारों और समूहों ने उनकी अगवानी करने की योजना बनाई थी। लेकिन इससे बचते हुए चुपचाप घर लौटे।

आईसीसी के सबसे अनुभवी अंपायर बकनर अब तक 120 टेस्ट मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने लगातार पांच बार आईसीसी विश्वकप के फाइनल में अंपायरिंग की।

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: