मुन्नाभाई : रीहाई के लीये काटनी होगी एक और रात
पुणे.

हालांकि आज संजय के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की कॉपी हासिल कर ली और उसे टाडा के विशेष अदालत में पेश किया। अब संजय रिहाई कल ही संभव हो पाएगी।
गौरतलब है कि 1993 बम धमाके के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत दोषी करार दिए गए संजय को टाडा कोर्ट ने 6 साल की कैद की सजा सुनाई थी। संजय फिलहाल यरवदा जेल में बंद हैं।
0 comments:
Post a Comment