View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Thursday, December 6, 2007

अब अमीताभ का भोजपुरी एलबम

बॉलीवुड के शहंशाह यानी अमिताभ बच्चन अब भोजपुरी भाषा में लोकगीतों का एलबम बनाने की तैयारी कर रहे हैं। इस एलबम में उनके साथ भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी भी अपनी आवाज देंगे। मनोज तिवारी ने बताया कि वर्ष 2008 में अमिताभ और उनकी आवाज में भोजपुरी लोकगीतों का अलबम बाजार में उतारने की तैयारी चल रही है और इस समय वे भोजपुरी लोकगीतों का चयन करने में व्यस्त हैं।

ज्ञातव्य है कि अमिताभ और मनोज तिवारी अभिनीत फिल्म ‘गंगोत्री’ अगले सप्ताह पूरे भारत में हिंदी और भोजपुरी भाषा में प्रदर्शित हो रही है। हालांकि पहले इसे दिवाली पर ही रिलीज करने की योजना थी, लेकिन किसी कारणवश अब इसे एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। फिल्म के सिलसिले में बातचीत में मनोज ने बताया कि उन्होंने ‘गंगोत्री’ के हिंदी और भोजपुरी वर्जन में तीन गाने गाए हैं। उनकी आवाज से प्रभावित होकर अमिताभ ने उन्हें भोजपुरी लोकगीतों का एलबम निकालने का सुझाव दिया। मनोज ने बताया कि अमिताभजी ने पिछले दिनों अपने जन्मदिन के अवसर पर उनके साथ मिलकर अगले साल भोजपुरी लोकगीतों का एलबम निकालने का प्रस्ताव दिया।

इस बाबत अमिताभ ने उनसे उत्तरप्रदेश और बिहार के अच्छे लोकगीतों का चयन करने के लिए कहा है। मनोज इस वक्त लोकगीतों का चयन कर रहे हैं जिसके लिए वह भोजपुरी साहित्य के अलावा भोजपुरी लोकगायकों के साथ मिलकर गीत ढूंढ़ रहे हैं। मनोज ने बताया कि इस एलबम को लेकर अमितजी काफी उत्साहित है और वह जल्द से जल्द इस एलबम के लिए रिकार्डिग करना चाहते हैं। हालांकि हमें जिस तरह के गीत चाहिए वैसे मिल नहीं रहे हैं, लेकिन हमारी कोशिश जारी है।

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: