और बदल गया न्यू मार्केट का चेहरा

न्यू मार्केट इतना खुला-खुला दिख रहा था की यहां आने वाले आश्चर्यचकित थे। नगर नीगम व पुलिस का अमला यहां व्यवस्था बनाने के लीए तैनात था। निगम कर्मचारियों ने सुबह से ही अंदर खड़े वाहनों को बाहर करवाना शुरू कर दिया था। कुछ वाहनों को जब्त भी किया गया, लेकीन बाद में उन्हें छोड़ दीया गया। कुछ देर के लिए क्वालिटी रेस्टोरेंट व टीटी नगर थाने के सामने लगे ड्राप गेट के पास वाहनों की भीड़ भी लगी। अनेक लोगों को ज्ञात नहीं था की आज से वाहन बाजार के अंदर नहीं जाएंगे। इनमें कुछ व्यापारी भी शामील थे। निगम कर्मचारियों के समझाने पर वे अपने वाहन पार्किग के लिए निर्धारित स्थान पर ले गए। व्यापारियों को निशुल्क पार्किग दी गई।
0 comments:
Post a Comment