View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Friday, December 7, 2007

कुछ खट्टा कुछ मीठा रीश्ता

रिश्तों में भाई-बहनों का रिश्ता थोड़ा खट्टा-मीठा, जटील, दोस्ती और कुछ हद तक प्रतियोगितावादी भी कहाजा सकता हैशुरू से ही भाई-बहन हम उम्र होने के नाते relationसाथ रहते हैं, लेकिन कई बार शारीरिक बदलावों से उनकेव्यवहार में फर्क होता हैतो कई बार उम्र का फासला ज्यादा होने से भीयह रिश्ता अपने मायने बदल लेता हैइस खूबसूरत रीश्ते के कई पहलू हैं..

* डेढ़-दो साल की उम्र तक बच्चे रिश्तों को तो समझते ही नहीं हैं, लेकिनउन्हें सिबलिंग राइवेलरी बखूबी निभानी आती है। 3-5 साल की उम्र तकपहुंचते-पहुंचते मामला थोड़ा बदल जाता है, लड़ाई-झगड़े तो अब भी जारीरहते हैं, लेकिन वे एक-दूसरे के साथ एडजस्ट करते हैं

* 6-8 साल की उम्र में बच्चों में खेल भावना तो बढ़ जाती है, लेकिन साथ हीवह एक-दूसरे से कांपिटीशन की भावना भी रखने लगते हैंऐसे वक्त परआपका सही मार्गदर्शन पूरे परीवार के लिए काफी अहमियत रखता है

* 10-12 साल की उम्र ऐसी होती है जब कुछ बच्चे जिद्दी या अलग-थलग रहने वाला स्वभाव निर्मित करनाशुरू करते हैंयह कई बार भाई-बहन ही नहीं, बल्कि माता-पिता से भी थोड़ी दूरी बनाना पसंद करते हैंइनके बीचहाथापाई की नौबत भी ज्यादा बनती है

* 12-15 साल तक के बच्चे आपस में काफी अच्छी टच्यूनिंग बना चुके होते हैंइस समय घर में बच्चे औरमाता-पिता की दो टीम बन जाती हैंयह अपनी छोटी समस्याओं का समाधान तो खुद ही कर लेते हैं, यानी बहुतसी बातें तो पैरेंट्स तक पहुंच ही नहीं पातीं और सुलझ जाती हैं

* 16 से ऊपर की उम्र के भाई-बहन अपने रिश्ते खुद ही नीभाना बेहतर समझते हैं

* इस खास रिश्ते की खासियत बढ़ाने में माता-पिता का अहम रोल हैवह चाहें तो अपनी काबिलियत से इसेअनमोल बना सकते हैं, बस जरूरत है समझदारी और सही सलाह की

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: