View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Thursday, November 29, 2007

पहले बल्लेबाजी के लिए मुफीद है ईडन गार्डन

कोलकाता: पाकिस्तान और भारत के बीच ईडन गार्डन में शुकव्रार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के आगाज होने के साथ ही इस मैदान पर 35वां टेस्ट मैच होगा। इस मैदान का रिकॉर्ड गवाह है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमें फायदे में रहती हैं। पिछले 34 टेस्ट मैचों में टॉस विजेता कप्तानों ने 29 बार पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है। पिछले नौ टेस्ट मैचों में टॉस जीतने वाली किसी भी टीम ने पहले गेंदबाजी नहीं की है। इसकी एक वजह यह भी है कि यहां पिछले 6 टेस्ट मैचों में पहली पारी से आखिरी पारी में विकेट गिरने के औसत (32.21 से 24.68) में काफी अंतर है।

खास बिंदु-* पिछले 10 टेस्ट मैचों में पहली पारी में 32.21 की औसत से 1933 रन बने हैं, जिनमें 3 शतक बने हैं। * इतने ही मैचों में दूसरी पारी में 42.32 की औसत से 2328 रन बने हैं और 6 शतक इसमें शामिल हैं। * लक्ष्य हासिल करने उतरी टीमों को यहां कठिन चुनौती का सामना करना पड़ा है। आंकड़े के मुताबिक लक्ष्य हासिल करने उतरी टीम महज 24.66 की औसत से ही 790 रन बना सकी हैं और इसमें एक भी शतक शामिल नहीं है।

स्पिनरों के लिए खास : ईडन गार्डन में लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीमों के विरुद्ध स्पिनरों का जलवा रहा है। 1997 से यहां स्पिनरों ने 175.4 ओवर की गेंदबाजी की है और इसमें 18.65 की औसत से 23 विकेट लिए हैं। टेस्ट मैच के शुरुआत में स्पिनरों की सफलता दर इसकी अपेक्षा कम रही है।

* संपूर्णता में इस मैदान में तेज गेंदबाज ज्यादा सफल नजर आते हैं। * स्पिनरों ने यहां कुल 1069.4 ओवर की गेंदबाजी कर 36.15 की औसत से कुल 86 विकेट हासिल किए हैं, जबकि तेज गेंदबाजों ने 1193.4 ओवर की गेंदबाजी कर 103 विकेट 35.46 की औसत से अपने खाते में दर्ज किए हैं।

बल्लेबाजी प्रदर्शन- ईडन गार्डन में सलामी टेस्ट बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा है और पिछली 22 पारियों में पहले विकेट के लिए साझेदारी का औसत 52.50 है। पहले विकेट के लिए सर्वोच्च साझेदारी 191 रन ऑस्टेलिया के विरुद्ध वीवीएस लक्ष्मण और नवजोत सिंह सिद्धू ने 1998 में बनाए थे।

* यहां लक्ष्मण के नाम 281 रन की पारी (वि. ऑस्ट्रेलिया, 2001 टेस्ट) सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के रूप में दर्ज है। * पाकिस्तान के लिए मोहम्मद यूसुफ और यूनुस खान खास बल्लेबाज होंगे। इन दोनों बल्लेबाजों ने ईडन गार्डन में शतक लगाया है। यूनुस ने यहां एक अधिक टेस्ट मैच खेल कर 46.60 की औसत से 184 रन बनाए हैं, जबकि यूसुफ ने 2004-05 टेस्ट मैच में मेजबान के विरुद्ध 147 रन की शतकीय पारी खेली है।





0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: