View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Friday, November 30, 2007

'मिसाइल मैन' कलाम बने 'मीडिया मैन'


चेन्नई.
Kalamमिसाइल मैन के नाम से मशहूर भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम अब मीडिया मैन बन गए हैं। राष्ट्रपति भवन छोड़ने के बाद एपीजे अब्दुल कलाम की व्यस्तता बनी हुई है। उन्होंने अपनी वेबासाइट से एक अर्धमासिक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया।

बिलियन बीट्स नाम की इस पत्रिका भारत की सफलता से जुड़ी हुई खबरें प्रकाशित होंगी। फिलहाल इस ई पेपर का दो संस्करण अब्दुलकलाम डॉट कॉम पर उपलब्ध है। इसका मुख्य उद्देश्य ज्ञान से लोगों को अवगत कराना है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी अब्दुल कलाम ने मीडिया को नसीहत दी थी कि वो भारत की तरक्की से जुड़ी हुई खबरें भी लोगों के सामने लाए। ई पेपर के लांचिंग पर एक संदेश में कलाम ने कहा है कि प्रत्येक क्षेत्र में हमने तरक्की की है और इस तरक्की को एक दूसरे से जोड़कर एक माला तैयार करनी है।

नई दिल्ली में एक टीवी इंटरव्यू के बाद जब कलाम स्टूडियो से बाहर निकल रहे थे उसी समय उनके दिमाग में यह आइडिया आया। कलाम ने अपने सहयोगी से कहा कि क्यूं ने हमलोग उन चीजों को आगे लाने की कोशिश करें जिसे अभी तक परदे पर ला पाने में मीडिया नाकाम रहा है। इस ई-पेपर के राष्ट्रीय मामलों के संपादक अनंत कृष्णन हैं ।


0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: