View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Monday, December 3, 2007

मुंबई. धातु, आटोमोबाइल और सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्न की कंपनियों को मिले समर्थन से देश के शेयर बाजारों में गत सप्ताहांत आई जोरदार तेजी का सिलसिला शेयर सेंसेक्स में तेजी जारी आज जारी रहा।

बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 240 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 102 अंक ऊंचा बंद हुआ। सत्र के दौरान बहुत अधिक उठापटक नहीं देखी गई। कारोबारियों का कहना है कि घरेलू निवेशक बाजार में सक्रिय हैं। हालांकि विदेशों में मिलाजुल रुख था, किंतु इसका बाजार पर कोई असर नहीं दिखा। शुक्रवार के 19363.19 अंक की तुलना में 19547.09 अंक पर ऊंचा खुला सेंसेक्सऔर बढ़ता हुआ 19619.44 अंक तक जाने के बाद नीचे में 19446.68 अंक तक गिरा।

इसके बाद मिले समर्थन से समाप्ति पर यह कुल 240.22 अंक अर्थात 1.24 प्रतिशत की छलांग से 19603.41 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 1.77 प्रतिशत अर्थात 102.25 अंक बढ़कर 5865 अंक पर पहुंच गया। बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप में जोरदार गतिविधियों को देखते हुए इनके सूचकांकों में क्रमश: 210.70 तथा 260.18 अंक की बढ़त रही।

आटोमोबाइल 77.08, धातु 550.71, आयल एंड गैस 426.46, रियलटी 129.44 और सूचना प्रौद्योगिकी में 56.43 अंक क बढ़ोतरी हुई। बैंकेक्स में 5.60 अंक की मामूली गिरावट दर्ज की गई। सत्र के दौरान बीएसई में 2854 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ।

लघु और मध्यम कंपनियों को मिले जोरदार समर्थन से इसमें से 2086 कंपनियों के शेयर बढ़े। सात सौ नौ में नुकसान और 59 में स्थिरता थी। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 24 ऊपर छह नीचे आए। रिलायंस एनर्जी का शेयर कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा 80 अरब रुपए जुटाने की मंजूरी के समाचारों से इसका शेयर सेंसेक्स का आज सर्वाकि लाभ पाने वाला शेयर रहा। इसने 1900.15 रुपए पर 9.32 प्रतिशत अर्थात 162.05 रुपए की छलांग लगाई।

सेंसेक्स के फायदे वाले पहले दस शेयरों में सूचना प्रौद्योगिकी वर्ग की तीसरी बड़ी विप्रो लिमिटेड ने 7.19 प्रतिशत की बढ़त पाई। कंपनी का शेयर 33.10 रुपए बढ़कर 493.30 रुपए पर बंद हुआ। इसी वर्ग की अग्रणी टीसीएस के शेयर में 1052.95 रुपए पर 3.85 प्रतिशत अर्थात 39 रुपए बढ़े। रिलायंस कम्युनिकेशंस, ¨हडाल्को, भेल, रिलायंस एनर्जी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज आटो और मारुति सजुकी के शेयर सेंसेक्स के फायदे वाले पहले दस शेयरों में थे।

नुकसान वाले वर्ग में आईसीआईसीआई बैंक 1.64 प्रतिशत अर्थात 19.40 रुपए के नुकसान से 1965.25 रुपए रह गया। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटैल में 924.30 रुपए पर 1.61 प्रतिशत अथवा 15.15 रुपए निकल गए। एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, हिन्दुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड और इन्फोसिस टैकनोलोजीस सेंसेक्स के नुकसान वाले अन्य शेयर थे।

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: