'मिसाइल मैन' कलाम बने 'मीडिया मैन'
चेन्नई.

बिलियन बीट्स नाम की इस पत्रिका भारत की सफलता से जुड़ी हुई खबरें प्रकाशित होंगी। फिलहाल इस ई पेपर का दो संस्करण अब्दुलकलाम डॉट कॉम पर उपलब्ध है। इसका मुख्य उद्देश्य ज्ञान से लोगों को अवगत कराना है।
गौरतलब है कि इससे पहले भी अब्दुल कलाम ने मीडिया को नसीहत दी थी कि वो भारत की तरक्की से जुड़ी हुई खबरें भी लोगों के सामने लाए। ई पेपर के लांचिंग पर एक संदेश में कलाम ने कहा है कि प्रत्येक क्षेत्र में हमने तरक्की की है और इस तरक्की को एक दूसरे से जोड़कर एक माला तैयार करनी है।
नई दिल्ली में एक टीवी इंटरव्यू के बाद जब कलाम स्टूडियो से बाहर निकल रहे थे उसी समय उनके दिमाग में यह आइडिया आया। कलाम ने अपने सहयोगी से कहा कि क्यूं ने हमलोग उन चीजों को आगे लाने की कोशिश करें जिसे अभी तक परदे पर ला पाने में मीडिया नाकाम रहा है। इस ई-पेपर के राष्ट्रीय मामलों के संपादक अनंत कृष्णन हैं ।
0 comments:
Post a Comment