View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Friday, January 4, 2008

सचिन का भी सिडनी में तीसरा शतक

सिडनी: वीवीएस लक्ष्मण के बाद उनके साथी खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर ने भी सिडनी क्रिकेट मैदान में अपना तीसरा शतक ठोंका। सिडनी में अपने कैरियर का चौंथा टेस्ट मैच खेलते हुए सचिन ने अपने तीनों शतक अविजित रहते हुए बनाए हैं। वे अब तक इस मैदान में 302 के औसत से 604 रन बना चुके हैं। इस दौरान वे 148*,45,4,241*,60* और 154 रन की पारी खेल चुके हैं। क्रिकेट इतिहास में शायद ही किसी अन्य बल्लेबाज ने सिडनी क्रिकेट मैदान में इतने अधिक औसत के साथ रन बनाए हों।sachin

काफी अहम है: शतक ब्रायन लारा के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले सचिन का यह शतक काफी अहम है, क्योंकि वे क्रिज पर अंतिम स्थापित बल्लेबाज के रूप में मैदान में थे। दूसरे छोर पर हरभजन ने उनका अच्छा साथ दिया। चाय के समय तक भारत का स्कोर 7 विकेट पर 424 रन था। उस समय सचिन 106 और हरभजन 41 रन अविजित थे। ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 463 के आधार पर भारत 39 रन पीछे था।

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: