
संता गब्बर, कितने आदमी थे? बंता सांभा, सरदार, 2।
संता गब्बर, मुझे गिनती नहीं आती। दो कितने होते हैं?
बंता सांभा, सरदार 2, 1 के बाद आता है।
संता गब्बर, और 2 के पहले?
बंता सांभा, 2 के पहले 1 आता है।
संता गब्बर, तो बीच में कौन आता है?
बंता सांभा, बीच में कोई नहीं आता है।
संता गब्बर, तो फिर दोनों एक साथ क्यों नहीं आते?
बंता सांभा, सरदार 1 और 2 साथ आएंगे, तो दोनों का रूप बदल जाएगा और वे 12 हो जाएंगे।
संता गब्बर, क्या मतलब? हम दोनों आगे-पीछे रहें या साथ-साथ खड़े हों, रहेंगे तो वही न, क्या हमारा रूप बदल जाएगा? संता गब्बर, सरदार क्षमा करें। मैंने आपका नमक खाया है। अगर आपके साथ आ खड़ा हुआ, तो वाक़ई दोनों, या फिर दोनों में से किसी एक का रूप तो बदल ही जाएगा?
अधिकारी बंता जैन ने पूछा, क्या हुआ?
संता सिंह, साहब एक घर की कुंडी खटखटाई। एक महिला बाहर आई। मैंने पूछा, कितने बच्चे हैं? वह बोली, चार। फिर मैंने पूछा, विवाहित हैं? बस फिर क्या था, पूरा घर पिल पड़ा।
अधिकारी बंता जैन ने कहा, आप समझते नहीं हैं। पहले पूछा करो कि विवाहित हो क्या? फिर बच्चों के बारे में पूछा करो।
अगले दिन संता सिंह दूसरे क्षेत्र में पहुंचे। लेकिन फिर पिट-पिटा कर आए।
अधिकारी बंता जैन ने पूछा, क्यों, अब क्या हुआ?
संता सिंह ने बताया, साहब, जैसे आपने बताया, मैंने उसी तरह पूछा, विवाहित हो क्या? महिला ने कहा, नहीं। फिर मैंने पूछा, कितने बच्चे हैं? बस इतना पूछना था कि.. आप देख ही रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment