सचिन ने दी युवी को बेटिंग टिप्स

कैनबरा: मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंडुलकर ने खराब फार्म से गुजर रहे युवराज सिंह को कुछ अहम बेटिंग टिप्स दी हैं। यहां खेले जा रहे एसीटी आमंत्रित एकादश के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद सचिन ने युवी के साथ नेट पर काफी समय बिताया।
इस सिरीज में अब तक खेले गए दोनों टेस्ट मैचों में युवी खासे असफल रहे हैं। वे पिच पर टिककर एक दर्जन गेंदे भी नहीं खेल पा रहे हैं। वे ऑस्ट्रेलियाई पिचों का मिजाज अब तक समझ नहीं पाए हैं।
सचिन ने युवी से कहा है कि पिच पर पहुंचने के बाद शॉट खेलने में जल्दबाजी न करें। उन्होंने सिडनी टेस्ट में 154 रनों की पारी खेलकर एक उदाहरण पेश किया है। वहां उन्होंने अपने ट्रेडमार्क शॉट हुक और पुल से उस समय भी परहेज करा जब वे 90 रनों पर खेल रहे थे।
सचिन ने नोटिस किया कि युवी का फंट लेग कुछ ज्यादा ही क्रास जा रहा है। इससे वे स्ट्रोक खेलने की स्थिति में नहीं आ पाते। उन्होंने युवी को सलाह दी कि वे अपना फ्रंट लेग कवर के स्थान पर मिड ऑफ की ओर रखें।
0 comments:
Post a Comment