View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Saturday, December 15, 2007

सेहत खराब करता है प्यार

लंदनब्रिटेन के वैज्ञानिकों का कहना है की प्रेम में नाकामी के कारण शरीर में होने वाली कई प्रतिक्रियाओं से सेहत पर काफी बुरा असर पड़ता है।

शोधकर्ताओं ने कहा है की रोमांस के दौरान अच्छे और बुरे अनुभवों के कारण हथेलियों पर पसीना आने, धड़कन की रफ्तार बढ़ने और आंखों पर बुरा असर पड़ने जैसे लक्षण देखे गए हैं। इसके अलावा एड्रेनैलिन नामक हार्मोन भी तेजी से अलग होता है जो स्वास्थ्य के लीएचिनताजनक है। काफी

इंपीरिल कॉलेज के प्रोफेसर मार्टिन कोई ने कहा कार्य के दौरान तनाव और अस्वस्थता के पीछे इसी तरह के शारीरिक बदलाव होते हैं। लोग कई बार शिकायत करते हैं की लंबे समय से उनमें फ्लू जैसे लक्षण हैं लेकिन वे सभी इसी तनाव का परिणाम होते हैं। मार्टिन ने यह भी कहा कि भावनाओं के हमारी सेहत पर असर के बारे में जानकारी न होने के कारण भी स्वास्थ्य खराब होता है।

मार्टिन के मुताबीक अगर कोई भावनात्मक समस्याओं से जूझ रहा है तो उसे इसके असर के बारे में भी चौकस रहना चाहिए। माना जाता है कि जब आप अपने इमोशन के बारे में करते हैं तो खुद को कुछ कमजोर महसूस करते हैं लेकिन इसका कारण यही है कि भावनाओं और सेहत के बीच संबंध है। यह तो जाहीर ही है की शादी के तुरंत बाद अपनी पत्नी को खो देने वाले पुरुषों में हृदय संबंधी गंभीर रोग होने की आशंका 50 प्रतिशत ज्यादा रहती है।

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: