View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Saturday, January 19, 2008

मुखौटा लगा तीहरा शतक

कोलकाता.centurian क्रिकेट में करप्शन किस हद तक प्रवेश कर चुका है इसका उदाहरण शुक्रवार को कोलकाता में देखने को मिला। यहां क्लब क्रिकेट में किसी और के नाम पर एक युवक खेला और न सिर्फ खेला बल्कि तिहरा शतक (126 गेंद 301 रन) भी ठोंक डाला।

जब खुलासा हुआ तो सबके होश उड़ गए। युवक मैदान छोड़कर भाग गया और आयोजक गफलत कैसे हुई का पता लगाने लगे। फिलहाल इस युवा प्रतिभा की खोज जारी है। दरअसल हुआ यह कि कोलकाता के एक स्टेडियम में कांचरपाड़ा क्लब और दमदम क्लब के बीच स्कूल क्रिकेट खेला जा रहा था।

इसमें कांचरपाड़ा की ओर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मसरूम ने 301 रन बना डाले। मैदान और मैदान के बाहर सब हैरान थे कि ऐसा कैसे हो सकता है। जिस मसरूम सरकार को वे जानते थे वह ऐसी धुआंधार पारी नहीं खेल सकता और यह मसरूम तो मैदान के चारों ओर रनों की आतिशबाजी कर रहा है। राज पर से पर्दा तब हटा जब मसरूम ने 300 रन बनाने के बाद अपना हेलमेट उतारा।

सभी भौंचक रह गए, उनके सामने जो शख्स बल्ला उठाए खड़ा था वह मशरूम नहीं सोमिन है। अंपायर गौतम राय ने भी पुष्टि की कि यह मसरूम नहीं। जांच के बाद पता चला कि मसरूम की जगह बल्लेबाजी के लिए कांचरपाड़ा क्लब ने सोमिन को उतार दिया था, ताकि मसरूम को आगे बढ़ाया जा सके।

इसके लिए डॉक्टरी जांच के बाद हेरफेर किया गया। जांच के बाद मसरूम के पहचान पत्र पर सोमिन का फोटो चिपका दिया गया। उधर, सोमिन का कहना है कि वह तो दुनिया के सामने अपने हुनर का प्रदर्शन करना चाहता था।

हालांकि जब सोमिन को पता चला कि यह अपराध है तो मैदान से फुर्र हो गया। अंपायर गौतम राय का कहना है कि मामले की जानकारी क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल को दे दी गई है। हमें सोमिन के खिलाफ कार्रवाई का इंतजार है।

उधर सोमिन का कहना है कि वह कई दिनों से मौका ढूंढ़ रहा था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला। इसी बीच उसकी कांचरपाड़ा कोचिंग क्लब से बात हुई। वह हेलमेट पहने मैदान में आया था इसलिए कोई उसे पहचान नहीं पाया।

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: