
न्यूयार्क.मुंबई में जन्मी और वर्तमान में न्यूयार्क में रहने वाली पेंटर सियोना बैंजामिन 23 नवंबर को न्यूयार्क में आयोजित होने वाली ग्रुप एग्जीबिशन में अपनी कलाकृतियों के साथ शामिल होंगी। न्यूयार्क के प्रतिष्ठित आर्ट इंस्टीच्यूशन ने इस कला प्रदर्शनी के लीये 11 कलाकारों को आमंत्रित किया है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को ज्यादा यादगार बनाने के लिए ही इन दिनों वे अपनी कलाकृतियों को फिनिशिंग टच देने में व्यस्त हैं।
सियोना का कहना है कि वे पेंटिंग की पारंपरिक स्टाइल को ज्यादा पसंद करती हैं। उन्होंने मुंबई के जेजे स्कूल ऑफ आर्ट से ग्रैजुएशन कीया है।
सियोना कहती हैं उनकी हमेशा से ही ख्वाहिश थी कि वे लाइट बॉक्स क्रिएट करें, क्योंकी वे मुंबई में रही हैं और वहां फिल्मों का बड़ा क्रेज है। वे जब भी फिल्म देखने जाती थीं तो लाइट बॉक्स में फिल्मों के पोस्टर देखती थीं। ये पोस्टर उन्हें बहुत प्रभावित करते थे। फिल्मों के प्रति अपने शौक को उन्होंने मिक्स मीडीयाकीया गया है। नामक क्रिएशन में भी उतारा है। इसे उनके कॉलेज में भी प्रदर्शित
उनकी प्रदर्शनी ‘पैंटोमाइम इन परदेस’ डिसप्ले बॉक्स में टीवी स्टिल की तरह दिखाई देंगी। सीयोना बड़े दार्शनिक अंदाज में कहती हैं की उनके काम में उनके जीवन का प्रभाव साफ देखा जा सकता है। वे रोजमर्रा की घटनाओं तथा आस-पास की चीजों से अपनी कला के लिए प्रेरणा लेती हैं।
0 comments:
Post a Comment