View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Monday, December 3, 2007

मुनाफावसूली से शेयर बाजार टूटे

मुंबई. देश के शेयर बाजारों में मुनाफावसूली का जोर रहने से आज गिरावट का रुख रहा। बैंकिग और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली का दबाव sensexअधिक रहने से बम्बई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 144 अंक और नेशनल स्टाक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 26 अंक नीचे आए।

गत दिवस एक दिन की सर्वाधिक तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजारों का रुख कारोबार के प्रारंभ में सकारात्मक था, किंतु बाद में इसमें गिरावट आ गई। एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट के असर ने भी यहां प्रभावित किया। आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के महासचिव गुरिया के मुताबिक अमरीका के जोखिम वाले आवास ऋण का प्रभाव अभी खत्म नहीं हुआ है। इसका कुल कितना असर पड़ेगा इस बारे में और जानकारी की जरुरत है।

सत्र के प्रारंभ में सेंसेक्स कल के 19929.06 अंक की तुलना में 19947.72 अंक करीब २क् अंक ऊंचा खुला। इतना ही और सरककर सेंसेक्स ऊंचे में 19967.08 अंक जाने के बाद बिकवाली दबाव में आया और 240 अंक से अधिक गिरकर नीचे में 19723.20 अंक तक घटने के बाद समाप्ति पर 144.17 अंक अर्थात 0.72 प्रतिशत के नुकसान से 19784.89 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में कल एक दिन की सर्वाधिक 894 अंक की तेजी आई थी। सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद बीएसई के मिडकैप और स्मालकैप ने तेजी के शतक लगाए। यह क्रमश: 128.46 तथा 188.28 अंक ऊंचे रहे। सब प्राईम की चिंता में बैंकेक्स 172.08 अंक टूट गया। रुपए की मजबूती से सूचना प्रौद्योगिकी में 83.83 अंक निकल गए। आयल एंड गैस, रियलटी और कैपीटल गुड्स में अच्छी बढ़त दिखी। निफ्टी 25.80 अंक अर्थात 0.43 प्रतिशत के नुकसान से 5912.10 अंक रह गया। सेंसेक्स में गिरावट के बावजूद मझोली और लघु क्षेत्र की कंपनियों को मिले समर्थन से बीएसई का रुख सकारात्मक दिखा।

सत्र में 2848 कंपनियों के शेयरों में कामकाज हुआ और इसमें 1804 में बढ़त रही। नौ सौ नब्बे कंपनियों के शेयर नीचे और 54 टिके रहे। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में लाभ, हानि का आंकड़ा सात और 23 का था। घाटे वाले शेयरों में सूचना प्रौद्योगिकी निर्यात करने वाली कंपनियों के शेयरों प्रमुख रहे।

सेंसेक्स के तीस शेयरों में नुकसान वाली श्रेणी के पहले दस में विप्रो का शेयर 3.13 प्रतिशत अर्थात 14.75 रुपए गिरकर 456.75 रुपए रह गया। सर्वाधिक नुकसान रिलायंस एनर्जी में 3.45 प्रतिशत का रहा। इसके शेयर में 1854.15 रुपए पर 66.20 रुपए निकल गए। आईटी वर्ग की दूसरी बडी इन्फोसिस टेकनोलोजीस में 1653.05 रुपए पर 3.12 प्रतिशत अर्थात 53.30 रुपए का घाटा रहा।

बैंकिग वर्ग में एचडीएफसी बैंक 49.90 रुपए अर्थात 2.85 प्रतिशत की गिरावट से 1699.20 रुपए रह गया। एसबीआई का शेयर 2308.10 रुपए पर 1.62 प्रतिशत अर्थात 38.05 रुपए टूट गया। एनटीपीसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, ग्रासिम इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयर सेंसेक्स के घाटे वाले पहले दस शेयरों में शामिल थे।

लाभ वाले शेयरों में भारती एयरटेल 4.71 प्रतिशत अर्थात 40.45 रुपए की बढ़त से 40.45 रुपए पर पहुंच गया। बहुउपयोगी वाहन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा का शेयर 719.40 रुपए पर 3.95 प्रतिशत बढ़ गया। आईटीसी लिमिटेड 189.65 रुपए पर 6.45 रुपए ऊंचा रहा। ओएनजीसी, टाटा स्टील, अम्बुजा सीमेंट और एलएंडटी के सेंसेक्स के फायदे अन्य वाले शेयर थे।

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: