View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Friday, January 4, 2008

भारत को मिली 69 रन की बढ़त

सिडनी.भारत ने सचिन के शानदार अविजित 154 रनों की मदद से ऑस्ट्रेलिया पर 69 रनों की बढ़त बनाकर उसके स्वीट सिस्टिन डबल की संभावनाओं को करारा आघात पहुंचाया है। मेहमान टीम सचिन के अतिरिक्त गांगुली(67) और हरभजन(63) की शानदार पारियों की मदद से 532 रनों के योग तक पहुंचने में सफल रही। जवाब में खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना किसी नुकसान के 13 रन बना लिए हैं।

इससे पहले भारत ने कल के स्कोर 3 विकेट पर 216 रन से आगे खेलना प्रारंभ किया। गांगुली ने अपना आक्रमक रुख आज भी बरकरार रखा। उन्होंने हॉग की गेंद पर एकमात्र गलत शॉट पर विकेट गंवाने से पहले सिर्फ 78 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। उनके आउट होते ही भारतीय मध्यक्रम बिखर गया। युवराज(12) और धोनी(02) का खराब फार्म जारी रहा। ब्रेट ली ने इन दोनों के साथ कप्तान अनिल कुंबले(02) को भी चलता कर दिया। इसके बाद हरभजन ने सचिन का बखूबी साथ निभाते हुए भारत को अनापेक्षित बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए रिकार्ड 129 रनों की भागीदारी हुई।

इस बीच सचिन ने अपने कैरियर का 38 वां शतक पूरा किया। इससे पहले वे वन डे और टेस्ट दोनों में कई बार शतक बनाने का अवसर गंवा चुके थे। हरभजन के बाद ईशांत शर्मा ने भी 23 रन की जोरदार पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ली ने 119 रन देकर 5 विकेट लिए। ।

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: