
1. कलास् room में प्रवेश करने पर
टीचर संता कुमार ने देखा, दो छात्र आपस में बहस कर रहे थे। टीचर संता कुमार ने छात्रों से पूछा- क्लास में किस बात पर बहस कर रहे हो?
छात्र बंता चीटू बोला- सर, हमें सौ रुपए पड़े मिले हैं। हमने तय किया है कि जो सबसे बड़ा झूठ बोलेगा, सौ रुपए उसको ही दिए जाएंगे।
टीचर संता कुमार ने अफ़सोस जताते हुए कहा- तुम लोगों को शर्म आना चाहिए।
जब हम तुम्हारी उम्र के थे, तो जानते भी नहीं थे कि झूठ क्या होता है?
छात्रों ने बिना कुछ बोले, चुपचाप सौ रुपए टीचर संता कुमार को दे दिए।
-विमल पाठक, ग्वालियर-मप्र
2. सिम्मी की सहेली ने पूछा- तुमने आख़िर क्या सोच कर अपने नौकर से शादी कर ली?
संता सिम्मी ने दांत किसकिसाते हुए कहा- हक़ीक़त में वह बेहद कामचोर था और मुंहजोरी करता था। मैंने उसे सबक सिखाने का सोचा था। तभी मुझे यह आइडिया आया और मैंने..
-अंजु अग्निहोत्री, लखनऊ-
3. संता सिंह को तेज बुखार था। घर के पास उपलब्ध डॉक्टर बंता दास को दिखाने के बाद, फीस देते हुए उसने कहा- डॉक्टर साहब, आपकी फीस तो बहुत Êयादा है। डॉक्टर बंता दास- सो तो है। हां, अगर आप रोÊाना आएंगे, तो कम कर दूंगा।
-राजू कसेरा, झालरापाटन सिटी-राज
4. में पढ़े-लिखे नेताजी एक बार अपने क्षेत्र के दूर-दराज गांव में पहुंचे। मंच पर भाषण देते समय वह ग्राम-वासियों से कह रहे थे- आप अपनी समस्याओं पर रोशनी डालिए, हम हल करेंगे.. बीच में ही श्रोताओं की भीड़ से एक किसान खड़ा होकर बोला- सरकार, गांव में बस खंभे और लट्टू दिख रहे हैं, महीनों से बिजली नहीं आई। और आप हमसे रोशनी डालने की बात कह रहे हैं!
- नरेंद्र तायवाड़ें, राजनांदगांव-छग
5. एक दिन संता बुझक्कड़ शहर घूमने गया। उसने देखा, एक बड़े से मैदान में बहुत भीड़ जुटी है। और एक लाइन में दस युवा अधझुके खड़े हैं। संता बुझक्कड़ ने पास खड़े युवक बंता बोस पूछा- भैया यहां क्या हो रहा है?
बंता बोस ने कहा- बाबा, यहां दौड़ हो रही है।
संता बुझक्कड़- ये क्यों दौड़ रहे हैं?
बंता बोस- बाबा, ये कप पाने के लिए दौड़ रहे हैं।
संता बुझक्कड़- कप किसको मिलेगा? बंता बोस- जो जीतेगा, उस व्यक्ति को मिलेगा। संता बुझक्कड़- फिर ये बाकी क्यों दौड़ रहे हैं?
-सत्यप्रकाश शर्मा, सैंपऊ (धौलपुर)-राज
0 comments:
Post a Comment