View technorati.com
Wana Masti Fun, Fun Masti, Masti, Enjoy Masti

अपनी भाषा मे देखे!!

This is Me Your Best Friend Wana Be My Best Friend Just Give Me Your Comments Here And I will Reply Sure

Friday, December 7, 2007

ये फैशनदार लहंगा

यूं तो ट्रेडीशनल लहंगा हमेशा फैशन में रहता है, लेकिन डिजाइनर हर साल इसमें कुछ बदलाव करते हैं। इस साल लहंगे के नए ट्रेंड हैं-एलाइन तथा स्कर्ट पैटर्न के क्रश्ड लहंगे। langhaये लहंगे ब्राइट कलर के मलमल से तैयार किए गए हैं तथा इनके घेर में चौड़े बार्डर वाली जरी लगाई गई है। इन दिनों ऑरेंज और पिंक कांबिनेशन का लहंगा-चोली फैशन में है। नए प्रयोग के तौर पर चोली को कुछ खास तरह से डिजाइन किया गया है। चोली तथा लहंगे को हैवी लुक देने के लिए स्टोन, सितारे, कौड़ियां, क्रिस्टल तथा पैच वर्क किया गया है।

अगर आपके पास अच्छे काम वाला पुराना लहंगा है तो आप उसके ऊपर स्टोन्स और पैचेज लगाकर नया लुक दे सकते हैं तथा गरारे पर पहनी जानी वाली हैवी वर्क की लांग कुर्ती इसके साथ पहन सकती हैं। अगर आप ट्रेडीशनल के साथ-साथ मार्डन लुक भी चाहती हैं तो हैवी वर्क वाली शार्ट कुर्ती को कैप्री के साथ पहन सकती हैं तथा इसके साथ स्टोल लिया जा सकता है। यानी आप मिक्स मैच करके अपने लहंगे को दे सकती हैं एक नया लुक। अगर आप स्कर्ट पैटर्न वाले लहंगे पहनते हैं तो इसके साथ जींस के ऊपर पहने जाने वाले टॉप पहन सकते हैं।

ट्रेंडी ज्वैलरी
jewelleryआपका कोई भी ड्रेसअप बिना एसेसरी के पूरा नहीं हो सकता। इसलिए जरूरी है कि ट्रेडीशनल कपड़ों के साथ ज्वैलरी का चुनाव किया जाए। कलर्ड स्टोन्स, ऑक्सीडाइज्ड गोल्ड-सिल्वर ज्वैलरी इन दिनों चलन में है। इन्हें टैटू के साथ मिक्स कर पहनना काफी ट्रेंडी माना जा रहा है जैसे- गले में सिंपल टैटू बनवाकर उसे क्रिस्टल, स्टोन्स तथा जरदोजी वर्क से सजाया जाता है जो नेकपीस का लुक देता है। इसी तरह के टैटू बाजू, पीठ तथा नाभि पर भी बनाए जा सकते हैं, जो लहंगे के साथ ट्रंेडी लुक देंगे। इसके साथ बड़े-बड़े इयर रिंग्स सूट करेंगे। मांग टीका को इतना नीचे पहनें कि बिंदी लगाने की आवश्यकता न हो। लेकिन अगर आप टैटू नहीं बनवाना चाहतीं तो बाजूबंद तथा हैवी नेकपीस पहन सकती हैं।

0 comments:

अब Hindi का जवाना है

Name:
Email:
Comment: